सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर, 13 जुलाई। शनिवार देर रात उदयपुर थाना क्षेत्र में एक अज्ञात युवक को कुछ अज्ञात हमलावरों ने बेरहमी से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। युवक का आधा जबड़ा काट दिया गया, जिससे उसका चेहरा बुरी तरह लहूलुहान हो गया। युवक की हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है।
स्थानीय युवा मित्र मंडली के सदस्यों ने घायल युवक को तत्काल सीएचसी अस्पताल, उदयपुर पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।
मामले की जानकारी मिलते ही उदयपुर पुलिस सक्रिय हुई और थाना प्रभारी शिशिर कांत सिंह, उप निरीक्षक आभाष मिंज के नेतृत्व में टीम अस्पताल पहुंची। प्रारंभिक जांच में धारदार हथियार से हमला करने की आशंका जताई जा रही है।
फिलहाल, युवक की पहचान नहीं हो सकी है और न ही हमलावरों की जानकारी सामने आई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है।