गरियाबंद

राजिम कुंभ मेला की तैयारियां जोरों पर
29-Jan-2026 4:17 PM
राजिम कुंभ मेला की तैयारियां जोरों पर

राजिम भक्तिन माता भोग भंडारा का होगा भव्य आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 राजिम, 29 जनवरी। राजिम कुंभ मेला 2026 का आयोजन माघ पूर्णिमा 1 फरवरी से महाशिवरात्रि 15 फरवरी तक किया जा रहा है। 15 दिनों तक आयोजित होने वाले छत्तीसगढ़ राज्य के इस सबसे बड़े पारंपरिक, धार्मिक एवं आध्यात्मिक आयोजन को लेकर तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही हैं। नए मेला मैदान में कुंभ की व्यवस्थाएं अंतिम चरण में हैं तथा मुख्य मंच का भव्य निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसी मुख्य मंच पर देशभर के ख्याति-प्राप्त कलाकारों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

राजिम स्थित पवित्र त्रिवेणी संगम में आयोजित इस महाकुंभ में साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति द्वारा सर्व समाज के सहयोग से लगातार पांचवें वर्ष निशुल्क भोग भंडारा का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन राजिम क्षेत्र के विधायक रोहित साहू एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के पूर्व उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू के मार्गदर्शन में आयोजित हो रहा है। भोगभंडारा के लिए सर्वसुविधायुक्त विशाल डोम तैयार किया जा रहा है। आज भोग भंडारा स्थल का निरीक्षण जिला कलेक्टर गरियाबंद भगवान दास उईके पुलिस अधीक्षक वेदव्रत सिरमौर द्वारा किया गया।

इस दौरान उन्होंने राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू से भोग भंडारा स्थल की तैयारी संबंधी व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा समय से पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण कराने का आश्वासन दिया। जिला के कलेक्टर भगवान दास उईके पुलिस अधीक्षक वेदव्रत सिरमौर जिला प्रशासन के आला अफसरों के साथ नदी स्थल में पैदल घूम-घूम कर तैयारियों का जायजा ले रहे थे।

निरीक्षण के अवसर पर विशेष रूप से जिला पंचायत गरियाबंद के सीईओ प्रखर चंद्राकर, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता रामेश्वर प्रसाद सिंह,अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) विशाल महाराणा, एडिशनल एसपी नेहा सिंहा,नगर निरीक्षक अमृतलाल साहू, नायब तहसीलदार तारेंद्र साहू, पीडब्लूडी एसडीओ मनीष साहू, नगर पंचायत सीएमओ मनीष गायकवाड, सब इंजी.नितेश कुमार भंवर,दीपक वर्मा, पूर्व पार्षद नंदकिशोर शर्मा, रामकुमार साहू,राजू साहू,तरुण साहू,विष्णु साहू, संतोष शर्मा सहित अनेक अधिकारी कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

राजिम भक्तिन माता भोग भंडारा कुंभ मेले का एकमात्र ऐसा स्थल है, जहां देश-प्रदेश से आए श्रद्धालु भक्तों को प्रेमपूर्वक भरपेट एवं स्वादिष्ट भोजन कराया जाता है। इस सेवा कार्य की श्रद्धालु खुले दिल से प्रशंसा करते हुए जिला प्रशासन एवं सर्व समाज एवं साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं। इस पुनीत आयोजन में सर्व समाज का सहयोग निरंतर प्राप्त हो रहा है। विधायक रोहित साहू की अनुशंसा पर जिला प्रशासन द्वारा भंडारा के लिए सर्वसुविधायुक्त विशाल डोम उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे यह सेवा कार्य और भी व्यवस्थित एवं भव्य रूप ले सके। राजिम कुंभ मेला 2026 न केवल आस्था का संगम बनेगा, बल्कि सेवा, समर्पण और सामाजिक एकता का भी अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करेगा।


अन्य पोस्ट