गरियाबंद

वाहन की ठोकर से युवक की मौत
28-Jan-2026 3:18 PM
वाहन की ठोकर से युवक की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 28 जनवरी। अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक राजिम क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है। हादसा राखी थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार नवा रायपुर-राजिम मार्ग में यह हादसा हुआ है। मृतक की पहचान गेंदराम सोनवानी के रूप में हुई है, जो फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम पाली निवासी था। वह बाइक से कहीं जा रहा था, तभी पुराने राजिम मार्ग पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार सडक़ पर गिर पड़ा और गंभीर चोटें आने के कारण उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

 

घटना के बाद राहगीरों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर राखी थाना पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने युवक को अभनपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई पूरी और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ  मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से अज्ञात वाहन की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है।

 अज्ञात वाहन व उसके चालक की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट