बलौदा बाजार

बलौदाबाजार पुलिस की वर्ष 2026 की पहली अपराध समीक्षा बैठक, लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश
07-Jan-2026 3:23 PM
बलौदाबाजार पुलिस की वर्ष 2026 की पहली अपराध समीक्षा बैठक, लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 7 जनवरी। जिला बलौदाबाजार में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता की अध्यक्षता में वर्ष 2026 की पहली अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में वर्ष 2025 के लंबित अपराधों, चालानों, मर्ग प्रकरणों तथा धारा 173(8) भादवि से संबंधित मामलों की समीक्षा की गई।

पुलिस अधीक्षक ने समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया कि वर्ष 2025 के शेष लंबित मामलों का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जाए। हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण जैसे गंभीर अपराधों की विवेचना पूर्ण कर माह के अंत तक चालान प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। साथ ही प्रत्येक प्रकरण में गुणवत्तापूर्ण जांच एवं विवेचना सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।

बैठक में समाधान सेल के माध्यम से प्राप्त सूचनाओं एवं शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए। इसके अलावा जिले में हुई सडक़ दुर्घटनाओं की समीक्षा करते हुए यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए आवश्यक उपाय करने को कहा गया। आम नागरिकों एवं विद्यार्थियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, ग्रामों और स्कूलों में नियमित जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।

 

वर्ष 2025 में अपराध निराकरण में बेहतर कार्य करने पर थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक अजय झा, थाना प्रभारी कसडोल निरीक्षक शशांक सिंह एवं थाना प्रभारी हथबंद निरीक्षक प्रमोद सिंह की सराहना की गई। इसके अलावा अपराध निराकरण, यातायात कार्रवाई एवं अन्य कार्यों में प्रदर्शन के आधार पर कुल 37 अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार, एसडीओपी भाटापारा तारेश साहू, एसडीओपी बलौदाबाजार अपूर्वा क्षत्रिय, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय राजेश श्रीवास्तव, उप पुलिस अधीक्षक कैम्प कसडोल कौशल किशोर वासनिक, उप पुलिस अधीक्षक यातायात अमृत कुजूर सहित समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी तथा पुलिस कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट