बलौदा बाजार
बलौदाबाजार, 10 जनवरी। क्रिकेट प्रेमी क्रिकेट खिलाडिय़ों के लिए बलौदाबाजार विधानसभा की प्रथम चरण स्तरीय मंडल स्तर पर क्रिकेट प्रतियोगिता का भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर पूजा-अर्चना कर श्रीफल तोडक़र शुभारंभ पौसरी (रवान) के खेल मैदान में मंडल स्तर के प्रमुख जनप्रतिनिधियों एवं समस्त कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में हुआ। प्रथम मैच चाम्पा और भरसेला के बीच खेला गया, जिसमें भरसेला की टीम विजयी रही।
क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने भाग लिया है और चार वर्ग में बांटकर टूर्नामेंट को कराया जा रहा है। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा जायसवाल सोनचंद स्मृति फाउंडेशन के संयोजक पुष्पराज वर्मा वरिष्ठ भाजपा नेता रेवाराम साहू भाजपा मंडल अध्यक्ष रवि शंकर वर्मा जनपद उपाध्यक्ष सुमन वर्मा जिला भाजपा कार्यालय प्रभारी पुरुषोत्तम साहू नगर पालिका उपाध्यक्ष जितेंद्र महाले मंडल उपाध्यक्ष परेश वैष्णव समिति अध्यक्षगण सेवक राम साहू आसाराम वर्मा जेठूराम यादव संतोष पटेल नेतराम साहू योगेश वर्मा जनपद सदस्य संगीता ध्रुव जनपद सदस्य राजेश नेताम जनपद सदस्य प्रतिनिधि घनश्याम वर्मा खेलन वर्मा मुरली हनुमंत हनुमंता भाजपा आईटी से संयोजक शिव साहू गणेश त्रिवेदीनरेश वर्मा रवि साहू सरपंच प्रतिनिधि कमलेश नेताम पूर्व उप सरपंच विजय वर्मा रवान सरपंच प्रतिनिधि अक्षय भारती सचिव प्रहलाद श्रीवास खुमान वर्मा मंगल वर्मा सालिक मालिक राम वर्मा गोपाल हनुमंत पंच डिगेश्वर ध्रुव पुरंजय कल्याण रजक राकेश चंद्रशेखर उपस्थित रहे।
उक्त क्रिकेट प्रतियोगिता में समस्त युवा साथियों और ग्रामवासियों का सहयोग मिल रहा है।


