बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 19 दिसंबर। श्री सीमेंट लिमिटेड ने रायपुर स्थित अपने सीमेंट प्लांट को अनिश्चितकाल के लिए पूरी तरह बंद करने का निर्णय लिया है।
प्रबंधन की ओर से इस आशय का प्रेस नोट जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि श्रमिक यूनिट की हड़ताल के कारण आई बाधाओं के कारण यह निर्णय लिया गया।
हड़ताल से प्लांट का सामान्य संचालन प्रभावित हुआ। प्लांट में श्रमिकों की भारी कमी हो गई हैं और सीमेंट उत्पादन के लिए जरूरी चूना पत्थर भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। इससे प्लांट का संचालन गंभीर जोखिम में आ गया हैं। श्री सीमेंट ने बातचीत और कानूनी सुलह प्रक्रिया के जरिए समस्या सुलझाने के लिए कई बार प्रयास किए। कंपनी लगातार सकारात्मक और जिम्मेदार तरीके से बातचीत करती रही, लेकिन इस प्रक्रिया से कोई नतीजा नहीं निकल पाया। इस समय किसी स्थायी समाधान की संभावना नहीं बची हैं।
कंपनी यह मानती है कि इन घटनाओं का असर सभी हितधारकों पर पड़ता है, जिसमें कर्मचारियों वे कामगार श्रमिक जो हड़ताल में शामिल नहीं हैं -विक्रेता ट्रांसपोर्टर सहायक उद्योग और पूरे क्षेत्र की व्यवस्था शामिल हैं। इस बाधा के कारण कंपनी को भी बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है क्योंकि चूना पत्थर और तैयार माल की धुलाई संभव नहीं हो पा रही हैं।


