बलौदा बाजार

पत्नी ही हत्या, पति गिरफ्तार
06-Jan-2026 3:37 PM
पत्नी ही हत्या,  पति गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 6 जनवरी।  पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को घटना के 2 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया गया।  ग्राम टेमरी में आरोपी द्वारा टंगिया के लकड़ी के बेठ से हमला कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी।

4 जनवरी को रात्रि ग्राम टेमरी में आरोपी मोतीलाल पारधी द्वारा अपनी पत्नी मृतिका मेहतरीन पारधी को लड़ाई-झगड़ा कर टंगिया के लकड़ी के बेठ से मारपीट कर हत्या कर दिया गया है, जिस पर प्रार्थी राजेश पारधी की रिपोर्ट पर थाना कसडोल में धारा 103(1) बीएनएस का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में  कसडोल पुलिस द्वारा तुरंत ग्राम टेमरी पहुंच घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण किया गया। साथ ही घटना से संबंधित महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किया गया तथा ग्रामवासियों से भी विस्तृत पूछताछ किया गया, जिसके आधार पर अपनी पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति मोतीलाल पारधी को हिरासत में लिया गया, जिससे पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा लड़ाई झगड़ा होने पर आवेश में आकर टंगिया के लकड़ी के बेठ से वार करते हुए अपनी पत्नी की हत्या करना स्वीकार किया गया। प्रकरण में आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।


अन्य पोस्ट