सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 10 जुलाई। पुलिस टीम ने सार्वजानिक स्थान पर लोहे का कटार लहराकर आस पास के लोगों को डरा धमकाकर भयभीत करते आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की निशानदेही पर उसके घर से 5 तलवार भी बरामद किया गया है। आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। युवक आपराधिक गतिविधियों में भी शामिल रहा है।
पुलिस के अनुसार9 जुलाई को थाना मणीपुर पुलिस टीम को जिला अस्पताल में दो पक्षों के बीच विवाद की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस टीम मौक़े के लिए रवाना हुई। मौक़े पर अतुल कुमार कश्यप अपने पास एक लोहे का कटार रखकर लहराते हुए आस पास के लोगो को डरा धमकाकर भयभीत कर जान से मारने की धमकी दे रहा था।
पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आरोपी अतुल कुमार कश्यप की घेराबंदी कर पकडक़र आरोपी के कब्जे से एक लोहे का कटार जब्त कर पूछताछ की गई।
आरोपी द्वारा अपना नाम अतुल कुमार कश्यप उफऱ् आदिनाथ कश्यप दर्रीपारा बीएसएनएल ऑफिस रोड अंबिकापुर थाना मणीपुर का होना बताया। आरोपी से जब्त लोहे का कटार के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया।
आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर सार्वजानिक स्थान पर धारदार कटार लहराते हुए आमनागरिकों कों भयभीत करना स्वीकार किया गया। आरोपी से पूछताछ किये जाने पर आरोपी अपने घर में 5 तलवार रखना बताया, जो आरोपी की निशानदेही पर उसके घर से 5 तलवार बरामद किया गया है।
आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना मणीपुर में धारा 351(3) बी.एन.एस. एवं 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। युवक आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है।