सरगुजा

मैनपाट में हाथियों ने तीन मकान तोड़े, ग्रामीणों में दहशत
13-Jul-2025 9:10 PM
मैनपाट में हाथियों ने तीन मकान तोड़े, ग्रामीणों में दहशत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 13 जुलाई। सरगुजा जिला के मैनपाट में बीती रात हाथियों के दल ने तीन ग्रामीणों के मकान को तोड़ दिया एवं घर में रखे अनाज को खा लिया।

मैनपाट वन परिक्षेत्र में हाथी तीन दलों में बटकर कर उत्पात मचा रहे हैं। हाथियों के आमद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल निर्मित है। बेघर हुए परिवारों को आंगनबाड़ी भवन और पक्के मकानों में शिफ्ट किया गया है। वन विभाग गजराज वाहन के सायरन से हाथियों को बस्तियों से दूर रखने की कोशिश कर रही है।

जानकारी के अनुसार हाथियों ने ग्राम बरडांड़ से लगे ग्राम भोसणी बोदर में वनवासियों का आशियाना उजाड़ झोपड़ी में रखे अनाजों को खा दिया। घटगांव और बरडांड़ में तीन हिस्से में बंटे हाथियों के दल ने तीन घर ढहाया। बारिश के मौसम में बेघरबार हुए इन ग्रामीण परिवारों को वन विभाग द्वारा सुरक्षित स्थान पर ठहराने की व्यवस्था की जा रही है। क्षति का आंकलन भी किया जा रहा है। वन विभाग द्वारा गज विचरण क्षेत्र से लगे बस्ती के ग्रामीणों को आंगनबाड़ी भवन, स्कूल भवन और गांव के अन्य पक्के मकानों में ठहराया गया है।

वन अधिकारियों के मुताबिक मैनपाट में दस हाथियों का दल विचरण कर रहा है, जिसमें दो हाथी बरडांड़ से लगे ग्राम भोसणी बोदर में सैरराम कोरवा और सुधन पिता ढुगुलू कोरवा तथा घटगांव पहुंचे एक हाथी ने सुनील उरांव का घर ढहा दिया। सात हाथियों का दल नदाईनडांड़ के बांस प्लांटेशन में पूरी रात विचरण करता रहा। अभी भी हाथियों का दल नदाईनडांड़ जंगल के समीप डेरा जमाए हुए है। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीण रतजगा करने मजबूर हो रहे हैं।


अन्य पोस्ट