सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,10 जुलाई। आबकारी उडऩदस्ता टीम ने नशीली इंजेक्शन के विरुद्ध अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। सह आरोपी के कब्जे से 2413 नग नशीला इंजेक्शन जब्त कर जेल दाखिल की कार्रवाई की गई है, वहीं मुख्य आरोपी फरार है।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता को रात्रि गस्त के दौरान 9 जुलाई को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना मणिपुर अंतर्गत सुंदरपुर वेयरहाउस के पास नशीली इंजेक्शन का मेन डीलर देवेंद्र सिंह अपने साथी गंगाराम के साथ सफेद रंग की कार में भारी मात्रा में नशीला इंजेक्शन रखकर ग्राहकों को सप्लाई कर रहा है।
सूचना की विश्वसनीयता पर तत्काल आबकारी उडऩदस्ता टीम ने सुंदरपुर वेयरहाउस के पास दबिश दी। जैसे ही उडऩदस्ता की टीम वहां पहुंची, एक व्यक्ति कार से निकल कर अंधेरे की तरफ भागने लगा, उसे दौड़ाया गया परंतु अत्यधिक अंधेरा होने के कारण उसे पकड़ा नहीं जा सका, परंतु एक व्यक्ति पकड़ा गया जिसने अपना नाम गंगाराम बताया।
गंगाराम से पूछने पर की जो भागा वह व्यक्ति कौन था तो उसने बताया कि वह देवेंद्र सिंह था, तत्पश्चात कार की तलाशी में 1250 नग नशीली इंजेक्शन बरामद किया गया।
आरोपी गंगाराम ने बताया कि जो कार जब्त हुई है, वह आरोपी देवेंद्र सिंह की ही है तथा सारा माल भी देवेंद्र सिंह का ही है, मैं तो बस देवेंद्र सिंह के लिए काम करता हूं देवेंद्र सिंह जिसको बताता था उसको माल सप्लाई करता था। उडऩदस्ता की टीम देवेंद्र सिंह की तलाश सरगर्मी से कर रही है।