बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 18 दिसंबर। भाटापारा नांदघाट सडक़ निर्माण के दौरान विभागीय अधिकारियों की लापरवाही एवं ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने के चलते सडक़ दोनों किनारो पर दबाकर नालीनुमा हो गई थी। जिससे लोगों को आवागमन में अत्यधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
27 नवंबर को भी वार्षिक संधारण मद का जमकर दुरुपयोग एवं प्रमुख जनप्रतिनिधियों अधिकारियों की उदासीनता को लेकर विस्तृत खबर का प्रकाशन किया गया था। आखिर वर्षों से छत्तीसगढ़ द्वारा जारी इस मुहिम का असर हुआ और लोक निर्माण विभाग संभाग बलौदाबाजार ने नालीनुमा सडक़ की मरम्मत का कार्य प्रारंभ कर दिया। फिलहाल लोक निर्माण विभाग संभाग बलौदाबाजार द्वारा कुकुरदी मोड़ से लेकर ग्राम रवान तक नालीनुमा हो चुकी सडक़ को पोकलेन जेसीबी की मदद से छीलकर उस स्थान पर बीटी का पैच वर्क कर समतल किया जा रहा हैं। जिससे प्रतिदिन रात्रि कालीन ड्यूटी में अम्बुजा सीमेंट संयंत्र जाने वाले कर्मचारियों एवं भाटापारा मार्ग पर आने-जाने वाले बाइक सवार व व्यापारियों को राहत मिलने लगी हैं। आम जनों द्वारा छत्तीसगढ़ के इस मुहिम की सराहना किया जा रहा हैं।


