बलौदा बाजार

अवैध शराब के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा, कलेक्टर से की शिकायत, आंदोलन की चेतावनी
07-Jan-2026 3:27 PM
अवैध शराब के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा, कलेक्टर से की शिकायत, आंदोलन की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 7 जनवरी। बलौदाबाजार जिले के सुहेला तहसील अंतर्गत ग्राम सिनोधा की महिलाओं ने गांव में अवैध शराब बिक्री को लेकर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। महिलाओं ने प्रशासन से अवैध शराब पर रोक लगाने की मांग की है और कहा है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो वे आंदोलन करेंगी।

महिलाओं का कहना है कि ग्राम सिनोधा में लंबे समय से अवैध शराब की बिक्री जारी है। उनके अनुसार, दिन-रात शराब बिकने से गांव का माहौल प्रभावित हो रहा है। महिलाओं ने आरोप लगाया कि शराब सेवन के बाद गाली-गलौच, आपसी विवाद और घरेलू झगड़ों की घटनाएं बढ़ी हैं। इसी के चलते महिलाओं ने पंचायत और महिला समूहों के माध्यम से एक समूह बनाकर प्रशासन से शिकायत करने का निर्णय लिया।

 

कलेक्ट्रेट पहुंचीं महिलाओं ने यह भी आरोप लगाया कि अवैध शराब बेचने वाले उन्हें धमकियां दे रहे हैं। ग्राम पंचायत सदस्य आशा आगरे ने कहा, गांव में महिलाओं और बच्चों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। घरेलू विवाद बढ़ रहे हैं। यदि प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की, तो हम आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगी।

महिलाओं और ग्रामीणों ने अपने ज्ञापन में हथबंद थाना पुलिस की भूमिका को लेकर भी शिकायत दर्ज कराई है। ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना देने के बाद भी अवैध शराब बेचने वालों पर प्रभावी कार्रवाई नहीं होती। ग्रामीण सुरेन्द्र कुमार चतुर्वेदी ने कहा, अवैध शराब का असर परिवारों और बच्चों पर पड़ रहा है। कमाई शराब में खर्च हो रही है और गांव में विवाद बढ़ रहे हैं।

ग्रामीणों ने चार लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत करते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। महिलाओं ने प्रशासन को चेताया है कि यदि अवैध शराब पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो वे आगे आंदोलन करेंगी। प्रशासन की ओर से इस संबंध में कार्रवाई को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।


अन्य पोस्ट