सरगुजा

फर्जी तरीके से हाजिरी चढ़ाकर गड़बड़ी करना प्रमाणित होने के बाद भी कार्रवाई नहीं
11-Jul-2025 10:06 AM
फर्जी तरीके से हाजिरी चढ़ाकर गड़बड़ी करना प्रमाणित होने के बाद भी कार्रवाई नहीं

ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत, रोजगार सहायक और सीईओ पर अपराध दर्ज करने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 10 जुलाई। रोजगार सहायक द्वारा फर्जी हाजिरी चढ़ा कर शासकीय राशि में घपला करने और जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद भी जनपद पंचायत अम्बिकापुर के सीईओ के द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर ग्रामीणों ने गुरुवार को मामले की शिकायत सरगुजा कलेक्टर से की है।

ग्रामीणों का कहना है कि उक्त आरोपी रोजगार सहायक को असोला से हटाकर दूसरे पंचायत में पदस्थ कर दिया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि भाजपा के एक नेता के काफी करीबी होने के कारण जनपद पंचायत अम्बिकापुर के सीईओ ये कार्य कर रहे हैं। कलेक्टर सरगुजा से कार्रवाई करने की मांग करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि अब वे न्यायालय के शरण में जाएंगे।

मामला ग्राम पंचायत असोला,जनपद पंचायत अम्बिकापुर, जिला सरगुजा का है। मनरेगा के तहत कदम तालाब अमृत सरोवर में 8 जून 2024 से 7 मार्च 2025 के मध्य कार्य हुआ।

 ग्रामीणों का रोजगार सहायक अंजली कश्यप पर आरोप है कि उसके द्वारा अपने पति ओमबरत कश्यप तथा अपने भतीजे अनुज कश्यप एवं अन्य ग्रामीणों का फर्जी मस्टर रोल तैयार किया गया, और फर्जी तरीके से मजदूरी करना बताकर लाखों का गबन किया गया, जिसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अम्बिकापुर की मिलीभगत से आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।

गौरतलब है कि अम्बिकापुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत असोला की रोजगार सहायक अंजलि कश्यप के द्वारा मास्टर रोल में फर्जी हाजिरी चढ़ा कर शासकीय राशि का घपला किए जाने की  शिकायत ग्रामीणों ने कलेक्टर जनदर्शन में की थी और यह जांच में भी प्रमाणित पाया गया, इसके बावजूद अब तक कोई कारवाई नहीं हुई है।

 ग्रामीणों ने सरगुजा कलेक्टर से मांग की है कि जांच रिपोर्ट को देखते हुये रोजगार सहायक एवं सीईओ के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर वसूली की कार्यवाही किया जाना न्यायोचित होगा।


अन्य पोस्ट