गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 29 जनवरी। सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवापारा-राजिम में 76वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि योगिता सिन्हा की उपस्थिति में ध्वजारोहण के साथ हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कोमल साहू ने की। विशेष अतिथि के रूप में विद्यालय के प्राचार्य गौरीशंकर निर्मलकर उपस्थित रहे। इस अवसर पर समिति के सदस्य व्यास नारायण चतुर्वेदी, संजय बंगानी सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि योगिता सिन्हा ने कहा कि 26 जनवरी 1950 भारतीय लोकतंत्र के इतिहास का स्वर्णिम दिन है, जब देश को संविधान के रूप में एक सशक्त आधार मिला। उन्होंने विद्यार्थियों को देश की एकता, अखंडता और राष्ट्रहित के कार्यों में सहभागी बनने का संकल्प दिलाया।
कार्यक्रम में 27 प्रतिभागी समूहों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने सामूहिक नृत्य, एकल गीत, भाषण एवं संवाद के माध्यम से देशभक्ति और भारतीय संस्कृति की मनमोहक प्रस्तुति दी, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षिका सरोज कंसारी ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन प्राचार्य गौरीशंकर निर्मलकर द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का समापन शांति मंत्र एवं मिष्ठान वितरण के साथ हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पूर्व छात्र, अभिभावक एवं नगरवासी उपस्थित रहे।


