गरियाबंद

सडक़ की धूल से त्रस्त कारोबारियों का चक्काजाम, तहसीलदार के आश्वासन पर माने
30-Jan-2026 4:30 PM
सडक़ की धूल से त्रस्त कारोबारियों का चक्काजाम, तहसीलदार के आश्वासन पर माने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 30 जनवरी। लोक निर्माण विभाग की लापरवाही से नाराज राजिम के व्यापारियों ने राजिम-फिंगेश्वर मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। अधूरे सडक़ निर्माण एवं मरम्मत कार्य के चलते उड़ती धूल से व्यापारियों, स्थानीय नागरिकों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारियों का कहना है कि सडक़ से लगातार उड़ रही धूल दुकानों के भीतर तक भर रही है, जिससे न केवल व्यापार प्रभावित हो रहा है बल्कि लोगों को सांस लेने में दिक्कत, आंखों में जलन और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी हो रही हैं। इस गंभीर समस्या को लेकर प्रशासन को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन अब तक केवल आश्वासन ही मिले, धरातल पर कोई ठोस समाधान नहीं हो सका।

 

 चक्काजाम के चलते राजिम-फिंगेश्वर मार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया, जिससे यात्रियों और राहगीरों को काफी देर तक परेशान होना पड़ा। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

मामले की सूचना मिलते ही राजिम तहसीलदार मयंक अग्रवाल और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचे। तहसीलदार ने व्यापारियों से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनीं। तहसीलदार ने तत्काल पानी टैंकर एवं फायर ब्रिगेड के माध्यम से सडक़ पर पानी का छिडक़ाव कर धूल नियंत्रण करने के निर्देश दिए। साथ ही लोक निर्माण विभाग से समन्वय कर समस्या के स्थायी समाधान हेतु शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिलाया। तहसीलदार के आश्वासन के बाद व्यापारियों ने चक्काजाम समाप्त किया, जिसके बाद मार्ग पर यातायात पुन: सुचारू हो सका।


अन्य पोस्ट