बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार,19 दिसंबर । नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत सिविल लाइन परसा भदेर मार्ग स्थित सर्किट हाउस के पीछे षष्टी मंदिर के सामने चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य के दौरान स्थापित की गई मूर्तियों को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा क्षतिग्रस्त किए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में स्थानीय थाना में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वार्ड क्रमांक 20 स्थित षष्टी मंदिर के सामने नगर पालिका द्वारा सौंदर्यीकरण कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में लगभग 20 दिन पूर्व एफआरपी मैटेरियल से निर्मित छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति को दर्शाने वाली पांच मूर्तियां स्थापित की गई थीं। बताया गया है कि 17 दिसंबर की रात इन मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया गया।
नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन ने इस संबंध में कहा कि नगर पालिका द्वारा नगर के सौंदर्यीकरण के लिए विकास कार्य कराए जा रहे हैं। उनके अनुसार, षष्टी मंदिर के सामने स्थापित मूर्तियों को क्षतिग्रस्त किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने आशंका जताई कि यह घटना जानबूझकर की गई हो सकती है। इस मामले में उन्होंने थाना प्रभारी को पत्र लिखकर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
वहीं, मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशीष तिवारी ने बताया कि चौक और सार्वजनिक स्थलों के सौंदर्यीकरण से नागरिकों को बेहतर वातावरण मिलता है। उन्होंने कहा कि इस घटना से शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। उनके अनुसार, मामले की जानकारी थाने को दे दी गई है और आवश्यक कार्रवाई के लिए पत्र जारी किया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।


