बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 6 जनवरी। कलेक्टर दीपक सोनी ने मंगलवार को स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग 2025-26 अंतर्गत जिला स्तरीय पुरस्कार हेतु चयनित 8 शालाओं के प्राचार्यों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इसमें विकासखण्ड बलौदाबाजार के बांगर पब्लिक स्कूल भरूवाडीह एवं जवाहर नवोदय विद्यालय लवन, विकासखण्ड भाटापारा के पीएमश्री शासकीय प्राथमिक शाला सुरखी, विकासखण्ड कसडोल के डॉ. कन्हैयालाल शर्मा शासकीय प्राथमिक शाला कसडोल,विकासखण्ड पलारी के पीएमश्री शासकीय प्राथमिक शाला छडिय़ा एवं शासकीय प्राथमिक शाला बिनौरी, विकासखण्ड सिमगा के आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल हिरमी शामिल हैं।
जिला मिशन समन्वयक नरेन्द्र वर्मा ने बताया कि राज्य परियोजना कार्यालय के निर्देशानुसार जिला स्तरीय सत्यापन समिति हेतु जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। समिति द्वारा आवेदनों की जांच कर डीएलसी उन्मुखीकरण और समयरेखा के साथ भौतिक सत्यापन के लिए मूल्यांकनकर्ताओं को स्कूलों को सौंपते हुये मूल्यांकनकर्ताओं के भौतिक सत्यापन और स्कोर अपडेशन के आधार पर अंतिम स्कोर के अनुसार जिला स्तरीय समिति (डीएलसी) के सदस्यों द्वारा 8 स्कूलों का जिला स्तर के पुरस्कार के लिए चयन करते हुए राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु नामांकित किया गया है।
स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग 2025-26 के अनुसार जिले के शासकीय, शासकीय अनुदान प्राप्त व अशासकीय शालायें, आवासीय, नवोदय विद्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, एकलब्य विद्यालय, सीबीएससी से संबद्ध कुल 1718 शालाओं द्वारा रजिस्ट्रेशन किया गया जिसमे से 1576 शालाओं द्वारा 60 बिन्दुओं पर आधारित सर्वेक्षण फार्म भरा गया जिसके आधार पर रेटिंग प्रदाय की गयी।
इसका उद्देश्य शालाओं को 6 प्रमुख विषयों पानी, शौचालय, साबुन से हाथ धोना, संचालन व रखरखाव, व्यवहार परिवर्तन और क्षमता निर्माण तथा मिशन लाइफ गतिविधियों में स्व-मूल्यांकन व सुधार करने लिए सशक्त बनाना है।
उल्लेखनीय है कि शिक्षा मंत्री भारत सरकार द्वारा 29 जुलाई 2025 को स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग 2025-26 का शुभारंभ किया गया है जिसमें हरित घटक पर विशेष बल देते हुए मिशन लाईफ गतिविधियों को सम्मिलित किया गया है।


