गरियाबंद

राष्ट्र सेविका समिति के तत्वाधान में हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम
29-Jan-2026 3:34 PM
राष्ट्र सेविका समिति के तत्वाधान में हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 29 जनवरी। नगर के ऋषि दास वैष्णव सामुदायिक भवन में राष्ट्र सेविका समिति एवं शौर्य समृद्धि शाखा के तत्वाधान में योगिता सिन्हा एवं सोनल महाडिक के नेतृत्व में हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में ब्रम्हकुमारी से पुष्पा दीदी, राजिम गायत्री की सहायक ट्रस्टी एवं वरिष्ठ समाजसेवी चंद्रलेखा गुप्ता एवं नवापारा नगर की वरिष्ठ चिकित्सक, प्रखर वक्ता एवं समाजसेविका डॉ.उमा गुप्ता उपस्थित रही। कार्यक्रम की शुरुवात मां सरस्वती एवं भारत माता की पूजा पाठ, वंदना कर की गई। प्रभा बांसवार एवं प्रीति पाण्डेय द्वारा एकल गीत के माध्यम से मां भारती की वंदना की गई। कार्यक्रम में कई रोचक खेल एवं  प्रस्तुति के माध्यम से मकरसंक्रांति एवं हल्दी कुमकुम के महत्व को बताया गया। उपस्थित सभी मातृ शक्तियों ने एक दूसरे के कुमकुम लगाकर मां लक्ष्मी एवं सरस्वती से अखंड सौभाग्य का वर मांगा।

एवं एक दूसरे को हल्दी कुमकुम पर्व की बधाई दी।आयोजक योगिता सिन्हा एवं सोनल महाडिक द्वारा आमंत्रित सभी महिलाओं को उपहार भेंट की गई। कार्यक्रम में मंच संचालन प्रीति पाण्डेय द्वारा किया गया कार्यक्रम में पूर्व राजिम नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा सोनकर, ग्राम पंचायत तर्री सरपंच लता सिन्हा, वरिष्ठ समाजसेवी पूजा सायरानी,रेखा बंजारे,पार्षद पूजा कंसारी, निर्मला साहू, वर्षा सोनी, धनमति साहू,श्वेता अग्रवाल,रुचि सेठ,हर्षा कंसारी, आभा गुप्ता, ममता साहू एवं भारी संख्या में मातृशक्तियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।


अन्य पोस्ट