गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 30 जनवरी। ग्राम पंचायत पोड़ में स्वाधीनता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जहां जनपद सभापति ब्रह्मानंद साहू ने भाटापारा बजरंग चौक, नवीन प्राथमिक शाला एवं अमृत सरोवर में झंडा रोहण किया।
ग्राम पंचायत व आंगनबाड़ी केंद्र में सरपंच भूपेश ध्रुव, ग्रामीण सेवा सहकारी संस्था में प्राधिकृत अधिकारी शिव गोविंद वर्मा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य घनश्याम प्रसाद चेलक, परफेक्ट विद्यापीठ में विजय कुमार वर्मा ने ध्वजारोहण किया। साथ ही सभापति के द्वारा परफेक्ट विद्यापीठ में बच्चों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। शासकीय विद्यालय के छात्र-छात्राएं ध्वजारोहन में भाग लेने गांव के विभिन्न गली मोहल्ले में जुलूस के रूप में निकले और पहली बार गांव के अमृत सरोवर पहुंचकर ध्वजारोहण में शामिल हुए और अपने खुशी का इजहार किया।
गांव का अमृत सरोवर तीन तालाबों के मध्य विकसित किया गया है जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है। जुलूस में सबसे आगे बैंड बाजा बजाते हुए छात्र चल रहे थे उसके बाद जुलूस के ठीक सामने छात्राये भारत माता एवं छत्तीसगढ़ महतारी बनकर चल रही थी उसके पीछे प्राइमरी, मिडिल एवं हायर सेकेंडरी के बच्चे कतारबद्ध होकर चल रहे थे। सभी बच्चे हाथों में झंडा लेकर देशभक्ति के नारा लगाते हुए शांति से रैली में जुलूस के रूप में चल रहे थे उक्त कार्यक्रम में अतिथि गण 77वीं गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित किया वहीं ब्रह्मानंद साहू ने सभी को स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं दी साथ ही संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का स्मरण करते हुए सभी को अधिकार के साथ-साथ अपने कर्तव्यों के निर्वहन की बात कही उक्त कार्यक्रम में अमृत सरोवर में इंजीनियर लूकेश बारले, सचिव महेंद्र टंडन, रोजगार सहायक राकेश जांगड़े साथ ही भाटापारा बजरंग चौक में अग्निवीर तिलक साहू के माता-पिता बिंदा रामकरण साहू सहित मोहल्लेवासी, ग्राम पंचायत में पूर्व सरपंच ओमप्रकाश साहू,कन्हैया लाल जांगड़े,भूपेंद्र वर्मा,द्वारिका साहू, चानुक राम साहू,मोहन साहू,कली राम वर्मा,खेमचंद गिलहरे,युवराज बारले,गेमन साहू,कोमल वर्मा,ललित मन्नाडे, उदे साहू,अवध साहू, रमेश बघेल,व्यवस्थापक नीलांबर साहू, भुवन साहू, मोती तारक, वार्ड पंच श्रीमती गीतांजलि रुद्र नारायण साहू पोखराज साहू, खेमू साहू, बिन बाई कोसले, गायत्री विश्वकर्मा, ममता वर्मा, खूब लाल पाल, महेंद्र गिलहरे, लता साहू, सुखमति पाल, कुमारी साहू, गुलाब बाई, पवन बाई गिलहरे, रवि मन्नाडे, गायत्री साहू, कृष्णा निर्मलकर, किरण साहू, नवीन वर्मा, मेघनाथ चंद्राकर,प्रदीप वर्मा उपस्थित हुए वहीं शाला परिवार की ओर से सुरेश कुमार तारक, रामेश्वरी ध्रुव, सावित्री यादव, कुमकुम झा, कृपा राम माहेश्वरी, संजय साहू शासकीय मिडिल स्कूल से सरिता मैडम, चंद्रहास साहू, मोगरा साहू प्राथमिक शाला से रामनारायण साहू, रामनारायण जांगडे, जितेंद्र निषाद नवीन स्कूल से गिरधारी साहू, राजकुमार छूरा, पारसमणी तारक, राजकुमार ध्रुव एवं सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,मितानिन सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।


