बलौदा बाजार

सडक़ सुरक्षा माह: जनवरी भर चलेंगे जागरूकता कार्यक्रम
08-Jan-2026 3:50 PM
सडक़ सुरक्षा माह: जनवरी भर चलेंगे जागरूकता कार्यक्रम

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 8 जनवरी। जिला बलौदाबाजार में सडक़ सुरक्षा माह 2026 का शुभारंभ मंगलवार, 6 जनवरी को जिला ऑडिटोरियम में किया गया। सडक़ सुरक्षा माह का आयोजन 1 जनवरी से 31 जनवरी तक किया जाएगा, जिसके तहत जिलेभर में यातायात जागरूकता से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

उद्घाटन कार्यक्रम में जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा जायसवाल, नगर पालिका परिषद बलौदाबाजार के अध्यक्ष अशोक जैन तथा पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने आम नागरिकों से यातायात नियमों के पालन की अपील की।

पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि सुरक्षित और सुगम यातायात व्यवस्था के लिए आम लोगों का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन करने से न केवल स्वयं की सुरक्षा होती है, बल्कि सडक़ पर चलने वाले अन्य लोगों की सुरक्षा भी सुनिश्चित होती है।

शपथ और सम्मान

उद्घाटन अवसर पर उपस्थित नागरिकों और स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही सडक़ दुर्घटनाओं के दौरान घायलों की सहायता करने वाले और शांति व्यवस्था में सहयोग देने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

 

महीने भर चलेंगे जागरूकता कार्यक्रम

जिला यातायात पुलिस के अनुसार, सडक़ सुरक्षा माह के दौरान जिले के भीड़-भाड़ वाले चौक-चौराहों पर पंपलेट वितरण, लाउडस्पीकर के माध्यम से समझाइश, यातायात जागरूकता रैली और चौपाल जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। स्कूलों में निबंध, स्लोगन लेखन और चित्रकला प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी जाएगी।

इसके अलावा बस, ऑटो और भारी वाहन चालकों के लिए नेत्र जांच एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाए जाएंगे। आम नागरिकों की सुविधा के लिए परिवहन विभाग के सहयोग से ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए शिविर आयोजित करने की भी जानकारी दी गई है।

समापन पर होगा पुरस्कार वितरण

यातायात पुलिस ने बताया कि सडक़ सुरक्षा माह के समापन पर यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों और विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।

जिला यातायात पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि सुरक्षित परिवहन के लिए यातायात नियमों का नियमित रूप से पालन करें, जिससे सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।


अन्य पोस्ट