सरगुजा

विधायक उद्देश्वरी पैकरा अपने खेत में रोपा लगाते...
13-Jul-2025 6:17 PM
विधायक उद्देश्वरी पैकरा अपने खेत में रोपा लगाते...

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 13 जुलाई। सरगुजा संभाग में अच्छी बारिश के बाद खेती किसानी में तेजी आ गई है। सामरी की विधायक उददेश्वरी पैकरा अपने गृहग्राम भगवतपुर में खुद धान का रोपा लगा रहीं हैं। उनके पति सिद्धनाथ पैकरा दो बार विधायक रह चुके हैं, और संसदीय सचिव भी थे। विधायक बनने से पहले भी उद्देश्वरी इस पारिवारिक कृषि कार्य से जुड़ी रही हैं।


अन्य पोस्ट