बलौदा बाजार

राज्य शतरंज स्पर्धा के लिए भूमिका वर्मा का चयन
10-Jan-2026 2:54 PM
 राज्य शतरंज स्पर्धा के लिए भूमिका वर्मा का चयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 10 जनवरी। महासमुंद में छ ग़ राज्य उच्च शिक्षा विभाग के तत्वावधान में हुए संभागीय स्तर की शतरंज प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें मिनीमाता कॉलेज बलौदाबाजार की बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा भूमिका वर्मा ने कुल 5 राउंड में से 4 राउंड में जीत दर्ज कर राज्य स्तर पर शतरंज स्पर्धा के लिए चयन हुआ है।

 भूमिका वर्मा बलौदाबाजार क्षेत्र के वकील लोक अभियोजक थानेश्वर वर्मा की पुत्री है। थानेश्वर वर्मा छ ग़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज बलौदाबाजार राज के उपराज मंत्री भी हैं। भूमिका वर्मा ने राज्य स्तर पर शतरंज में चयन होकर अपने घर परिवार के साथ ही साथ कुर्मी समाज को भी गौरवांवित किया है।

भूमिका वर्मा को राज प्रधान सुनीता वर्मा जिला अध्यक्ष टेसू लाल धुरंधर हेमंत टिकरीहा दुर्गेश वर्मा महिला अध्यक्ष ईश्वरी वर्मा सरिता वर्मा नरसिंह वर्मा भुनेश्वर वर्मा रघुनंदन बाघमार अमित वर्मा आलोक बघेल रामानंद बघेल टिकेंद्र बघेल रूपेंद्र वर्मा कौशल्या वर्मा कुशल वर्मा मोतीराम वर्मा एवं सभी कुर्मी समाज बलौदा बाजार राज के द्वारा बधाई शुभकामनाएं दी है और  उज्ज्वल भविष्य की कमाना की है।


अन्य पोस्ट