बलौदा बाजार

पावर प्लांट में कन्वेयर बेल्ट से गिरने से मजदूरकी मौत
07-Jan-2026 3:01 PM
पावर प्लांट में कन्वेयर बेल्ट से गिरने से मजदूरकी मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 7 जनवरी। बलौदाबाजार-बिलासपुर मार्ग पर जिला मुख्यालय से लगभग 13-14 किलोमीटर दूर करही चौकी अंतर्गत ग्राम ढाबाडीह स्थित अनिमेष पावर प्लांट में सोमवार दोपहर एक दुर्घटना में श्रमिक की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम कोलियारी निवासी तोष कुमार ध्रुव (पिता स्व. गंगाराम ध्रुव) संयंत्र में कन्वेयर बेल्ट पर कार्य कर रहा था। कार्य के दौरान वह ऊंचाई से नीचे गिर गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। घायल अवस्था में उसे उपचार के लिए मेकाहारा, रायपुर रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शी श्रमिकों ने आरोप लगाया है कि संयंत्र में सुरक्षा मानकों का पर्याप्त पालन नहीं किया जाता। उनका कहना है कि श्रमिकों को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराए जाते और कार्यस्थल को सुरक्षित रखने के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं। श्रमिकों एवं स्थानीय मजदूर संगठनों ने यह भी कहा कि यदि सुरक्षा उपायों का पालन किया जाता, तो इस दुर्घटना को रोका जा सकता था।

दुर्घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन और स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और संयंत्र प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए। ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी संयंत्र में दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें श्रमिक घायल हुए हैं और कुछ मामलों में मौत भी हुई है। ग्रामीणों का आरोप है कि इन घटनाओं की समुचित जांच नहीं की गई।

करही चौकी प्रभारी राजकुमार डहरिया ने बताया कि अनिमेष पावर प्लांट में हुई दुर्घटना में एक श्रमिक की मृत्यु हुई है। उन्होंने बताया कि संयंत्र प्रबंधन और मृतक के परिजनों के बीच चर्चा के बाद 21 लाख रुपये की सहायता राशि और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने पर सहमति बनी है। चूंकि मृत्यु रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में हुई है, इसलिए वहां से आवश्यक दस्तावेज प्राप्त होने के बाद करही चौकी में प्रकरण दर्ज किया जाएगा।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से दुर्घटना की जांच कराने और औद्योगिक इकाइयों में श्रमिक सुरक्षा मानकों की निगरानी की मांग की है। ग्रामीणों ने मृतक के परिवार को नियमानुसार सहायता दिए जाने की भी मांग की है।


अन्य पोस्ट