बलौदा बाजार
41 हितग्राहियों को अब तक 35 लाख का भुगतान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 18 दिसंबर। वर्तमान में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 107 पात्र हितग्राहियों की स्वीकृति राज्य शासन एवं केंद्र शासन द्वारा प्रदान किया गया है, जिसमें से 107 ग्राहियों को निर्माण कार्य बाबत 52 किस्त कुल राशि 35 लाख का भुगतान किया जा चुका है।
नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन ने बताया कि केंद्र व राज्य शासन के महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री आवास निर्माण के लिए जमीन से सम्बंधित भू-अधिकार,पट्टे की प्रति,व आवेदन की प्रति निर्धारित प्रारूप में आवेदन जमा कर आवास योजना का लाभ नगर के लोग अधिक से अधिक संख्या में प्राप्त कर सकते हैं।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशीष तिवारी ने कहा-अर्बन अंतर्गत नगरीय क्षेत्र में दिए गए शासन द्वारा लक्ष्य के अनुरूप प्रधानमंत्री आवास योजना का निर्माण आवश्यक है , जिसमें अधिक से अधिक हितग्राही शासन की योजना का लाभ उठाते हुए पक्के घर का निर्माण कर सके, इसके लिए आवश्यक निर्देश दिए गए। वर्तमान में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 107 पात्र हितग्राहियों की स्वीकृति राज्य शासन एवं केंद्र शासन द्वारा प्रदान किया गया है, जिसमें से 107 ग्राहियों को निर्माण कार्य बाबत 52 किस्त कुल राशि 35 लाख का भुगतान किया जा चुका है, शेष हितग्राहियों को आवास निर्माण की बकाया राशि भुगतान के लिए प्रकरण तैयार कर राज्य शासन को प्रेषित किया जा रहा है, जिससे समय पर आवास योजना की राशि प्रदान किया जा सके। उक्त जानकारी आवास प्रेरक मुकेश लहरे द्वारा दी गई है। 2.0 के निर्माणाधीन आवासों को नियमानुसार निर्माण कीये जाने पर शत प्रतिशत राशि भुगतान की जाएगी, प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत कुछ हितग्राहियों का आधार लिंक संबंधित समस्या आ रही थी, उसका भी निकाय द्वारा साइड परीक्षण कर समाधान किया जा रहा है, व निकाय में हितग्राहियों को अनुदान हेतु पर्याप्त राशि उपलब्ध है व किसी भी हितग्राही को राशि भुगतान में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी व वर्तमान में आवास निर्माण के आवेदन लिए जा रहें है, आवेदक आवेदन कर सकते हैं।


