गरियाबंद

गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मना
28-Jan-2026 9:04 PM
गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 28 जनवरी।
नवापारा नगर में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व पूरे हर्षोल्लास, गरिमा और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। नगर के शासकीय, अशासकीय संस्थानों, शिक्षण संस्थाओं, निजी प्रतिष्ठानों तथा चौक-चौराहों पर ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई। दिनभर नगर राष्ट्रभक्ति के रंग में रंगा रहा।
नगर के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेता पारसमल गोलछा ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान के साथ समारोह की शुरुआत हुई, जिससे पूरा परिसर देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो गया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष ओमकुमारी साहू, उपाध्यक्ष भूपेंद्र सोनी, भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, भाजपा नेत्री योगिता सिन्हा, सभी पार्षदगण, अधिकारी-कर्मचारी, वरिष्ठ नागरिक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक एवं देशभक्ति कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया।
शासकीय हरिहर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विधायक इंद्रकुमार साहू ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत का संविधान देश को एकता के सूत्र में बांधता है और प्रत्येक नागरिक को समान अधिकार देता है। युवाओं से उन्होंने संविधान के मूल्यों को अपनाने का आह्वान किया।
नगर पालिका कार्यालय में आयोजित गरिमामय समारोह में नपा अध्यक्ष ओमकुमारी साहू ने राष्ट्रध्वज फहराया। उन्होंने बताया कि बीते दस माह में नगर में 10 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों को स्वीकृति मिली है, वहीं 292 प्रधानमंत्री आवास के निर्माण कार्य प्रगति पर हैं। उन्होंने विधायक के मार्गदर्शन में नगर के निरंतर विकास की बात कही।
इसके अलावा तहसील कार्यालय में तहसीलदार, थाना परिसर में टीआई दीपेश जायसवाल, पं. दीनदयाल उपाध्याय चौक बस स्टैंड, लाल चौक सहित तिरंगा चौक, सोमवारी बाजार चौक, त्रिवेणी संगम थोक सब्जी मंडी व विभिन्न मोहल्लों में सामाजिक कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों ने ध्वजारोहण किया।
हर स्थल पर राष्ट्रगान के साथ तिरंगे को नमन किया गया।


अन्य पोस्ट