गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 29 जनवरी। समीपस्थ ग्राम चम्पारण में विगत दिनों सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इन्द्र कुमार साहू, विधायक अभनपुर, अध्यक्षता डॉ. शोभा गावरी प्राचार्य, मुकेश ढीढी अध्यक्ष सरपंच संघ, अनिल साहनी सरपंच, दुष्यंत कुमार साहू उप-सरपंच, उप-प्राचार्य डॉ. मनोज मिश्रा, पुरूषोंतम साहू, प्राचार्य हायर सेकंडरी स्कूल के विशेष आतिथ्य व अनेक जनप्रतिनिधियों की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ। इन्द्र कुमार साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के सेवक समाज सेवा की एक मिशाल हैं। जो अनेक शिविर के माध्यम से लोगों को जागरूक करते रहते हैं। आत्म निर्भरता, जोखिम लेने की क्षमता, मेहनत के दम पर युवा असंभव को संभव बना सकता है, इनके मजबूत कंधों पर ही अनेक उम्मीदे टिकी हैं। हमें इन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए। उप-संरपच दुष्यंत साहू ने बताया कि ग्राम के लिए यह सौभाग्य की बात है कि अनेक विभागों से जुडक़र हमारे युवा ग्राम वासियों को रोजगारोन्मुखी कार्यों के लिए प्रेरित कर रहें है।नशामुक्त समाज के लिए युवाओं ने जागरुकता अभियान जन-जन तक पहुंचाने का अथक प्रयास किया। कार्यक्रम संयोजक, महा. प्राचार्य एवं कार्यक्रम अधिकारी को शिविर के सफल आयोजन हेतु ग्रामीणों ने सम्मानित किया। सर्वश्रेष्ठ शिविरार्थी दिपेश सेन, चित्ररेखा साहू, श्रेष्ठ कलाकार प्रेम साहू, चांदनी यादव एवं श्रेष्ठ परियोजना के लिये तुषार यादव, माधुरी देवांगन तथा सांत्वना पुरस्कार 7 स्वयंसेवकों व नवीन प्रोत्साहन 10 छात्र-छात्राओं को दिया गया।
महात्मा गांधी और सरोजिनी नायडू समूह को श्रेष्ठ समूह नामित किया गया। शिविरार्थियों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया, वरिष्ठ स्वयंसेवक ठाकुर राम साहू द्वारा शिविर समीक्षा प्रतिवेदन का पठन किया गया एवं ग्राम संपर्क में पाये गए समस्याओ को ग्राम प्रतिनिधि से अवगत कराया। इस समारोह को प्राचार्य डॉ शोभा गावरी ने स्वागत भाषण से संबोधित किया।
अंतिम दिन संध्या बेला में वरिष्ठ एवं कनिष्ठ स्वयंसेवक प्रमुख रूप से पोखन ठाकुर ,रेखचंद साहू, रोहित साहू , चितरंजन साहू , मूलचंद साहू शेष नारायण ,गोपीचंद विकास द्वारा करूणामयी प्रहसन की प्रस्तुति दी गई। इस समापन समारोह में हजारों ग्रामीणों की गरिमामयी उपस्थिति रही कार्यक्रम संयोजक डॉ.आर के रजक व डॉ. श्यामा साडिल ने उन सभी लोग जिन्होंने शिविर में प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदान किया उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया ।


