बलौदा बाजार
भाटापारा, 5 जनवरी। रामायण चौक करही बाजार में रविवार को हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें एकजुटता का संदेश दिया।
उक्त कार्यक्रम की तैयारी एक सप्ताह पूर्व कार्यक्रम से जुड़े लोगों के द्वारा की जा रही थी, जिसमें प्रत्येक घरों में जाकर कार्यक्रम में शामिल होने और भारत माता के चित्र दिखाकर आमंत्रित किया। एक दिन पूर्व गांव में मुनादी करा कर कलश यात्रा व कार्यक्रम में शामिल होने की जानकारी ग्रामवासियों को दी गई थी।
रविवार की दोपहर 12 बजे महामाया मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई, जो बाजार चौक होते हुए फोकटपरा टिकट्डा चौक से कार्यक्रम स्थल में कलश यात्रा का समापन किया गया।
खपरी के लोक कला मंच तुलसी के अचरा पीलूराम वर्मा के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य गीत के साथ सांस्कृतिक गीतों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य प्रवक्ता महात्मा श्री रामरूप दास जी महा त्यागी मदकू दीप वाले ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया।
रामरूप दास ने अखंड भारत की अवधारणा पर भी बात की और कहा कि इस देश में रहने वाला प्रत्येक व्यक्ति हिंदू है। उन्होंने माता की भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि बच्चों के निर्माण और विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने गुरु की महिमा पर भी प्रकाश डाला।
सम्मेलन में करही बाजार के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम का समापन भारत माता की आरती से किया गया।
उक्त अवसर पर जनपद सदस्य प्रतिनिधि राजेश पटेल सरपंच प्रतिनिधि अरुण निषाद उपसरपंच अशोक पटेल रामकुमार यादव, मानिकपुरी मुकेश केसरवानी लालाकेशरवानी बसंत देवांगन मोतीराम देवांगन अमरनाथ पटेल आर डी पटेल कृष्ण दास मानिकपुरी मूल शंकर तेजराम यादव, रामकुमार पटेल ईश्वर यादव उदय दीपांशु अनिल देवांगन आदि उपस्थित रहे।


