गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 28 जनवरी। एकता, सद्भाव और मानवता के प्रतीक ताजुद्दीन बाबा के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा नीति मंच अल्पसंख्यक मोर्चा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष अयाज रजा मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ नागपुर पहुंचे। जिला अध्यक्ष बनने के बाद यह उनकी पहली नागपुर यात्रा रही। इस दौरान उन्होंने प्रसिद्ध तीर्थ स्थल ताज बाग में स्थित ताजुद्दीन बाबा की दरगाह में हाजिरी लगाई और क्षेत्र व प्रदेश की सुख-शांति व खुशहाली के लिए दुआ की।
अयाज रजा ने ताजुद्दीन बाबा के जन्मदिन पर जिले सहित प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बाबा ताजुद्दीन का जीवन प्रेम, सेवा और आपसी भाईचारे की मिसाल है, जिससे समाज को एकजुट रहने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि ऐसे अवसर समाज में सौहार्द और एकता को मजबूत करते हैं।
बाबा के जन्मदिवस के अवसर पर 27 जनवरी को नागपुर में अयाज रजा एवं उनके समर्थकों की ओर से लंगर-भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर समाजसेवी राजू साहू, नत्थू साहू, राजकुमार कंसारी, सोहराब सोलंकी, संतोष यादव, प्रतीक साहनी, कृष्णा सोनी, मोनू साहू, खेमू देवांगन, शंकर यादव, बाबा सोनी, मुन्ना मेश्राम, शिव निषाद, गोपाल विश्वकर्मा, जाकिर सुलडा, टिकेश्वर साहू, लखन कोसरे, युवास साहू आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


