‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 14 जनवरी। भाजपा मंडल लखनपुर की नगर पंचायत चुनाव को लेकर समन्वय बैठक नगर पंचायत के प्रभारी सहित विधायक की उपस्थिति में संपन्न हुईं।
सोमवार को विधायक निवास में नगरीय निकाय चुनाव के सबंध में नगर पंचायत लखनपुर के पार्षदों सहित अध्यक्षों के दावेदारों को लेकर समन्वयक बैठक में विधायक राजेश अग्रवाल नगर पंचायत लखनपुर भाजपा के प्रभारी डी के पुरिया और पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू मंडल अध्यक्ष दिनेश बारी ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष राजेंद्र जायसवाल की उपस्थिति में वार्ड पार्षद एक से लेकर 15 वार्ड पार्षद के वर्तमानऔर पार्षद के टिकट के दावेदारों से समन्वयक चर्चा विस्तार पूर्वक की गई, जिसमें सभी 15 वार्डों में वार्ड पार्षद टिकट के लिए कई नाम सामने आए, वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए भी तीन दावेदारों ने अपना दावेदारी प्रस्तुत किया गया ।
निकाय चुनाव को लेकर विधायक राजेश अग्रवाल ने वर्तमान पार्षद के दावेदारों को कहा -एकजुट रहना है और निराश नहीं होना है, 15 वार्ड में 15 भाजपा प्रत्याशियों को टिकट दिया जाएगा और एकजुट होकर चुनाव लड़ा जाएगा। नगर पंचायत लखनपुर में पूरे 15 वार्डों में भाजपा के अधिक से अधिक पार्षद जीतेंगे, यह पूर्णत: विश्वास है और अध्यक्ष के लिए भी हम पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेंगे। अध्यक्ष पद पर भाजपा का कब्जा रहेगा।
वहीं नगर पंचायत लखनपुर के प्रभारी डी के पुरिया ने अभी वार्ड पार्षद टिकट के दावेदारों को भी समिति के मध्य से पार्षद टिकट तय किया जाएगा।
मंडल अध्यक्ष दिनेश बारी ने सभी वार्ड पार्षद के प्रत्याशी को एकजुट होने पर बल दिया, कहा जिससे नगरीय निकाय चुनाव हम जीतेंगे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू ने किया ।
इस समन्वयक बैठक में मुख्य रूप से विजय अग्रवाल बृजकिशोर पांडे, रवि अग्रवाल , राकेश अग्रवाल, विश्वनाथ गुप्ता, रामनरायण दुबे,सचिन अग्रवाल, राकेश साहू, अभिमन्यु सिंह, पवन राम अमित बारी, सचिन बारी विनोद कश्यप, बिनेश खलखो,राजेंद्र गुप्ता, प्रदीप गुप्ता,नरेश सारथी, शनि बंसल, गीता राजवाड़े, आशा जायसवाल, सरिता जयसवाल आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 14 जनवरी। नगर लखनपुर सहित आसपास ग्रामीण इलाकों में मकर संक्रांति पर्व आस्था के साथ मंगलवार को मनाया गया। श्रद्धालुओं ने नदी, तालाब, सरोवरों में सुबह स्नान कर भगवान सूर्य की पूजा-अर्चना की। साथ ही मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना कर माथा टेका।
मकर संक्रांति पर विधायक राजेश अग्रवाल के निज निवास लखनपुर में प्रत्येक वर्ष की भांति जरूरतमंदों को भोजन तथा गरम कपड़े बांटे गये। इस मौके पर विधायक राजेश अग्रवाल विजय अग्रवाल, रवि अग्रवाल राकेश अग्रवाल,सौरभ अग्रवाल, राहुल अग्रवाल तथा परिवार के अन्य सदस्य इस कार्य में सहभागी रहे।
भोजन कपड़ा बांटने के क्रम में नगर लखनपुर के प्रतिष्ठित व्यवसायी जय दुर्गा राइस मिल के मालिक अनिल अग्रवाल, हरविद अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, वैभव अग्रवाल, एवं पूरे परिवार ने जरूरतमंदों को ससम्मान भोजन कराया तथा साल, स्वेटर, कम्बल गरम कपड़े बांटे।
दानशीलता के लिए जय दुर्गा परिवार क्षेत्र में काफी चर्चित रहे हैं। भोजन कपड़ा वितरण धार्मिक समारोह में महावीर अग्रवाल, राधेश्याम अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, सन्नी बंसल सत्यनारायण तिवारी, पप्पू राय कृष्णा गुप्ता, प्रदीप गुप्ता,राजा पांडेय सहित अन्य लोग शामिल रहे। आयोजित भंडारे में आसपास ग्रामीण क्षेत्रों से आये बेहिसाब लोगों ने भोजन किये।
गौरतलब है कि विधायक राजेश अग्रवाल तथा जय दुर्गा परिवार द्वारा सालों से मकर संक्रांति के मौके तथा दूसरे धार्मिक आयोजनों पर जरूरतमंद को भोजन कराया जाता है। मकर संक्रांति पर दोनों स्थानों में लोगों की अपार भीड़ लगी रही। भंडारे में उमड़े जनसैलाब पर काबू पाने पुलिस बल तैनात रही।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर,14 जनवरी। दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत नगर पंचायत-लखनपुर में कुल 38 समूहों का गठन किया गया है स्वयं सहायता समूह में जुडक़र महिलाएं बचत एवं आपसी लेन-देन के माध्यम से सामाजिक एंव आर्थिक रूप से सशक्त हो रही है।
योजना अंतर्गत आपसी लेन-देन की वृद्धि हेतु 10,000/- आवर्ती निधि प्रदान किया जाता है। नगर पंचायत-लखनपुर में गठित स्वयं सहायता समूहों के द्वारा विभिन्न आर्थिक गतिविधि कर रहे है तथा समूह से जुड़ी महिलाओं का सामाजिक एवं आर्थिक विकास भी हो रहा है। योजना अंतर्गत गठित शीतला स्वयं सहायता समूह के द्वारा नगर पंचायत-लखनपुर के आंगनबाड़ी केन्द्रों में गरम भोजन का कार्य किया जा रहा है ताकि गरम भोजन खाने से बच्चों का स्वास्थ्य अच्छा रहे। इस कार्य में समूह के सभी सदस्यों के द्वारा अपना पूर्ण योगदान दिया जा रहा है तथा इस कार्य से समूह को प्रतिमाह लगभग 15000/- से 20,000/- रूपये की आमदनी हो रही है,जिससे समूह से जुड़ी महिलाओं का जीविकोपार्जन हो रहा है।
73 मोबाइल सहित 20 लाख का सामान जब्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 14 जनवरी। क्रिकेट मैच में सट्टा लगाकर लाखों-करोड़ों का दाँव लगाने वाले चार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया । आरोपियों से 73 मोबाइल सहित 20 लाख का सामान जब्त किया गया।
पुलिस के अनुसार 13 जनवरी को थाना प्रभारी कोतवाली को मुखबिर से सूचना मिली कि सरगुजा साइकल स्टोर के सामने सुधीर गुप्ता अपने घर के कमरे मे ऑफिस बनाकर टीवी सेटअप लगाकर क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा का खेल रुपये का दाँव लगाकर खेलवा रहा हैं। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा योगेश पटेल ने पुलिस टीम को सख्ती से कार्रवाई करने के दिशा निर्देश दिए । इसी क्रम में नगर पुलिस अधीक्षक रोहित शाह के नेतृत्व में थाना कोतवाली एवं साइबर सेल पुलिस टीम द्वारा मौक़े पर रेड करने पर सरगुजा सायकल स्टोर के सामने पतली व सकरी गली में पहला कमरा का लोहे का दरवाजा खुला मिला।
अंदर जाने पर तीन व्यक्ति कुर्सी में बैठ कर एक प्लास्टिक टेबल पर एटीएम कार्ड, पास बुक, चेक बुक, क्यूआर स्टैण्ड, मोबाईल, रजिस्टर, पैसा, व अन्य सामान रख कर एलईडी टीव्ही में क्रिकेट लीग मैच देखते मिले। तीनों से नाम पता पुछने पर अपना अपना नाम राहुल अग्रवाल उर्फ विक्की सरगुजा, श्रीकांत अग्रवाल अम्बिकापुर ,राहुल कुमार सोनी अम्बिकापुर का होना बताये।
संदेहियों से पूछताछ करने पर सुधीर गुप्ता के साथ मिलकर हमेशा क्रिकेट मैच में रूपये पैसे का दांव लगाकर वीन बज पोर्टल पर ऑन लाईन सट्टा का खेल खेलना व खेलवाना बताये। राहुल अग्रवाल उर्फ विक्की द्वारा अपने मोबाइल में चलाये जा रहे वाट्सअप नम्बर में सुधीर कुमार गुप्ता द्वारा बनाये गये ग्रुप जिसमें ग्रुप के सदस्य साथ मिलकर ऑनलाईन सट्टा प्लेटफार्म में जीत हार व लेन देन करना बताया।
पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से कमरे में रखे सामानों के संबंध में पूछताछ करने पर खेलने वाले एवं अन्य लोगों से आधार कार्ड व पेन कार्ड की छायाप्रति लेकर उनके नाम से विभिन्न बैंकों में खाता खुलवाकर एटीएम कार्ड, पास बुक, चेक बुक व मोबाईल सिम लेकर मोबाईल में सिम डालकर फोन पे, गुगल पे, पेटीएम का उपयोग कर पैसा रूपये का लेन देन करना बताया गया हैं।
आरोपी अर्जुन गुप्ता के साथ मिलकर दूसरे व्यक्तियों के नाम का आधार कार्ड, मोबाईल नम्बर, बैंक का पास बुक तीनों का छायाप्रति से ही बिना धारक के उपस्थिति के ही क्यूआर कोड स्कैनर जनरेट करवाना बताये जाने पर पुलिस टीम द्वारा मामले में शामिल आरोपी अर्जुन गुप्ता की तलाश कर पकडक़र पूछताछ की गई।
आरोपी द्वारा अपना नाम अर्जुन गुप्ता अम्बिकापुर का होना बताया। आरोपी ने दुगना पैसा कमाने के लिए आरोपियों का सट्टा खेलने व खेलवाने में सहयोग करना स्वीकार किया।
फर्जी बैंक खाता खुलवाकर ऑनलाइन सट्टा
प्रकरण सदर में जप्तशुदा बैंक पास बुक, एटीएम कार्ड, बैंक चेक बुक, मोबाईल सिम धारकों का पता तलाश कर पूछताछ किये जाने पर खाता धारको द्वारा बैंक नहीं जाना एवं फार्म नहीं भरना व फार्म में हस्ताक्षर नहीं करना, साथ ही कोई नया मोबाइल नंबर चालू करवाकर उपयोग नहीं करना बताये। किसके द्वारा इनका आधार कार्ड, व पेन कार्ड का उपयोग कर खाता खोलवाया गया और सिम निकाला गया इसकी जानकारी नहीं होना बताये।
प्रकरण के आरोपियों द्वारा आधार कार्ड व पेन कार्ड के जरिये छल करने व लाभ लेने के प्रयोजन से आरोपियों व सहयोगियों के द्वारा फर्जी तरिके से खाता खोलने के फार्म में फर्जी हस्ताक्षर कर खाते संबंधी एटीएम, चेकबुक, फर्जी तरिके से मोबाईल नम्बर प्राप्त कर व लिंक कर उपयोग हेतु अपने पास रखा गया था। प्रकरण में धारा 336(3),338 बीएनएस का अपराध घटित होना प्रथम दृष्टया पाये जाने पर उपरोक्त धारा जोडी गई।
प्रकरण सदर में आरोपियों से जप्तशुदा विभिन्न मोबाईल व सिम, विभिन्न बैंकों के पास बुक, एटीएम, चेक बुक, आधार कार्ड, पेन कार्ड एवं ऑन लाईन सट्टा के पैसों का हिसाब किताब के खाता बही तथा गवाहों के कथन के प्रथम दृष्टया अवलोकन पर आरोपियों व उनके सहयोगीयों के द्वारा सुनियोजित योजना तैयार कर ऑन लाईन सट्टा के अवैध तरिके से धन के अदान प्रदान किये जाने हेतु फर्जी बैंक खाते खुलवाकर ऑन लाईन सट्टा खेलना व खेलवाना व खेलने में सहयोग करना प्रथम दृष्टया पाया गया, जो कि जुर्म धारा 61(2) बीएनएस अन्तर्गत सुनियोजित आपराधिक पडयंत्र कर अपराध घटित करना पाये जाने से प्रकरण में अपराध धारा जोडी गई। प्रकरण में जप्त शुदा एटीएम कार्ड बैंक खाता पासबुक से संबंधित बैंक खातों के संचालन पर रोक लगाने, ट्राजेक्शन डिटेल, केवाईसी फार्म प्रदाय करने हेतु अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं, प्रकरण सदर मे बैंक खातों की एटीएम कार्ड, बैंक खाता पासबुक से संबंधित बैंक खातों के संचालन पर रोक लगाने, ट्राजेक्शन डिटेल, केवाईसी फार्म प्रदाय करने हेतु भी अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही हैं।
अम्बिकापुर, 14 जनवरी। नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया की अध्यक्षता एवं जिला प्रभारी ज्योतिनंद दुबे के मुख्य आतिथ्य में 15 जनवरी को कार्यशाला का आयोजन किया गया है।
दोपहर 2 बजे से संकल्प भवन जिला भाजपा कार्यालय में प्रारंभ होने वाले नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव कार्यशाला में भाजपा के अपेक्षित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।
अपेक्षित श्रेणी के राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं सदस्य / भाजपा/मोर्चा/ प्रकोष्ठ, प्रदेश पदाधिकारी / सदस्य / भाजपा मोर्चा एवं प्रकोष्ठ, भाजपा जिला पदाधिकारी, मोर्चा जिला पदाधिकारी, प्रकोष्ठ के जिला संयोजक एवं सह संयोजक, मंडल के अध्यक्ष / महामंत्री / मंडल मोर्चा एवं प्रकोष्ठ, भाजपा निवर्तमान मंडल अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष (भाजपा), जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्य, वर्तमान विधायक एवं सांसद, पूर्व विधायक एवं सांसद, भाजपा जिला कार्यसमिति, नगर निगम के भाजपा पार्षद व हारे प्रत्याशी, नगर निगम / नगर पंचायत के अध्यक्ष / उपाध्यक्ष (भाजपा) कार्यशाला में शामिल होंगे।
भाजपा जिला अध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया ने समस्त अपेक्षित जनों से कार्यशाला में उपस्थित होने का आग्रह किया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 14 जनवरी। थाना क्षेत्र की कुन्नी पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम कुन्नी तेंदू घाट में घर के परछी में खून से लथपथ महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही कुन्नी पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी है।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम कुन्नी तेंदूघाट निवासी मृतिका मान कुंवर को उसका पति छोडक़र अलग रह रहा था। करीब 6 माह पूर्व मान कुंवर का देवर विष्णु दास उसे भगाकर ले गया, जिसके बाद से दोनों साथ रहने लगे। आए दिन दोनों के बीच शराब पीने को लेकर लड़ाई-झगड़ा हुआ करता था
12 जनवरी रविवार की रात भी शराब पीने को लेकर घर से 200 मीटर दूर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया।जिसके बाद मान कुंवर को उसका देवर और वर्तमान पति विष्णु दास मारते हुए घर में लेकर आया और पत्थर से सर और चेहरे में प्राणघातक हमला कर दिया जिससे अत्यधिक खून बहने और गंभीर चोट के कारण महिला की मौत हो गई।
सोमवार की सुबह लगभग 7.30 बजे मृतिका का देवर सिया दास घर पहुंचा तो देखा कि उसकी भाभी खून से लथपथ मृत हालत में पड़ी हुई है और चेहरे और सर में गंभीर चोट के निशान है। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना उपरांत कुन्नी पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई कर मामले की जांच की जा रही है। बताया जा रहा की आरोपी देवर विष्णु दास रात से ही फरार है। पुलिस आरोपी के खोजबीन में जुटी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 14 जनवरी। शहद की डिमांड पूरे देश में है, इसका मुख्य कारण है इसके औषधीय गुण। औषधीय गुण होने की वज़ह से यह कई बीमारियों के इलाज में भी मददगार है। शहद में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं, जो घावों को जल्दी ठीक करने में मदद करता हैं। इसके अलावा, शहद में एंटीऑक्सीडेंट भी होता हैं, जो शरीर के प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ाता है।
किसान ले रहे हैं मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण
शासन द्वारा शहद उत्पादन को बढ़ावा देने और किसानों को अतिरिक्त आमदनी का माध्यम मुहैया कराने के लिए कृषि महाविद्यालय में किसानों को मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिससे किसान खेती-बाड़ी के साथ-साथ शहद बेच कर अतिरिक्त मुनाफा कमा सकते हैं।
अम्बिकापुर कृषि महाविद्यालय में मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण करने आए किसानों में काफी उत्साह देखने को मिला। उदयपुर विकासखंड के केसगवां के किसान नरेन्द्र सिंह ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि मधुमक्खी हमारे फसल की पैदावार बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं। मधुमक्खियों द्वारा परागण करने से फ़सलों की उपज बढऩे के साथ-साथ, उनकी गुणवत्ता में भी सुधार होता है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान से हम खेतों में मधुमक्खी पालन कर शहद बेचकर अतिरिक्त आय कमा सकते हैं।
कृषि महाविद्यालय के मधुमक्खी पालन कार्यक्रम के मुख्य अन्वेषक डॉ. पी के भगत बताया कि ज्यादातर 3 नस्लों की मधुमक्खियों का पालन किया जाता है, जिसमें पहला है इटालियन जोकि 15 से 20 दिनों में एक पेटी में 6 से 7 किलो तक शहद का उत्पादन करती है जिसका बाजार में 500 से 600 रुपये किलो हिसाब से बिकता है। दूसरी नस्ल है देशी ऐशियाई प्रजाति जिसे आम बोलचाल में सतघरवा मधुमक्खी कहते हैं इसका उत्पादन बहोत कम है ये 2 से 3 किलो शहद ही देती है। तीसरी नस्ल है डंक हीन मधुमक्खी, इस मधुमक्खी के शहद का उत्पादन एक पेटी में 20 दिन में मात्र 1 पाव ही होता है लेकिन इसमें औषधीय गुण भरपूर मात्रा में पाई जाती है। जिसकी वजह से बाजार में मूल्य भी काफी अधिक मिलता है।
कृषि महाविद्यालय में तकनीकी सहायक डॉ. सचिन बताया कि मधुमक्खी पालन में सबसे जरूरी है उनका भोजन जिसको हम बी फ्लोरा कहते हैं, उन्होंने बताया कि भोजन में इनको पोलन और नेक्टर दोनों ही मिलना आवश्यक है। तभी शहद का निर्माण करेगी, यदि इनके भोजन नहीं मिला तो माइग्रेट हो जायेगी। मधुमक्खी पालन करने वाले किसान भाई हमेशा खेतों में फूल वाली फसलों को जरूर लगायें, तिलहन फसलो में भी पेटी लगा सकते हैं। साधारण शहद 5 से 6 सौ रुपये किलो बिकता है, लेकिन अगर इसका वेल्यू एडिशन किया जाये तो 2 हजार से 22 सौ तक में बेचा जा सकता है, जैसे आप अलग अलग तरह की फसल से फ्लोरा देकर अगर शहद इक_ा करते हैं तो उस फसल का स्वाद उस शहद में देखने को मिलता है।
उन्होंने बताया कि जैसे सिर्फ लीची, या मुनगे या फिर टाऊ की फसल का शहद अगर अलग बाजार में बेचा जाए तो इन सबका स्वाद बिल्कुल अलग होगा है। कृषि महाविद्यालय के लैब में शहद की टेस्टिंग कर शहद किस फसल की है यह प्रमाणित जाता है।
उन्होंने बताया कि कृषि महाविद्यालय में 25 किसानों का एक बैच तैयार कर प्रशिक्षण दिया जाता है। जो भी किसान मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण लेना चाहते हैं, वो कृषि विज्ञान केन्द्र में संपर्क कर पंजीयन करा सकते हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 13 जनवरी। सरगुजा से झारखंड को जोडऩे वाली अम्बिकापुर रामानुजगंज मुख्य सडक़ एनएच 343 की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि लोगों को अब सडक़ पर चलना दूभर हो गया है। सडक़ पर बने बड़े-बड़े गड्ढे लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही है।
सबसे बुरा हाल अम्बिकापुर से पस्ता के बीच सडक़ की है, जहाँ सडक़ कम गड्ढे ज्यादा हंै। यहां आये दिन लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं।
राष्ट्रीय राजमार्ग 343 सरगुजा संभाग अंबिकापुर से होते हुए राजपुर ,बलरामपुर, रामानुजगंज होते हुए झारखंड को जाती है। इस सडक़ की हालत इतनी खराब है कि अंबिकापुर से राजपुर और राजपुर से बलरामपुर,रामानुजगंज सफर करने के लिए आम लोगों को कई बार सोचना पड़ता है।
इस मार्ग में इतने बड़े बड़े गड्डे हो चुके हैं कि इसमें चलना लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। इस मार्ग का इस्तेमाल करना लोगों के लिए मजबूरी भी है क्योंकि यही एक मार्ग है जो संभाग मुख्यालय और जिला मुख्यालय को जोड़ती है। इस क्षेत्र के लोग इसी मार्ग से बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर या बड़े शहरों को जाते हैं। यही मार्ग है जो इस क्षेत्र के लोगों को जिला मुख्यालय बलरामपुर और अन्य राज्य झारखंड को जोड़ती है। लेकिन इस मार्ग की हालत यह है कि इस मार्ग में सफर कर पाना लोगों के लिए अपना जीवन दाँव पर लगाने जैसा हो चुका है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 13 जनवरी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के शताब्दी वर्ष में अंबिकापुर जिले द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती पर शाखा संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस शाखा संगम में जिले के सभी 64 मंडलों एवं 20 बस्तियों की 100 शाखाओं की सहभागिता रही।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सह प्रान्त कार्यवाह गोपाल यादव ने कहा कि संघ 100 वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। विश्व में शायद ही कोई संगठन हो, जो अपने स्थापना समय से ही निर्धारित किए गए लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में सफलता पूर्वक आगे बढ़ता जा रहा है। शाखा से संस्कारित स्वयंसेवक समाज परिवर्तन के कार्य में पूर्ण मनोयोग से प्रयत्नशील है।
संघ के स्वयंसेवक बिना किसी शोरगुल के अपना कार्य सम्पादित करते हंै। तेरा वैभव अमर रहे माँ हम दिन चार रहे न रहे, इस ध्येय को आत्मसात कर व्यवहार रूप में प्रदर्शित करते है। यह संस्कार उन्हें शाखा से मिलता है, इसीलिए कहा जाता है संघ अर्थात शाखा, शाखा अर्थात कार्यक्रम, कार्यक्रम अर्थात संस्कार इसलिए संघ की जीवनी शक्ति का स्त्रोत शाखा है। संघ अपने अनेक पड़ाव को पार करता हुआ विश्व के सबसे बड़े सांस्कृतिक एवं सामाजिक संगठन के रूप में प्रतिष्ठित है।
जिला प्रचारक जीतेन्द्र शर्मा ने प्रस्तावना में कहा कि यह शाखा संगम शताब्दी वर्ष में संगठन के विस्तार एवं दृढ़ीकरण का प्रारम्भिक चरण है। हमें 100 वर्ष पूर्ण होने पर प्रत्येक मंडल पर विजयादशमी में 100 गणवेश धारी स्वयंसेवकों का संचलन करने सहित, आगामी विभिन्न चरणबद्ध कार्यक्रमों की प्रारम्भिक जानकारी दी, साथ ही शताब्दी वर्ष में स्वयंसेवकों से समय का समर्पण बढ़ाने का आग्रह किया।
कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यवाह सम्पत चंदेल ने किया। इस अवसर पर विभाग संघ संघ चालक जलजीत सिंह, जिला संघ चालक भगवान दास बंसल, प्रान्त के मुख्य मार्ग प्रमुख गौरंगों सिंह, विभाग कार्यकारिणी, जिला कार्यकारिणी, नगर एवं खंड कार्यकारिणी सहित हजारों की संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
स्नेह मिलन, सम्मान समारोह व काव्य गोष्ठी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 13 जनवरी। भारतेंदु साहित्य एवं कला समिति सरगुजा द्वारा नववर्ष 2025 प्रवेश उत्सव पर स्नेह मिलन, सम्मान समारोह एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन स्थानीय भारतेंदु भवन में दो सत्रों में किया गया। प्रथम सत्र में स्नेह मिलन सम्मान समारोह एवं स्वरुचिभोज तथा द्वितीय सत्र में स्थानीय रचनाकारों द्वारा काव्य पाठ किया गया।
पूनम दुबे ‘वीणा’ द्वारा सरस्वती वंदना की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर समिति की वरिष्ठ सदस्य एवं सेवानिवृत्त प्राचार्य संध्या सिंह को शिक्षा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सावित्री बाई फुले सम्मान प्राप्त होने पर समिति की ओर से अभिनंदन किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि प्रोफेसर एस.एन. पांडेय विशिष्ट अतिथि वेद प्रकाश अग्रवाल एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता द्वितेंद्र मिश्र ने की।
इस अवसर पर वरिष्ट साहित्यकार बंशीधर लाल ने संध्या सिंह की शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक विकास के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि बालिका शिक्षा के प्रति संध्या सिंह समर्पित भाव से कार्य करती रही हैं तथा उनकी साहित्य रचना उत्कृष्ट कोटि की है।
मुख्य अतिथि प्रोफेसर एस. एन.पांडेय ने कहा कि संध्या सिंहजी का शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान रहा है जिसके लिए उन्हें प्रदेश की प्रतिष्ठित सावित्रीबाई फुले सम्मान प्राप्त होने पर हम सभी को गर्व है। उन्होंने कहा कि संध्या सिंह हिंदी और अंग्रेजी में साहित्य रचना करती हैं । उनके द्वारा लिखित अंग्रेजी की रचना संग्रह में जीवन के विविध रंग देखने को मिलते हैं।
शुभकामनाएं देते हुए विशिष्ट अतिथि वेद प्रकाश अग्रवाल ने संध्या जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि संध्या सिंह संवेदनशील व्यक्तित्व की धनी है । उनकी रचनाओं में समसामयिकता और नारी चेतना की बातें स्पष्ट झलकती हैं ।
मीना वर्मा ने कहा कि संध्या सिंह शिक्षा,साहित्य, कला संस्कृति के साथ ही चिकित्सा के क्षेत्र में भी अपना योगदान निरंतर दे रही है,एक सच्ची समाज सेविका के रूप में उनकी अलग पहचान है।
भारतेंदु साहित्य कला समिति की अध्यक्ष नीलिमा मिश्रा ने सावित्रीबाई फुले सम्मान प्राप्ति पर संध्या सिंह को बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए निरंतर साहित्य सृजन एवं समाज सेवारत रहने की अपील की।
अध्यक्षीय उद्बोधन में द्वितेन्द्र मिश्र ने कहा कि भारतेंदु साहित्य एवं कला समिति का यह आयोजन स्नेह मिलन के रूप में आपस में मिलकर एक दूसरे की भावनाओं को समझने सहित साहित्यिक सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा और आपसी सौहार्द को विस्तार देने का है ।
आयोजन के द्वितीय सत्र में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता डॉ. सुदामा मिश्र ने की। शहर के नवोदित तथा वरिष्ठ रचनाकारों में श्यामबिहारी पांडेय,डॉ सपन सिन्हा,उमाकांत पांडेय,माधुरी जायसवाल,गीता दुबे,अर्चना पाठक,द्वारिका यादव विकास,प्रताप पांडेय,अनिता मंदिलवार,राजलक्ष्मी पांडेय,राजेश पांडेय,अम्बरीष कश्यप, अजय श्रीवास्तव, सीमा तिवारी,रामलाल विश्वकर्मा, जयंत खानवलकर, मुनव्वर अशरफी, अजय शुक्ल बाबा,गीता दिवेदी, गुलजार यादव, अंजनि कुमार आदि ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हुए अपनी प्रतिनिधि रचनाओं का पाठ कर श्रोताओं को मन्त्र मुग्ध कर दिया।
आयोजन में बब्बनजी पाण्डेय, एन. तिग्गा, आभा सिंह, अशोक सोनकर,ममोल कोचेटा, राजनारायण दिवेदी, कन्हैया लाल गौड़, गुर्जर मिंज,अरुणा राव,पूनम शुक्ला, मीरा गुप्ता, प्रभु नारायण वर्मा,हिमांशु गुंजन,संजीत मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान श्रीमती संध्या सिंह ने पश्चिम से मिलन है पूरब का कविता सुनाया जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
घर के बाहर खेल रही थी, बहलाकर जंगल ले गया आरोपी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,13 जनवरी। सरगुजा जिले में 5 साल की बच्ची से रेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मासूम को मिठाई खिलाने के बहाने जंगल ले गया था। पीडि़ता और आरोपी एक ही गांव के हैं। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है। मामला उदयपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, रविवार की शाम 4 बजे मासूम घर के पास खेल रही थी, तभी गांव का ही युवक उसके पास आया। उसे मिठाई खिलाने का झांसा देकर ले गया था। वारदात के बाद गांव से लगे जंगल में ही बच्ची को छोडक़र भाग गया।
परिजनों के मुताबिक बच्ची जब खेलते-खेलते अचानक लापता हो गई तो उसे वह खोजने लगे, लेकिन वह आसपास और गांव में नहीं मिल रही थी। वे अपने रिश्तेदारों से भी पूछताछ कर रहे थे, इसी बीच बच्ची जंगल तरफ से रोते हुए घर पहुंची। उसने दादी और मां को घटना की जानकारी दी। परिजनों ने मामले की रिपोर्ट उदयपुर थाने में दर्ज कराई। रात 8 बजे पुलिस गांव पहुंची। परिजनों के बयान के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू की।
पुलिस के मुताबिक युवक के संदिग्ध जगहों पर लगातार छापेमारी की गई। इसी बीच जानकारी मिली कि आरोपी युवक गांव में एक घर में छिपा हुआ है। पुलिस की टीम तत्काल घेराबंदी की। वह घर से नहीं निकल रहा था, लेकिन पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया।
थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर ने बताया कि पीडि़ता आरोपी को पहले से जानती थी, इसके कारण उसके साथ चली गई थी। पीडि़ता का मेडिकल चेकअप भी कराया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 64 और 65 (2) और पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6 के तहत अपराध दर्ज किया है।
उन्होंने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में जुर्म कबूल कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
अम्बिकापुर निगम चुनाव में कांग्रेस की हैट्रिक तय- बालकृष्ण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 13 जनवरी। आगामी नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस की अम्बिकापुर में निगम चुनाव जीतने से पूरे संभाग में कांग्रेस को चुनावी मजबूती प्राप्त होगी। नगरीय निकाय चुनावों के लिए आयोजित बैठक में यह बात आज बैकुंठपुर की पूर्व विधायक अम्बिका सिंहदेव ने सरगुजा जिले कांग्रेस कमेटी के कार्यालय राजीव भवन में कही।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने उन्हें अम्बिकापुर नगर निगम चुनाव हेतु प्रभारी नियुक्त किया है। बैठक में उन्होंने निगम चुनाव के परिपेक्ष्य में पार्षदों के उम्मीदवार के चयन के लिए आगामी 3 दिनों के अंदर वार्ड कमेटियों के गठन करने को कहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट हो चुनाव जीतने का आव्हान किया।
बैठक को संबोधित करते हुए औषधीय पादप बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस नगरीय निकाय के चुनाव को पूरी ताकत से लड़ेगी। उन्होंने कहा कि हम अपनी 10 साल की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जायेंगे। उन्होंने कहा कि अम्बिकापुर निगम चुनाव में कांग्रेस की हैट्रिक तय है।
बैठक के दौरान अम्बिकापुर नगर निगम के निवर्तमान महापौर डॉ. अजय तिर्की ने अपना एक माह का वेतन कांग्रेस के फंड में दान किया। कांग्रेस ने नगरीय निकाय के जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया था कि वे वर्ष में 1 बार अपने 1 माह का वेतन पार्टी फंड में दान करें। इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए डॉ. अजय तिर्की ने कहा कि हमारी रणनीति ऐसी होगी कि वार्डों में पार्षद और महापौर के लिये डाले जाने मत एक दूसरे के लिये मददगार बनते हुए कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करेंगे।
निगम के पूर्व सभापति अजय अग्रवाल ने कहा कि अम्बिकापुर के मुख्य मार्गों की दुर्दशा के लिए निगम को उत्तरदायी करार किया जाता है जबकि इसकी जिम्मेदार डबल इंजन की भाजपा सरकार है। निगम चुनाव में कांग्रेस घर घर जाकर डबल इंजन सरकार की इस नाकामी को ले जाएगी।
बैठक को संबोधित करते हुए शफी अहमद ने कहा कि अम्बिकापुर निगम में 10 साल तक सत्तारूढ़ रही कांग्रेस ईमानदारी से अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए शहर को स्वच्छता के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय ख्याति दिलाई। उन्होंने कहा कि निगम में 10 वर्षों तक सत्तारूढ़ हो भाजपा के द्वारा किये गये भ्रष्टाचार आज भी जनचर्चा का विषय हैं। किस प्रकार भाजपा ने हाइड्रोलिक डंफर से लेकर कुल्हाड़ी की खरीदी और डीजल की चोरी में घोटाले किये यह छुपा हुआ नहीं है।
पीसीसी महामंत्री द्वितेंद्र मिश्रा एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने वार्ड कमेटियों के माध्यम से वार्डो से पार्षद उम्मीदवारों के 1 नाम के चयन को महत्व देते हुए एकजुटता कायम रखने पर जोर दिया। बैठक के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं से चुनाव पर सुझाव भी आमंत्रित किए गए।
बैठक का संचालन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री हेमंत सिन्हा ने किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकारणी सदस्य एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर/लखनपुर, 12 जनवरी। रविवार की सुबह कोयला चोरी के मामले में लखनपुर-उदयपुर पुलिस और एसईसीएल की संयुक्त टीम ने 33 ग्रामीणों को गिरफ्तार किया। तडक़े 50 से अधिक की संख्या मे तैनात पुलिस टीम ने अभियान चलाया। संयुक्त टीम ने मौके से कोयला, साइकिलें, मोटरसाइकिल जब्त कर लखनपुर थाने लाया है।
मिली जानकारी के मुताबिक अमेरा एसईसीएल प्रबंधन की शिकायत पर लखनपुर उदयपुर पुलिस और एसईसीएल की संयुक्त टीम ने एसईसीएल अमेरा खुली खदान के सीमा पर स्थित ग्राम कटकोना पहुंचकर अवैध रूप से कोयले का उत्खनन कर परिवहन करने के मामले में एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
पुलिस ने मौक़े से कुल 25 मोटरसायकल एवं 40 साइकिल जब्त की है एवं ग्रामीणों के कब्जे से कुल 1.5 टन कोयला किमती 15000/- रुपये बरामद किया गया है। पुलिस टीम द्वारा थाना लखनपुर में धारा 170/126,135 बी.एन.एस.एस. के तहत कार्यवाही करते हुए अनावेदकों के विरुद्ध इस्तगासा माननीय कार्यपालिक दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया गया है। मामले में आरोपियों के विरुद्ध बाउंडओवर की कार्रवाई भी की जा रही हैं।
गौरतलब है कि एसईसीएल सुरक्षा प्रभारी मो रिजवान खान के द्वारा कोयला चोरी के मामले में पूर्व में कई बार शिकायत की जा चुकी है। पुलिस और एसईसीएल की संयुक्त टीम द्वारा बीच-बीच में कार्रवाई भी की जाती है। भनक लगते ही बड़े कोल माफिया बचकर निकल जाते हैं।
पकड़ से बड़े कोल माफिया दूर
अमेरा खुली खदान से कोयला चोरी के मामले में स्थानीय ग्रामीण ही मौके से पकड़े जाते हैं। कार्रवाई की भनक लगते ही बड़े कोल माफिया बचकर निकल जाते हैं।
ग्रामीणों और बाइकर्स को आगे कर कोल माफिया कराते हैं तस्करी
कोल माफिया के द्वारा स्थानिय ग्रामीण और बाइकर्स गैंग को आगे करके कोयला तस्करी करते हैं। उनके माध्यम से र्इंट भट्टे और अन्यत्र स्थान पर कोयला एकत्रित कर रात के अंधेरे में पिकअप ट्रकों में परिवहन कर दूसरे राज्यों में भी बेचा जाता है । यही नहीं इन कोल माफियाओं द्वारा लखनपुर, बिश्रामपुर, दरिमा, अंबिकापुर क्षेत्र में संचालित चिमनी और अवैध गमले भ_े को कोयला बेचकर गाड़ी कमाई की जा रही है।
शासन को प्रतिदिन लाखों की क्षति
बाहरी और स्थानीय स्तर के कोल माफिया मिलकर कई माह से कोयला चोरी कराकर शासन को करोड़ों रुपए की क्षति पहुंचाई जा रही है। कोल माफियाओं के द्वारा प्रतिदिन लाखों रुपए का चोरी का कोयला बेचा जाता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 12 जनवरी। लोकार्पित हो चुके माँ महामाया प्रवेश द्वार के 15 जनवरी को पुन: लोकार्पण की प्रशासनिक तैयारियों पर निवर्तमान महापौर डॉ. अजय तिर्की ने घोर आपत्ति व्यक्त की है।
डॉ. तिर्की के साथ ही निगम अम्बिकापुर के सभी पूर्व पार्षदों ने एक संयुक्त वक्तव्य जारी कर यह कहा है कि 7 जनवरी को माँ महामाया प्रवेश द्वार का लोकार्पण पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना कर सम्पन्न हो चुका है। 7 जनवरी के लोकार्पण को लेकर निगम में निर्वाचित बॉडी में पूर्ण सहमति थी। भाजपा के विधायक और सांसद की अनुपलब्धता के कारण लोकार्पण की तिथी को 2 बार टालने के उपरांत निवर्तमान महापौर ने उनसे चर्चा के उपरांत 7 जनवरी की तिथि लोकार्पण हेतु तय किया था। लोकार्पण की सम्पूर्ण कार्यवाही निगम कमिश्नर के संज्ञान में था। लेकिन 7 जनवरी को लोकार्पण के दिन विधायक और सांसद के साथ सभी आमंत्रित भाजपाई और उनके इशारे पर पूरा प्रशासनिक अमला गायब हो गया।
ऐसा प्रतीत हुआ कि राजनीति को प्रमुखता देते हुए एक सुनियोजित तरीके से भाजपा ने माँ महामाया प्रवेश द्वार के लोकार्पण का बहिष्कार कर माँ महामाया के प्रति अम्बिकापुर शहर के लोगों की आस्था को ठेस पहुँचाया है। इस मामले में जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा राजनीति के लिए विधि विधान से लोकार्पित प्रवेश द्वार का पुन: लोकार्पण कर रही है। माँ महामाया प्रवेश द्वार के लिए अपने शून्य योगदान को छुपाने के लिए वे पुन: लोकार्पण का खेल कर रहे हैं, इसीलिए पुन: लोकार्पण के लिये तैयार कार्ड पर निवर्तमान महापौर का नाम तक नहीं है। पुन: लोकार्पण की तैयारी और 7 जनवरी के लोकार्पण का बहिष्कार यह बतलाता है कि भाजपा के लिये माँ महामाया के प्रति आस्था से अधिक महत्वपूर्ण राजनीति है।
गौरतलब है कि 22 मार्च 2023 को डॉ. अजय तिर्की के नेतृत्व में निगम में निर्वाचित कांग्रेस की बॉडी ने माँ महामाया प्रवेश द्वार के लिए प्रस्ताव पारित कर बजट के लिए प्रदेश सरकार को भेजा था। पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव के प्रयास से तत्कालीन कांग्रेस की सरकार ने इसके लिए 49.3 लाख रुपये की स्वीकृति दी थी। 27 सितंबर 2023 को पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री सिंहदेव ने प्रवेश द्वार का शिलान्यास किया था।
इसी निर्वाचित बॉडी ने पक्ष विपक्ष में तारतम्य स्थापित करते हुए 7 जनवरी को माँ महामाया प्रवेश द्वार के लोकार्पण किया, जिसके लिए सहमति देने के बावजूद भाजपाइयों ने कार्यक्रम का अघोषित बहिष्कार किया।
निवर्तमान महापौर अजय तिर्की ने पुन: लोकार्पण को लेकर आश्चर्य व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि प्रवेश द्वार का निर्माण आम जनता के मतदान से बहुमत एवं अनुमति प्राप्त कर कांग्रेस द्वारा प्रशासित निगम की बॉडी ने किया है। लोकार्पण का निर्णय भी इसी बॉडी के द्वारा कर कर लोकार्पण के कार्य को पूर्ण किया गया। लोकार्पित प्रवेश द्वार के पुन: लोकार्पण का निर्णय जनता द्वारा निर्वाचित बॉडी और उसके निर्णय को अपमानित करना है।
विजेताओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 12 जनवरी। दो दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव में माउंट लिट्रा जी स्कूल के बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ अपना-अपना जौहर दिखाया।
वार्षिक खेल उत्सव के पहले दिन शुक्रवार को मुख्य अतिथि सुमारी मंडल सरपंच संजयनगर और विशिष्ट अतिथि भाजपा महिला अध्यक्ष नूतन, बेबी पॉल, मनोज हलदार, दिलीप विश्वास ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया।
इस दौरान स्वागत गीत के साथ अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। खेल उत्सव के दौरान सर्वप्रथम विभिन्न दलों के द्वारा परेड किया गया। उसके पश्चात् विभिन्न खेलों और प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
खेल उत्सव में जूनियर छात्र-छात्राओं ने सेक रेस, हैडल रेस, स्पून मार्बल रेस, कपलेट रेस 100 मी0,200 मी0 400 मी रेस और रिले रेस में बढ़-चढक़र भाग लिया । इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मुख्य अतिथियों द्वारा, मैडल, शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि सुभारी मंडल ने खेल-कूद के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास को बढ़ावा देते हैं, बल्कि बच्चों में अनुशासन,टीम भावना और नेतृत्व क्षमता जैसे गुणों का भी विकास करते हैं।
माउंट लिट्रा जी स्कूल में वार्षिक खेल उत्सव के दूसरे दिन समापन कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि बाबूलाल अग्रवाल ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी छात्र-छात्राओं के जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। खेल न केवल शारीरिक विकास को बढ़ावा देते हैं,बल्कि बच्चों में अनुशासन और नेतृत्व क्षमता जैसे गुणों का भी विकास करते हैं। विशिष्ट आलोक दुबे ने भी छात्र छात्राओं को प्रेरणा देते हुए खेलों में भागीदारी के महत्व पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
वरिष्ठ भाजपा नेता अभिमन्यु गुप्ता, डायरेक्टर उत्तम सिंह सिसोदिया,नितेश सिंह,केके दीक्षित,प्रतीक दीक्षित, दीपेश गुप्ता एवं नेपाल समद्दार,मनमत बच्चार,दिलीप समद्?दार,हेरन मजूमदार,सुखरंजन राय,योगेश समद्?दार सहित अन्य अतिथियों ने भी खेल के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या वर्षा अग्रवाल ने विद्यालय में बच्चों के शारीरिक,मानसिक और साँस्कृतिक विकास के लिए वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन करना बताया।
दोनों दिन के प्रतिस्पर्धाओं में छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मुख्य अतिथियों द्वारा प्रमाणपत्र और मैडल, शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
प्राचार्या वर्षा अग्रवाल ने इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी शिक्षकों,छात्रों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया और बच्चों को जीवन की उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 12 जनवरी। सरगुजा जिला के नगर पंचायत लखनपुर प्रधानमंत्री आवास योजना 1100 आवास पूर्ण करा नई उपलब्धि हासिल की है।
नगर पंचायत कार्यालय परिसर म़ें प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के तहत् शासन के निर्देशानुसार रैपिड असेसमेंट सर्वेक्षण मांग सर्वेक्षण के लिए नगर पंचायत कार्यालय में शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के पहले चरण में.वंचित हितग्राहियों को.अब दूसरे चरण में मकान उपलब्ध कराने हेतु आवेदन सबंधी जानकारी दी गई है।
इस योजना के तहत् इच्छुक हितग्राही केन्द्र सरकार के पोर्टल पर स्वयं भी आनलाईन आवेदन कर सकते ह़ैं। इसके साथ.ही नगर पंचायत कार्यालय में आकर आवेदन जमा भी करा सकते हैं।
1100 प्रधानमंत्री आवास पूर्ण कराने पर नगर वासियों के द्वारा स्थानीय विधायक राजेश अग्रवाल एवं निवर्तमान नपं अध्यक्ष सावित्री दिनेश साहू एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी विधासागर चौधरी का आभार व्यक्त किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 12 जनवरी। बच्चों में छिपी प्रतिभाओं को सामने लाने के उद्देश्य से मास्टरमाइंड जूनियर स्कूल चोपड़ापारा अंबिकापुर में विज्ञान व कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने अपने विषय से संबंधित माडल तैयार कर प्रदर्शित किया।
आमंत्रित अभिभावकों के समक्ष बच्चों ने अपने माडल का उद्देश्य और अवधारणा स्पष्ट रूप से समझाया जिसे उपस्थित अभिभावकों ने खूब सराहा। आयोजन को लेकर बच्चों में भी जबरदस्त उत्साह देखा गया।
संस्था के डायरेक्टर मृत्युंजय कुमार पांडे ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों की छिपी हुई क्षमताओं, प्रतिभाओं को निखारना है। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में विद्यार्थियों को छोटे-छोटे समूहों में बांटकर काम करने का अवसर दिया गया और उन्हें मॉडल की थीम समझाई गई। शिक्षकों का सहयोग भी इस प्रक्रिया में बच्चों को मिला, जिससे बच्चों और शिक्षकों के बीच संबंध और भी प्रगाढ़ हुए। बच्चों ने अपने मौलिक विचारों को भी अपने माडल के माध्यम से प्रदर्शित किया।
डायरेक्टर ने कहा कि इस तरह की गतिविधियां हमारे विद्यालय में प्रतिवर्ष आयोजित की जाती हैं, क्योंकि यह बच्चों के बौद्धिक और रचनात्मक विकास के लिए अत्यंत लाभकारी हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के सभी स्टाफ, अभिभावकों और बच्चों का सक्रिय योगदान रहा। उन्होंने सभी का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया।
राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधियों के साथ स्वतंत्र रूप से चर्चा में लिया भाग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 11 जनवरी। महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े राजस्थान के उदयपुर शहर में आयोजित चिंतन शिविर में शामिल हुर्इं। उन्होंने चिंतन शिविर में राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधियों के साथ स्वतंत्र रूप से चर्चा में भाग लिया।
केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के महिला एवं बाल विकास विभागों के मंत्री तथा सचिव भी उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के गणमान्य व्यक्तियों और वरिष्ठ अधिकारियों सहित प्रमुख हितधारक एक साथ एक मंच पर उपस्थित रहे। शिविर के माध्यम से देश भर में महिलाओं और बच्चों के समग्र विकास एवं कल्याण से जुड़ी चुनौतियों का सामना करने वाले विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के माध्यम से इन चुनौतियों के निराकरण के लिए हर संभव समाधान निकालने का प्रयास करेंगे।
इस कार्यक्रम में मंत्रालय की प्रमुख योजनाओं पर ध्यान केंद्रित करने वाले कई महत्वपूर्ण सत्रों में मिशन वात्सल्य, मिशन शक्ति और मिशन सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 शामिल हैं। इन सत्रों का उद्देश्य महत्वपूर्ण मुद्दों का समाधान निकालना और भारत में महिलाओं के कल्याण और बच्चों के विकास को मजबूत बनाने के लिए भविष्य का मार्ग प्रशस्त करना है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 11 जनवरी। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के हाथों डॉ. डी के सोनी को बेस्ट एडवोकेट एंड आरटीआई एक्टिविस्ट ऑफ द ईयर का अवार्ड मिला।
चयन समिति द्वारा मध्य भारत के विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक एवं कानूनी स्तर पर तथा व्यापार, उद्योग में उत्कृष्ठ कार्य करने वालों का भी चयन किया गया, जिसमें सरगुजा एवं छत्तीसगढ़ में आरटीआई एवं अन्य कानून के माध्यम से लगातार सामाजिक स्तर पर उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए अंबिकापुर के प्रतिष्ठित अधिवक्ता एवं आरटीआई कार्यकर्ता डॉ. डी के सोनी को मध्य भारत से आए सामाजिक कार्यकर्ताओं और कई बिजनेसमैन के समक्ष होटल हयात रेजिडेंसी दिल्ली में द 8 जनवरी को केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के हाथों प्राइड ऑफ सेंट्रल इंडिया का बेस्ट एडवोकेट एंड आरटीआई एक्टिविस्ट ऑफ द ईयर 2024 =25 का अवॉर्ड दिया गया।
कार्यक्रम में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ साथ बिजनेसमैन भी उपस्थित थे, जिनको भी सम्मानित किया गया।
ज्ञात हो कि सामाजिक कार्यकर्ता और अधिवक्ता डॉ डीके सोनी के द्वारा हमेशा न्याय में देरी, भ्रष्टाचार एवं विभिन्न क्षेत्रों में समाज सेवा हेतु अनेक उत्कृष्ट कार्य किए जाते रहे हैं। डॉ डीके सोनी आम जन के लिए न्याय व्यवस्था को सुदृढ़, सुगम और शीघ्र न्याय प्रदान करने हेतु अपनी संस्था सरगुजा सोसाइटी फॉर फास्ट जस्टिस के माध्यम से हमेशा जमीनी स्तर पर एवं आरटीआई के माध्यम से स्थिति स्पष्ट कर माननीय उच्च न्यायालय से लेकर सर्वोच्च न्यायालय तक सफल और निर्णायक कानूनी लड़ाई भी लड़ते रहते हैं।
डॉ डी.के. सोनी द्वारा सरकारी विभागों में हो रहे भ्रष्टाचार और गड़बडिय़ों को लेकर अनेकों मामले उठाते रहे हैं, भ्रष्टाचार के विरुद्ध खुलासा कर दस्तावेजों के आधार पर कार्यवाही कराकर कई भ्रष्ट अधिकारियों, ठेकेदारों के विरुद्ध अपराध भी पंजीबद्ध कराया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर, 11 जनवरी। प्रतापपुर के चन्दोरा थाना अंतर्गत घाट पेंडारी स्थित चंदौरा हाइवे पर सडक़ दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां स्थित ढाबों के पास ट्रकों की अव्यवस्थित पार्किंग, अवैध शराब का कारोबार और डीजल की अवैध बिक्री, सडक़ सुरक्षा और कानून व्यवस्था के लिए बड़ा खतरा बन चुकी हैं। इस हाइवे पर हर दिन हजारों वाहन गुजरते हैं, जिसमें उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, झारखंड और बिहार जैसे राज्यों से जुड़ी यात्री आवाजाही शामिल है।
इसके बावजूद, यहां के ढाबों में अव्यवस्थित तरीके से ट्रकों का खड़ा होना दुर्घटनाओं को न्योता दे रहा है, साथ ही इन ढाबों में अवैध शराब और डीजल की बिक्री भी हो रही है।
इस संबंध में चन्दोरा थाना प्रभारी प्रदीप सिदार ने कहा कि मामला गंभीर है जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय निवासियों और यात्रियों के अनुसार, यहां ट्रकों का सडक़ किनारे खड़ा होना न केवल यातायात को बाधित करता है, बल्कि इस क्षेत्र में हर महीने कई सडक़ दुर्घटनाएं भी घटित हो रही हैं। कई बार वाहन चालक ट्रकों के कारण सामने से आ रहे ट्रकों को नहीं देख पाते और हादसों का शिकार हो जाते हैं। इसके अलावा, यहां पर अवैध शराब की बिक्री और डीजल की अवैध सप्लाई खुलेआम हो रही है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा और बढ़ जाता है, क्योंकि कई बार शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोग हादसों का कारण बनते हैं। शराब पीकर ट्रक चालक खुद भी दुर्घटना का शिकार होते हैं और दूसरों को भी शिकार बना देते हैं, जिससे सुरक्षा की स्थिति और भी गंभीर हो जाती है।
इसके अलावा, जानकार सूत्रों के अनुसार, कुछ दुकानों पर पेट्रोल पंप से कम रेट में डीजल मिलता है, जो साफ तौर पर यह दर्शाता है कि यहां बड़े पैमाने पर डीजल की चोरी हो रही है। यह अवैध गतिविधि न केवल सरकार की राजस्व हानि का कारण बन रही है, बल्कि दुर्घटनाओं का खतरा और बढ़ा रही है, क्योंकि अवैध डीजल के कारण वाहन चालकों को समस्याएं हो सकती हैं और इससे सडक़ पर दुर्घटनाओं की संभावना अधिक होती है।
इससे पहले, जब आबकारी विभाग ने अवैध शराब के कारोबार पर संज्ञान लिया था, तो ढाबों के संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की थी। विभाग ने घाट पेंडारी स्थित एक ढाबा में अवैध शराब की बिक्री के मामले में पकड़े गए संचालक को गिरफ्तार किया था और उन्हें जेल भेजा था, लेकिन इस अवैध कारोबार पर पूरी तरह से रोक नहीं लग पाई है। कई ढाबों में अब भी शराब और डीजल की बिक्री जारी है, और यह गंभीर अपराध की ओर इशारा कर रहा है। साथ ही, इन ढाबों में शराब पीने के बाद वाहन चलाने वाले चालक अक्सर दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं।
यह हाइवे न केवल यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण मार्ग है, बल्कि यह प्रदेशों के बीच व्यापार और परिवहन का एक प्रमुख रास्ता भी है। इस मार्ग पर हो रही लगातार दुर्घटनाओं और अवैध गतिविधियों को लेकर अब प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।
स्थानीय लोग और यात्री चाहते हैं कि प्रशासन अवैध शराब और डीजल के कारोबार पर पूरी तरह से अंकुश लगाए, ढाबों में अव्यवस्थित पार्किंग की समस्या को हल करें और हाइवे की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाएं ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और सडक़ पर दुर्घटनाओं का सिलसिला रोका जा सके।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 11 जनवरी। वनपरिक्षेत्र लखनपुर में इन दिनों लकड़ी तस्करों और ग्रामीणों के द्वारा बेखौफ होकर पेड़ों की अवैध कटाई कर रात के अंधेरे में पिकअप, मोटरसाइकिल सहित अन्य वाहनों से इमारती लकड़ी का परिवहन कर जिले के लकड़ी मिल और निर्माणाधीन मकान में खपाया जा रहा है और मोटी कमाई की जा रही है, वहीं दूसरी ओर ग्रामीण कब्जे की नीयत से सैकड़ों पेड़ों की कटाई कर अवैध रूप से वन भूमि पर अतिक्रमण कर रहे हंै।
लखनपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत कटिंदा सर्कल के आमापानी, बेंदोंपानी, चुराइल घोडग़ा, बीड़ा पखना, महुआ भवना, लाल बोदर, रपटा पानी,सागौन प्लांटेशन,घंटा दुगु सहित अन्य वन परीक्षेत्र में बड़ी संख्या में ग्रामीणों और तस्करों द्वारा आधुनिक मशीनों से विशालकाय पेड़ों की कटाई का रात के अंधेरे में वाहनों में लकड़ी की तस्करी कर रहे हैं। साथ ही जंगलों में पेड़ों की कटाई के बाद ग्रामीणों के द्वारा कब्जा भी किया जा रहा है।लखनपुर वन परिक्षेत्र में स्थित बड़े-बड़े जंगल आज ठूंठ में तब्दील हो चुके हैं और वन भूमियों पर ग्रामीणों के द्वारा कब्जा कर मकान बना लिया जा रहा है।
वनरक्षक आवास खंडहर में तब्दील
लखनपुर वन पर क्षेत्र अंतर्गत कटिंदा सर्कल, रेमहला,अर्गोटी सर्कल सहित अन्य स्थानों में वनरक्षक आवास खंडहर में तब्दील होते जा रहे हैं क्योंकि इन आवासों में वन कर्मचारी निवास नहीं करते हैं।
इस संबंध में ‘छत्तीसगढ़’ ने लखनपुर वन परिक्षेत्र अधिकारी मेरी लिली लकड़ा से फोन से संपर्क करना चाहा, परंतु उनसे संपर्क नहीं हो सका।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 11 जनवरी। आगामी 15 जनवरी को कैबिनेट मंत्री राम विचार नेताम, सरगुजा सांसद व विधायकों की मौजूदगी में होने वाले मां महामाया मंदिर प्रवेश द्वार के उद्घाटन से पूर्व आज भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों तथा भाजपा पार्षदों के द्वारा कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया गया।
इस दौरान नगर निगम आयुक्त व अन्य निगम अधिकारियों को उद्घाटन कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने की दृष्टि से प्रवेश द्वार की साज सज्जा, मंच निर्माण, बैठक व्यवस्था, प्रसाद वितरण तथा लोकार्पण शिलालेख की स्थापना सहित अन्य बिंदुओं पर महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए चर्चा की गई।
विदित है कि भारतीय जनता पार्टी महामाया प्रवेश द्वार के निर्माण को लेकर आम नागरिकों के साथ विगत कई वर्षों से संघर्षरत रही है। भाजपा जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया ने इस अवसर को मां महामाया का आशीर्वाद मानते हुए 15 जनवरी को शहर की कोटि कोटि जनता से कार्यक्रम में शामिल होकर इसे एतिहासिक बनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जन आस्था के इस विषय को लेकर कई बार हिंदू समाज को प्रतिकूलताओं का सामना करना पड़ा, लगातार लक्ष्य के लिए डटे रहने के कारण परिश्रम की सुखद परिणति का समय आया है, आइए इसे उत्सव के रूप में मनाएं।
इस अवसर पर अंबिकेश केसरी,अभिमन्यु गुप्ता,विनोद हर्ष, संजय अग्रवाल नेता, हरमिंदर सिंह,मनोज कंसारी,कमलेश तिवारी,निरंजन राय,सिकंदर जायसवाल,जितेंद्र सोनी,महेश जायसवाल,सतीश शर्मा,मनीष वर्मा,दीपक सोनी,अजय सोनी, अजय कुमार,मुसर्रत अली तथा अजय सारथी सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 11 जनवरी। एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु जायसवाल ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जानकारी मिली है कि 14 जनवरी को बिना किसी लोकार्पण के संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय को प्रतिस्थापित का कार्य किया जा रहा है। विश्वविद्यालय की स्थापना का उद्देश्य है कि छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक सुविधा आसानी से उपलब्ध हो सके। वर्तमान में विश्वविद्यालय को शहर से दूर लगभग 15 किलोमीटर आधे अधूरे निर्माणाधीन नवीन परिसर भकुरा में प्रतिस्थापित किया जा रहा है। विश्वविद्यालय में छोटी-छोटी त्रुटियों के लिए छात्रों को दूर जाना पड़ेगा, जिससे छात्रों को अतिरिक्त आर्थिक और मानसिक परेशानी झेलना होगी,उसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने क्या विकल्प बनाया है?
प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु जायसवाल ने कहा कि जब हम एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष आशीष जायसवाल एवं एनएसयूआई के साथियों के द्वारा भकुरा जाकर देखा तो मुख्य मार्ग से 2.5 किलोमीटर की दूरी विश्वविद्यालय परिसर है, जहां आवागमन का कोई साधन नहीं है एवं सडक़ अत्यंत दुर्गम स्थिति में है। परिसर के अंदर भी चारों तरफ कच्चे फर्श एवं रोड लाइट विहीन हैं, जहां शाम होते जानवर विचरण करते हंै।
परिसर के अंदर अभी विश्वविद्यालय का प्रशानिक भवन निर्माणाधीन है। सभागार के बाहर के बरामदे का पार्टिशन कराकर रखने का कार्य हो रहा है, अभी तक इंटरनेट की व्यवस्था भी नहीं हो पाई है। आखिर ऐसी क्या जल्दबाजी है कि प्रशासन जल्द वहां स्थानांतरण करवाने में तुला है।
हिमांशु ने कहा कि छात्रों को परेशानी होगी तो हम बहुत बड़ा आंदोलन कर तालाबंदी करेंगे।
अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, न्याय की मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर,11 जनवरी। एकीकृत महिला एवं बाल विकास विभाग, उदयपुर के सेक्टर-1 की दर्जनों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सुपरवाइजर पर आर्थिक और मानसिक उत्पीडऩ के गंभीर आरोप लगाए हैं। अपनी समस्याओं के समाधान के लिए उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी बन सिंह नेताम को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि सुपरवाइजर उनसे आरओ के प्रत्येक 50 किलो पर 100 रुपये की वसूली करती हैं। इसके अलावा, गर्म भोजन का सामान भी कम मात्रा में उपलब्ध कराया जाता है। एक दिन की अनुपस्थिति पर तीन दिन का मानदेय काट लिया जाता है। नवंबर की गर्म भोजन की राशि भी अभी तक कार्यकर्ताओं को नहीं मिली है।
कार्यकर्ताओं ने बताया कि हरी सब्जी खरीदने के लिए समूह की महिलाओं द्वारा दिए गए 100-200 रुपये भी सुपरवाइजर द्वारा वापस मांग लिए जाते हैं। नोटिस का जवाब दिए जाने पर भी उसे स्वीकार नहीं किया जाता।
कार्यकर्ताओं का आरोप है कि आरओ कटौती का पैसा नहीं देने पर एक कार्यकर्ता को नौकरी छोडऩे की धमकी देकर बार-बार प्रताडि़त किया गया।
इस मामले में परियोजना अधिकारी दयामणी कुजूर ने बताया कि दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया गया है और आपसी समन्वय के साथ काम करने की सलाह दी गई है। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्यकर्ता को मानसिक रूप से प्रताडि़त करना गलत है।
अनुविभागीय अधिकारी बन सिंह नेताम से इस मामले में प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 11 जनवरी। महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े 10 से 12 जनवरी तक राजस्थान के उदयपुर शहर में चिंतन शिविर में शामिल होंगी। शिविर में शामिल होकर राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधियों के साथ स्वतंत्र रुप से चर्चा करेंगी।
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के गणमान्य व्यक्तियों और वरिष्ठ अधिकारियों सहित प्रमुख हितधारक एक साथ एक मंच पर उपस्थित रहेंगे। शिविर के माध्यम से देश भर में महिलाओं और बच्चों के समग्र विकास एवं कल्याण से जुड़ी चुनौतियों का सामना करने वाले विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के माध्यम से इन चुनौतियों के निराकरण के लिए हर संभव समाधान निकालने का प्रयास करेंगे।
इस कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की ओर से सर्वोत्तम अभ्यास प्रस्तुतियां दी जाएंगी। ये प्रस्तुतियां महिलाओं और बच्चों के सामने आने वाली समस्याओं के समाधान के उद्देश्य से की गई सफल क्रियान्वयन पर ध्यान केंद्रित करेंगी, साथ ही लाभार्थियों को बेहतर तरीके से सेवाएँ प्रदान करने के लिए जिलों में कैसे बढ़ाया जाए, इस पर चर्चा की जाएगी।
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और राजस्थान सरकार इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की मेज़बानी कर रहे हैं। यह सहयोगात्मक प्रयास प्रभावशाली नीतिगत निर्णयों और कल्याणकारी कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन का मार्ग प्रशस्त करेगा।