गरियाबंद

तीन दिवसीय कबीर सत्संग समागम शुरू
30-Jan-2026 7:14 PM
तीन दिवसीय कबीर सत्संग समागम शुरू

नवापारा राजिम, 30 जनवरी। कबीर आश्रम नवापारा से मिली जानकारी के अनुसार से रायपुर रोड स्थित कबीर आश्रम में तीन दिवसीय भव्य कबीर संत समागम होने जा रहा है,जो कि 30 जनवरी से प्रारंभ होकर 1 फरवरी को समापन होगा।

कार्यक्रम में परम पूज्य वैराग्यवान ज्ञान मार्तंड भ्रमणशील संत श्री धर्मेंद्र साहब प्रयागराज इलाहाबाद अपनी मंडली सहित पधार रहे हैं जिसमें क्षेत्रीय संत महंतों साध्वियों बहनों तथा भजन गायकों का भी आगमन होगा सत्संग 11 बजे से प्रारंभ हो जाएगा यहां पर प्रतिदिन बीजक पाठ एवं प्रवचन भी होगा। यह कार्यक्रम 44 वां वार्षिक अधिवेशन है। यहां पर निशुल्क का आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है इस कार्यक्रम के आयोजक कबीर संस्थान एवं कबीर प्रचार समिति अध्यक्ष विचार दास निवेदक समेन्ददास मंत्री, सुरेंद्र दास कबीर आश्रम परिवार सूरज ट्रेलर ने आह्वान किया है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति दर्ज कराकर सत्संग का लाभ लेवे।


अन्य पोस्ट