बलौदा बाजार

वार्डों में सीसी रोड का भूमिपूजन
15-Dec-2025 8:03 PM
वार्डों में सीसी रोड का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 15 दिसंबर। नगर के सर्वांगीण विकास को सशक्त आधार प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के अंतर्गत भाटापारा नगर में विभिन्न वार्डों में सीसी रोड निर्माण कार्यों के शुभारंभ अवसर पर भूमिपूजन कार्यक्रम उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुए।

इसी क्रम में पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा एवं भाटापारा नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के कर कमलों से मुंशी स्माईल वार्ड (वार्ड क्रमांक 23) में सीसी रोड निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन किया गया। उक्त निर्माण कार्य अंतर्गत चंद्रिका सेन से सौरापारा तक तथा सुरदास मंदिर से झरना तक सीसी रोड का निर्माण किया जाएगा, जिसकी कुल लागत क्रमश: 1.98 लाख रुपये एवं 3.08 लाख रुपये निर्धारित है।

साथ ही भाटापारा नगर अंतर्गत सदर वार्ड में जमात खाना गली में 5.66 लाख की प्रस्तावित सीसी रोड निर्माण कार्य के शुभारंभ अवसर पर आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में भी सम्मिलित होकर विधिवत भूमिपूजन किया गया। यह सडक़ निर्माण कार्य वार्डवासियों के आवागमन को सुगम बनाएगा तथा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा नगर के प्रत्येक वार्ड में मूलभूत सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण हमारी प्राथमिकता रही है। सीसी रोड निर्माण से न केवल आवागमन सुगम होगा, बल्कि क्षेत्र के विकास को भी नई गति मिलेगी। वहीं नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने अपने संबोधन में कहा नगरवासियों की आवश्यकताओं को केंद्र में रखते हुए विकास कार्यों को योजनाबद्ध एवं तेज़ी से क्रियान्वित किया जा रहा है। सीसी रोड निर्माण कार्य वार्डवासियों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करेगा तथा दैनिक जीवन को अधिक सुविधाजनक बनाएगा।

इस अवसर पर संबंधित वार्डों के नागरिकों सहित जनप्रतिनिधि एवं नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। स्थानीय नागरिकों ने इस विकास कार्य के लिए नगर पालिका परिषद एवं जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इसे वार्ड के सतत विकास की दिशा में एक सराहनीय एवं दूरदर्शी पहल बताया।

इस अवसर पर पार्षद बब्बू मंधान, श्रेणिक गोलछा, नंदु वैष्णव भुवन सिंह ठाकुर, चन्द्रशेखर चक्रधारी, उमाशंकर वर्मा, जमील खान, दशरथ साहू, सलीम खान, जयप्रकाश उपाध्याय, नदीम खान,लड्डू सोनी, राकेश उपाध्याय, हारून खान, पुरषोत्तम यदु, नारू सेन, नीरा साहू संटी उपाध्याय, राजेश अग्रवाल, राकेश उपाध्याय, सलीम खान, नदीम भाई, लालाराम गुप्ता, नरेश गुप्ता, चेतन गुप्ता, काके थड़वानी, राजेश मंत्री, पंकज केशरवानी,  कीर्तन जायसवाल, आशीष टोडर,अमीत मिश्रा, जुगल गुप्ता, पंकज कामनानी, निखिल उपाध्याय, जयप्रकाश उपाध्याय, राधाकिशन अग्रवाल, जमील खान, सलीम खान, गफ्फार गौड़, नाजिम खान, नज़्जा (हाजी) इरफान मेमन, शाहिद खान, मोहम्मद रफी, हाजी शमसुद्दीन खत्री, साकिर खान, दीपक अग्रवाल, राजू अग्रवाल एवं वार्ड वासी  उपस्थित रहे।

 

 

 

 


अन्य पोस्ट