बलौदा बाजार

श्री राम कथा 19 से
18-Dec-2025 3:18 PM
श्री राम कथा 19 से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 18 दिसंबर। स्व. सोनचंद वर्मा स्मृति फाउंडेशन के संयोजक पुष्पराज वर्मा एवं अंचल के धर्म प्रेमियों के संयुक्त तत्वावधान में 19 से 25 दिसंबर  तक भक्तिमय श्री राम कथा का भव्य आयोजन दशहरा मैदान बलौदाबाजार में किया गया है, जिसमें कथा वाचक मानस विदुषी देवी चंद्रकला अयोध्या धाम उ प्र होंगे।

कार्यक्रम के आयोजक पुष्पराज वर्मा ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी समाज के लोगों से उपस्थित होने की अपील की है द्य दिनांक 19 दिसंबर को भव्य कलश यात्रा षष्ठी मंदिर से शुरू होकर कार्यक्रम स्थल दशहरा मैदान तक रहेगा द्य इस संबंध में बताया गया है कि स्वर्गीय सोन चंद वर्मा स्मृति फाउंडेशन के द्वारा विगत 15 वर्षों से श्री राम कथा,श्रीमद् भागवत कथा, एवं शिव पुराण कथा का आयोजन अनवरत किया जा रहा है।

     

संगीतमयी श्री राम कथा के आयोजन के संबंध में समिति के सदस्य के के वर्मा ने बताया कि विगत वर्ष भी मानस विदुषी देवी चंद्रकला के मुखारविंद से श्री राम कथा नगर भवन में आयोजित किया गया था जिसमें अंचल के संगीत प्रेमियों एवं धर्म प्रेमियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले कर कार्यक्रम को सफल बनाया था एवं सभी धर्म प्रेमियों ने  मंत्री टंक राम वर्मा से इस कार्यक्रम को पुन: आयोजित करने की मांग की थी जिसको ने सहर्ष स्वीकार करते हुए इस वर्ष 19  से 25 दिसंबर तक श्री राम कथा आयोजन की घोषणा की थी द्य जो अब पूरा होने जा रहा है द्य आयोजन के संबंध मे बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी समाज, समस्त धर्म प्रेमियों एवं सदस्य गण तन मन से तैयारी हेतु भिड़े हुए हैं ताकि किसी भी श्रोताओं को कोई तकलीफ या समस्या न हो।

उक्त जानकारी देते हुए के के वर्मा ने बताया कि कथा का समय दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक दशहरा मैदान बलौदाबाजार में आयोजित होगी।


अन्य पोस्ट