सरगुजा

विद्यादीप किताब दुकान में 30 दिन के भीतर तीसरी बार चोरी
13-Jul-2025 9:08 PM
विद्यादीप किताब दुकान में 30 दिन के भीतर तीसरी  बार  चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उदयपुर, 13 जुलाई। उदयपुर बस स्टैंड स्थित विद्यादीप किताब दुकान में बीती रात फिर से चोरों ने हाथ साफ कर दिया। इस दुकान में एक माह में तीसरी बार चोरी हुई है।

हर बार खिलौने, खेल सामग्री और परफ्यूम सहित अन्य समानों सहित कुछ चिल्हर पैसों को चोरी कर ले जाया गया है। घटना के बाद उदयपुर पुलिस थाना प्रभारी शिशिर कांत सिंह के नेतृत्व में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि चोरों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।


अन्य पोस्ट