बलौदा बाजार

पंचायत नशामुक्ति की करें पहल- भंवर सिंह
16-Dec-2025 3:40 PM
पंचायत नशामुक्ति की करें पहल- भंवर सिंह

भाटापारा, 16 दिसंबर। बच्चों में गुटखा खाने और गुड़ाखू करने की लत बढ़ते जा रही है। गलत संगति में आकर बच्चे बीड़ी, सिगरेट, शराब आदि भी पीते हैं। बच्चे तम्बाखू भी खाते हैं। बच्चे देश के भविष्य हैं। यदि बच्चे बिगड़ जाएंगे तो देश का भविष्य अंधकारमय हो जायेगा। इसलिए बच्चों को नशीले पदार्थों से दूर रखना जरूरी है।

बच्चे यदि नशामुक्त और स्वस्थ रहेंगे तो देश नशा मुक्त और स्वस्थ रहेगा। समाज सेवी भंवर सिंह साहू ने केन्द्रीय सरकार और राज्य सरकारों से मांग की है कि ऐसा कड़ा निर्देश जारी करे कि कोई भी दूकानदार नाबालिग बच्चों को किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थों का विक्रय न करें।

आदेशों और निर्देशों का पालन नहीं करने वालों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। श्री साहू ने कहा कि ग्राम पंचायतें भी अपने स्तर पर अपने क्षेत्र के दूकानदारों को निर्देशित कर सकती हैं कि कोई भी दुकानदार किसी भी नाबालिग को नशीले पदार्थ न बेचें।


अन्य पोस्ट