गरियाबंद
नवापारा-राजिम, 31 जनवरी। 1 फरवरी माघ पूर्णिमा को भगवान श्री राजीव लोचन का जन्मोत्सव काफी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।
राजिम में खुशियों की बहार आएगी। नवापारा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा ने नवापारा शहरवासियों एवं प्रत्येक गांव के लोगों से आग्रह किया है कि भगवान श्री राजीव लोचन के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में दीपावली जैसी रौनक लाएं, घर-घर दीप जलाएं। भगवान जी के पावन जन्मोत्सव को लेकर नगर में धार्मिक उत्साह चरम पर है।
इस अवसर पर श्री वर्मा ने सनातन धर्मावलंबियों एवं समस्त हिंदू समाज से भावपूर्ण आह्वान किया है कि श्री राजीव लोचन जन्मोत्सव के दिन रविवार को पूरा शहर मिट्टी के दीयों की रोशनी से जगमगाना चाहिए। भगवान श्री राजीव लोचन भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म के आदर्श हैं। उनके जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में हर श्रद्धालु अपने-अपने घर के आंगन, दरवाजे तथा आसपास के चौराहों पर दीप प्रज्वलित कर दीपावली की तरह खुशियां मनाएं। दीपों की यह श्रृंखला आस्था, भक्ति और सामाजिक एकता का संदेश देगी। उन्होंने कहा कि मिट्टी के दीये जलाकर न केवल धार्मिक परंपरा का निर्वहन होगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और स्वदेशी संस्कृति को भी बढ़ावा मिलेगा।


