बलौदा बाजार

वेयरहाउस में बोरियों के नीचे दबने से दो बच्चों की मौत
07-Jan-2026 2:59 PM
वेयरहाउस में बोरियों के नीचे दबने से दो बच्चों की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 7 जनवरी। भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र के ग्राम धौराभाटा स्थित बंशी गोपाल वेयरहाउस में मंगलवार को एक दुर्घटना में दो बच्चों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, दोनों बच्चे अपनी मां के साथ वेयरहाउस आए थे, जहां वे खेल रहे थे। इसी दौरान चने से भरी बोरियां गिरने से वे उनके नीचे दब गए।

पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बच्चों की मां वेयरहाउस में श्रमिक के रूप में कार्यरत थी। काम के दौरान उसके दोनों बच्चे पास ही खेल रहे थे। बताया गया कि खेलते समय बच्चे चने की झिल्लियों और बोरियों के पास पहुंचे, जिससे एक के ऊपर एक रखी बोरियों का संतुलन बिगड़ गया और वे नीचे गिर पड़ीं।

वेयरहाउस में मौजूद अन्य श्रमिकों ने बोरियों को हटाकर बच्चों को बाहर निकाला और तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भाटापारा ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक चिकित्सकीय जांच में मौत का कारण दम घुटना बताया गया है।

सहकर्मियों के अनुसार, बच्चों की उम्र लगभग 5 और 6 वर्ष थी। पुलिस ने बताया कि बच्चों की मां ग्राम बेलगहना, जिला बिलासपुर की निवासी है। परिजनों और वेयरहाउस में काम करने वाले कुछ लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं, जबकि कुछ लोगों ने यह भी कहा कि बच्चों का कार्यस्थल पर होना दुर्घटना का कारण बना।

भाटापारा ग्रामीण थाना पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस के अनुसार, दुर्घटना में लापरवाही के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है, जिसमें यह भी देखा जा रहा है कि वेयरहाउस प्रबंधन द्वारा सुरक्षा नियमों का पालन किया गया था या नहीं। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सामाजिक संगठनों द्वारा पीडि़त परिवार को सहायता दिए जाने की मांग भी की गई है।


अन्य पोस्ट