राजनांदगांव, 14 जनवरी। बिजली ऑफिस के पास मोहारा निवासी रमाकांत शर्मा का 63 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे शुभम शर्मा के पिता एवं प्रेमचंद शर्मा व उगम शर्मा के भाई व मनीष, सौरभ और गौरव के चाचा थे। उनकी अंतिम यात्रा 14 जनवरी को निवास से मुक्तिधाम लखोली के लिए निकाली गई।
राजनांदगांव, 14 जनवरी। जिला पंचायत सदस्य एवं कांग्रेस नेता महेंद्र यादव ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि त्रि-स्तरीय पंचायतीराज चुनाव में अन्य पिछड़ा वर्ग को टारगेट कर आरक्षण में कम लाभ दिया जा रहा है। इससे ओबीसी वर्ग सरकार से काफी नाराज है। भाजपा सरकार ने जानबूझकर ऐसी हरकत की है, ताकि अन्य वर्ग को ज्यादा लाभ दिलाया जा सके, यह अन्य पिछड़ा वर्ग के साथ सरासर अन्याय है। 5 साल पहले के चुनाव में अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए जितना आरक्षण था, उसे घटा दिया गया है। नाराज मतदाता विष्णुदेव साय नीत भाजपा सरकार को सबक सिखाने ठान चुके हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 जनवरी। जालबांधा में एक व्यक्ति का अपहरण करने वाले आरोपियों को पुलिस चौकी जालबांधा ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की। प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजने की कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़ एसपी त्रिलोक बंसल एवं एएसपी रितेश गौतम तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी लालचंद मोहले, थाना प्रभारी खैरागढ़ अनिल शर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस चौकी जालबांधा प्रभारी उप निरीक्षक बीरेंद्र चंद्राकर के नेतृत्व में पुलिस चौकी जालबंधा क्षेत्र गिरधर बंजारे 40 साल ग्रामजालबंधा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 5 जनवरी को शाम करीब 4.30 बजे प्रार्थी एवं अपहृत व्यक्ति जयंत भारती और अन्य हमाल साथी जालबांधा तालाब में बैठकर पार्टी मना रहे थे कि अचानक इनोवा कार में सोनू यादव एवं उसके साथ अन्य 5 व्यक्ति वहीं पर आकर जयंत भारती को हाथ-मुक्का से मारकर जबर्दस्ती कार में बिठाकर अपहरण कर ले गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 140(3) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।
अपहृत् व्यक्ति जयंत भारती को ग्राम चांदखुरी धान मंडी से बरामद कर कथन लिया गया, जो आरोपियों के मेमोरेंडम कथन के आधार पर सोनू यादव, भीषम देशमुख, चिंटू भारती, श्रवण मरकाम, कोमल वर्मा के विरुद्ध अपराध घटित करने के सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया।
उक्त कार्रवाई में चौकी जालबांधा में पदस्थ सउनि एमएल भांडेकर, आरक्षक सुरज शर्मा, आर. दौलत सिंह मरकाम, आर. राजेन्द्र नेताम, आर. गिरिराज कौशिक, चौकी जालबांधा स्टॉफ की अहम भूमिका रही।
40 बदमाशों को दी समझाईश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 जनवरी। गुंडा-बदमाश, निगरानी बदमाश एवं संदेहियों पर पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। गुंडा-बदमाश और निगरानी बदमाशों एवं संदेहियों को थाना हाजिर कर अपराध से दूर रहने और उनकी दैनिक गतिविधियों की जानकारी ली। जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में निवासरत 40 से अधिक गुंडा-बदमाशों को समझाईश दी गई।
मिली जानकारी के अनुसार अपराधों की रोकथाम, अपराधियों पर नकेल कसने व सुरक्षा/ शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन पर एएसपी राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना व चौकी प्रभारियों को गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाश, संदेही पर विशेष अभियान चलाकर चेक कर उनकी दैनिक गतिविधि की जानकारी लेकर उनको समझाईस देने कहा गया था, जिस पर 12 जनवरी को कोतवाली थाना, बसंतपुर, डोंगरगांव, घुमका, डोंगरगढ़, लालबाग, चिखली, तुमड़ीबोड़, सुकुलदैहान पुलिस द्वारा कुल 40 आपराधिक तत्वों को तलब कर उनको समझाईश दी गई कि वे अपराधों से दूर रहकर शांति पूर्वक अपने परिवार के साथ जीवनयापन करें नहीं तो पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस द्वारा जब भी उन्हें उपस्थित होने कहा जाता है तो वे तत्काल उपस्थित हों तथा क्षेत्र में सुरक्षा, शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें अन्यथा पुलिस की कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 जनवरी। भाजपा सरकार द्वारा स्थानीय निकाय चुनाव में आरक्षण प्रावधानों में किए गए दुर्भावनापूर्वक संशोधन के चलते अधिकांश जिला और जनपद पंचायतों में ओबीसी आरक्षण खत्म हो गया है। जिसको लेकर शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा ने बयान जारी कर कहा कि प्रदेश के 16 जिला पंचायत और 85 जनपदों में जहां पहले 25 प्रतिशत सीटें अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हुआ करती थी, अब अनुसूचित क्षेत्रों में ओबीसी आरक्षण लगभग खत्म हो गया है।
श्री छाबड़ा ने आगे कहा कि मैदानी क्षेत्रों में अनेक पंचायतें ऐसी है, जहां लगभग 90 से 99 प्रतिशत आबादी ओबीसी की है, लेकिन वहां पर भी ओबीसी के लिए सरपंच का पद आरक्षित नहीं है। पंचों का आरक्षण भी जनसंख्या के अनुपात में कम है। पूर्व में ओबीसी के लिए आरक्षित ये सभी सीटें अब सामान्य घोषित हो चुकी है। साय सरकार द्वारा आरक्षण प्रक्रिया के नियमों में किए गए दुर्भावनापूर्वक संशोधन के बाद अनुसूचित जिले और ब्लॉकों में जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य और पंचों का जो भी पद अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित था, वह अब सामान्य सीटे घोषित हो गई है। बस्तर और सरगुजा संभाग में आरक्षित वर्ग को बड़ा नुकसान है। सरगुजा संभाग के पांच जिले अंबिकापुर, बलरामपुर, सूरजपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ, चिरमिरी, भरतपुर सोनहत, बस्तर के 7 जिले बस्तर, कांकेर, कोंडागांव, दंतेवाडा, नारायणपुर, सुकमा, बीजापुर सहित मानपुर मोहला, जशपुर, गैरोला पेंड्रा मरवाही और कोरबा जिले में अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए कुछ बचा ही नहीं है।
श्री छाबड़ा ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते कहा कि भाजपा की सरकार के बदनियति के चलते अन्य पिछडा वर्ग के उम्मीदवार चुनाव लडऩे से वंचित हो गए हैं। स्थानीय निकाय चुनाव में आरक्षण के संदर्भ में साय सरकार ने जो दुर्भावनापूर्वक संशोधन किया है, वह ओबीसी वर्ग के साथ अन्याय है, अत्याचार है। बस्तर, सरगुजा और बिलासपुर संभाग में ओबीसी वर्ग के लिए कुछ बचा ही नहीं। जबकि यहां बड़ी आबादी ओबीसी वर्ग की है, भाजपा सरकार ने दुर्भावनापूर्वक संशोधन करके पिछड़ा वर्ग के प्रतिभागियों के अधिकार को कुचल दिया है।
राजनांदगांव, 14 जनवरी। शहर के सिविल लाईनए तुलसीपुर बजरंग चौक स्थित राधाकृष्ण मंदिर के समीप वार्ड क्रमांक 16 अंतर्गत कार्यकर्ताओं व वार्डवासियों के समक्ष पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने 10 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण कार्य एवं 3 लाख रुपए की लागत से शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। ज्ञात हो कि उक्त दोनों निर्माण कार्यों की मांग स्थानीय वार्डवासियों द्वारा कई वषो्रं से की जा रही थी। वार्डवासियों की इस मांग को पूर्व सांसद श्री यादव ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के समक्ष रखते तत्संबंध में राशि स्वीकृति के लिए अनुरोध किया था, जिस पर डॉ. सिंह की अनुशंसा पर वार्ड नं. 16 अंतर्गत शेड निर्माण कार्य के लिए 3 लाख और सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। उक्त निर्माण कार्य का भूमिपूजन वार्डवासियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में पूर्व सांसद यादव के करकमलों से संपन्न हुआ।
इस दौरान सुमित सिंह भाटिया, अतुल रायजादा, नरेन्द्र यादव, शिवकुमार श्रीवास्तव, सतीश रेवतकर, प्रकाश हरिहारनो, संतोष सिंह, राकेश मिश्रा, संगीता मिश्रा, दुर्गा राणा, शीलू यादव, महेश यादव, हरीश यादव, राधेलाल यादव, दुर्गा प्रसाद यादव, सालिक यादव, झुमुक यादव, चन्दू यादव, नन्दू यादव, भरत यादव, विजय यादव, फगुवा यादव, गोलू यादव, शत्रुहन यादव, लक्ष्मण यादव समेत अन्य लोग शामिल थे।
नुक्कड़ नाटक से किया जागरूक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 जनवरी। यातायात टीम ने शहर और ग्रामीण इलाकों के चौक-चौराहों में यमराज एवं चित्रगुप्त नाटकीय किरदार नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात नियमों का पालन करने जागरूक किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार सडक़ सुरक्षा माह के दौरान 13 जनवरी को एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन एवं एएसपी राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में यातायात टीम द्वारा शहर के गंज चौक, नंदई चौक, मानव मंदिर चौक एवं दुर्गा चौक में यमराज एवं चित्रगुप्त नाटकीय किरदार नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बिना हेलमेट के लिए ट्रैफिक पुलिस से बहस कर सकते हैं, लेकिन यमराज से नहीं, जैसे नाटकीय संवादों के माध्यम से दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, तीन सवारी नहीं चलने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट लगाने यातायात संबंधी जागरूकता अभियान चलाकर यातायात नियमों का पालन करने अपील की गई।
इसी तरह यातायात जनजागरूकता रथ के माध्यम से जिले के गठुला, भेड़ीकला, तुमड़ीलेवा, भाठागांव, परेवाडीह, बघेरा, धौराभाठा, ककरेल, सोमनी, ठाकुरटोला, खुटेरी, भर्रेगांव, सुंदरा में पाम्पलेट वितरण कर सउनि धनश्याम देशलहरे, आर. संदीप कुर्रे के माध्यम लोगों को सडक़ दुर्घटनाओं से होने वाली नुकसान के बारे आम लोगों बताते स्वयं एवं दूसरों की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करने अपील की गई। राजनांदगांव यातायात पुलिस की आम लोगो से अपील है कि आप अपने परिवार एवं स्वयं की सुरक्षा के लिए बिना हेलमेट दुपहिया वाहन न चलाएं, दुपहिया वाहन में तीन सवारी न चले, वाहन चलाते समय मोबाइल मे बात न करे, तेज गति से वाहन न चलाएं, चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाएं, नशे की हालात में कभी भी वाहन न चलाएं, नियंत्रित गति में वाहन चलाएंं यातायात नियमों का पालन करें। यातायात रथ के माध्यम से जागरूकता अभियान लगातार जारी रहेगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 जनवरी। खैरागढ़ जिले के साल्हेवारा क्षेत्र से मोटर साइकिल चोरी करने वाले गिरोह के सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की। पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अंदर ही चोरी के 2 मोटर साइकिल को बरामद कर आरोपियों को पकड़ा। बताया गया कि आरोपियों द्वारा रात्रि में ग्राम भठली में घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
मिली जानकारी के अनुसार साल्हेवारा थाना क्षेत्र के ग्राम भठली निवासी प्रार्थी मामराज पटेल एवं माहादास पटेल ने 11 जनवरी को साल्हेवारा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 10 जनवरी की रात्रि लगभग 11 से 2 बजे के बीच किसी अज्ञात चोर द्वारा इनके घर के अंदर बने परछी से दो मोटर साइकिल को चुराकर ले गए। जिसकी सूचना पर साल्हेवारा थाना में अपराध क्रमांक 03/2025 एवं 04/2025 धारा 331(4), 305, 3(5) बीएनएस कायम कर घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
साल्हेवारा थाना प्रभारी निरी. धर्मेन्द्र वैष्णव के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम गठित कर संदेह के आधार पर ग्राम जामगांव के 2 संदेही आकाश कुमार कलिहारे एवं लोचन कुमार मानेश्वर को हिरासत मेंलेकर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया। आरोपियों ने जुर्म करना स्वीकार किया तथा घटना में चुराए दो नग मोटर साइकिल को आरोपी आकाश कलिहारे के घर में छुपाना बताया। दोनों आरोपियों की निशानदेही पर चोरी गए 2 मोटर साइकिल को बरामद कर जब्त किया गया। आरोपी आकाश कलिहारे उम्र 18 साल 2 माह एवं लोचन मानेश्वर 19 साल निवासी जामगांव केसीजी के विरूद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से 11 जनवरी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
राजनांदगांव, 14 जनवरी। दृष्टिबाधित छात्र से मोबाइल छीनकर भागने वाले आरोपी को बसंतपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की। आरोपी को धारा 304 भारतीय न्याय संहिता के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में पेश किया गया। पुलिस ने प्रकरण में झपटमारी किए मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त मोपेड को जब्त कर लिया है। अभिलाषा स्कूल राजनांदगांव निवासी दृष्टिबाधित छात्र रोशनलाल नागवंशी ने 27 नवंबर 2024 को लिखित शिकायत आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह शासकीय दिग्विजय कॉलेज राजनंादगांव का छात्र है। 27 नवंबर 2024 को वह सुबह कॉलेज से जाते समय शीतला मंदिर के पास एक अजनबी युवक एक्टिवा वाहन में प्रार्थी से उसका मोबाइल कीमती 7 हजार रुपए को बात करने के बहाने मांगकर झपटमारी कर भाग गया। मामला पंजीबद्ध होने के बाद से बसंतपुर थाना प्रभारी एमन साहू के नेतृत्व में अज्ञात आरोपी की सरगर्मी से पतातलाश की जा रही थी। मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति झपटमारी के दौरान लूटे हुए मोबाइल को बेचने की फिराक में ग्राहक तलाश रहा है। मुखबीर के बताए स्थान पर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ा गया तथा नाम-पता पूछने पर अपना नाम मोनू दाहले उर्फ बल्लू निवासी शांतिनगर का रहने वाला बताया। संदेही से कड़ाई से पूछताछ पर घटना दिनांक को दृष्टिबाधक छात्र से मोबाइल झपटमारी करना कबूल किया तथा आरोपी मोनू दाहले उर्फ बल्लू के कब्जे से एक नग मोबाइल तथा घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन को जब्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्षों को आवेदन देकर पेश कर रहे दावेदारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 जनवरी। नगरीय निकाय चुनाव के तारीखों के ऐलान से पूर्व टिकट को लेकर निर्धारित किए गए प्रक्रिया के तहत कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्षों को वार्ड पार्षद चुनाव लडऩे इच्छुक दावेदार सामने आ रहे हैं। लिखित आवेदन देकर टिकिट के लिए जोरदार दावा ठोंक रहे हैं।
उत्तर और दक्षिण कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्षों के समक्ष टिकिट के लिए महिलाएं भी सामने आ रही हैं। पिछले दिनों पर्यवेक्षक शैलेष नितिन त्रिवेदी ने पार्षद चुनाव लडऩे इच्छुक दावेदारों से ब्लॉक अध्यक्षों के समक्ष आवेदन देने का एक निर्देश जारी किया था। इसी कड़ी में आवेदन लेने का सिलसिला चल रहा है।
कांग्रेस उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष सूर्यकांत जैन और दक्षिण ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली के पास आवेदन जमा होने लगे हैं। अब तक दोनों के पास औसतन 9 से 10 आवेदन जमा हो गए हैं। दावेदारों के आवेदन पर प्रदेश संगठन मुहर लगाएगी। प्रदेश संगठन के पास आवेदन पर फैसला लेने का अधिकार है। शहर के 51 वार्डों में से 50 फीसदी से ज्यादा वार्ड ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित किए गए हैं। ऐसे में टिकिट को लेकर काफी गहमा-गहमी मची हुई है।
निकाय चुनाव की तारीखों को लेकर फिलहाल कयास ही लगाए जा रहे हैं। इस बात के आसार हैं कि 20 जनवरी के बाद किसी भी दिन निकाय चुनाव की तारीख का ऐलान हो सकता है।
ज्ञात हो कि भाजपा और कांग्रेस अपने-अपने स्तर पर रणनीति बनाकर चुनावी तैयारी में जुट गई है। राजनीतिक रूप से यह चुनाव काफी रोचक होने वाला है। प्रत्यक्ष प्रणाली के तहत महापौर चुनाव होंगे। निकाय चुनाव के लिए सरकार ने ईवीएम मशीन का इस्तेमाल करने की घोषणा की है। आने वाले दिनों में वार्डों में टिकिट को लेकर प्रतिस्पर्धा और भी तेज होगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 जनवरी। पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को क्राईम बैठक लेकर लंबित मामलों की समीक्षा की।
अपराध रोकने एवं असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने, एनसीसीआरपी पोर्टल, समन्वय पोर्टल, सायबर क्राईम पोर्टल सहित अन्य पोर्टल पर विस्तार से चर्चा कर उनका प्रशिक्षण भी दिया गया। वहीं ई-साक्ष्य के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर इसका इस्तेमाल प्रत्येक केश में करने, जुआ-सट्टा के खिलाफ प्रभारी कार्रवाई करने, नशीले पदार्थ गांजा, ड्रग्स, अवैध शराब तस्करों पर सख्ती से कार्रवाई करने, नशीले पदार्थ के मामलों में इंड-टू-इंड कार्रवाई करने, यातायात संबंधित जागरूकता अभियान चलाने, बीट प्रणाली के तहत निगरानी एवं गुंडा-बदमाशों को चेक करने, गुंडा-बदमाश व निगरानी बदमाश पर अंकुश लगाने, संदिग्ध लोगों की पहचान कर त्वरित कार्रवाई करने, नए बदमाशों का नाम सूची में जोडऩे के निर्देश दिए।
मिली जानकारी के अनुसार एसपी मोहित गर्ग ने 13 जनवरी को एसपी कार्यालय में राजपत्रित अधिकारी पुलिस एवं थाना प्रभारियों की क्राईम बैठक लेकर कानून व्यवस्था एवं अपराधों के संबंध में जानकारी ली।
उन्होंने अपराधों पर नियंत्रण एवं असामाजिक तत्वों, नशीले पदार्थों की खरीदी-बिक्री, गुंडा-बदमाशों, निगरानी बदमाशों पर अंकुश लगाने, संदिग्ध लोगों की पहचान कर त्वरित कार्रवाई करने, बीट प्रणाली के तहत निगरानी एवं गुंडा बदमाश को चेक करने कहा गया। गुंडा-बदमाश, निगरानी बदमाश की पहचान कर त्वरित कार्रवाई करने एवं नए बदमाशों का नाम सूची में जोडऩे के निर्देश दिए। साथ ही राजनांदगांव पुलिस की कार्रवाई को अपडेट कर आधुनिकता की ओर ले जाते ऑनलाइन एफआईआर करने की तैयारी करने सभी थानों को कहा गया। वहीं 16 जनवरी से 4 थानों में ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करने के संबंध में कहा गया। इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर पर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे एनसीसीआरपी पोर्टल, समन्वय पोर्टल, जेसीसीटी पोर्टल, सायबर क्राईम पोर्टल आदि पर प्राप्त शिकायतों का निराकरण तत्काल करने के संबंध में कहा गया। साथ ही संबंधित पोर्टलों का प्रशिक्षण भी दिया गया। अपराधों में जब्ती गिरफ्तारी आदि विवेचना के दौरान फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी एवं जानकारी ई-साक्ष्य के तहत अपलोड करने के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। सभी थाना व चौकी एवं यातायात शाखा प्रभारी को यातायात जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक, एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम, एसडीओपी डोंगरगांव दिलीप सिसोदिया व जिले के समस्त थाना व चौकी प्रभारीगण उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 जनवरी। खैरागढ़ जिले में 35वां सडक़ सुरक्षा माह 2025 यातायात नियम का पालन करने सडक़ सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। दीगर क्षेत्र के भ्रमण पर आए स्कूली बच्चों को यातायात नियम के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ स्कूल बच्चे भ्रमण पर आए, जिन्हें यातायात के संबंध में विभिन्न जानकारी दिया गया। साथ ही सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने व लोगों को जागरूक करने हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़ एसपी त्रिलोक बंसल के मार्गदर्शन तथा एएसपी नीतिश गौतम के निर्देशन में थाना प्रभारी शक्ति सिंह व स्टॉफ के साथ इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में ग्राम तिलई राजनांदगांव एवं बेरला बेमेतरा के विद्यार्थी लगभग 250 बच्चों को यातायात नियम के संबंध में विभिन्न जानकारी दिया गया। जिसमें बच्चों को नाबालिग लोगों को मोटर साइकिल नहीं चलाने व बिना लाइसेंस के नहीं चलने की जानकारी दी गई ।
व शहर में स्पीड बाइक एवं बिना हेलमेट नहीं चलने की भी जानकारी देकर अपने पालकों को भी जागरूक करने समझाईश दी गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 जनवरी। मकर संक्रांति पर्व पर शहर के शिवनाथ नदी तट पर लोगों की आस्था की डुबकी लगाई। मंदिरों में पूजा-अर्चना के बाद दिनभर दान-पुण्य कर लोगों ने परिवार की खुशहाली की कामना की। संक्रांति के खास मौके पर तिल और गुड की मांग बाजार में बनी रही। तिल से बने लड्डुओं से देवी-देवताओं को भोग लगाया गया।
मकर संक्रांति के दिन स्नान करने से पुण्य मिलने की परंपरा रही है। लोक मान्यता है कि इस दिन पूजा-अर्चना कर तिल के लड्डु वितरण करने से मनवांछित फल मिलता है।
मकर संक्रांति पर्व पर शहर के शीतला मंदिर, शनिदेव मंदिर समेत अन्य मंदिरों में भक्तों ने पहुंचकर घर-परिवार की खुशहाली कर पूजा-अर्चना की। वहीं मंदिर के बाहर बैठे लोगों को दान-पुण्य किया। ज्ञात हो कि मकर संक्राति पर्व के एक दिन पहले सोमवार को तिल से निर्मित लड्डुओं की मांग बाजार में बनी रही। वहीं मंगलवार को बाजार में तिल और गुड के लड्डुओं की मांग रही और लोग एक-दूसरे को तिल-गुड के लड्डु खिलाकर पर्व की बधाई दी। इस साल 14 जनवरी को मकर संक्राति पर्व को मनाया गया।
शहर के अलग-अलग इलाकों में लोग तिल और गुड से निर्मित लड्डुओं की बिक्री करने के लिए पहुंचते रहे। लोक मान्यता है कि मकर संक्राति पर्व में तिल से निर्मित लड्डुओं का भोग चढ़ाने से परिवार में सुख-समृद्धि आती है। साथ ही इस दिन खुले मन से लड्डुओं के दान-पुण्य करने से भी घरों में खुशहाली आती है। माना जाता है कि मकर संक्राति पर्व के बाद सूर्य उत्तरायण का रूख करते हैं। इसके बाद मौसम के मिजाज में भी बदलाव आता है।
इस बीच मकर संक्रांति पर्व पर मंगलवार को सरोवरों में सुबह बड़े पैमाने पर श्रद्धालुओं डुबकी भी लगाई। साथ ही मंदिरों में आज पूरे दिन विशेष पूजा-अर्चना का दौर चलता रहा। लोगों में उक्त लड्डुओं की खरीदी को लेकर बेहद उत्साह है।
पतंग की खरीदी करने लोगों में उत्साह
मकर संक्रांति पर्व पर बड़े पैमाने पर पतंग की बिक्री हुई। वहीं पतंग की दुकानों में बच्चों से लेकर युवा वर्ग पतंग की खरीदी करने पहुंचते रहे। मकर संक्रांति पर्व पर पतंग की डिमांड को लेकर शहर में इन दिनों पतंगों की दुकानें सजी हुई है, जो इस पर्व को खास बनाई। मकर संक्रांति पर्व पर युवा वर्ग आसमान में पतंगों को उड़ाकर आनंद लिया। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मकर संक्रांति के दिन भगवान श्रीराम ने जो पतंग उड़ाई थी वह इंद्रलोक तक पहुंच गई थी। इसी को दृष्टिगत रखते सुख-समृद्धि और संपन्नता की कामना को लेकर पतंग उड़ाने की परंपरा शुरू हुई है।
मंत्री और अफसरों से पहचान बताकर ऐंठी रकम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 जनवरी। राजनांदगांव जिला चिकित्सालय में पदस्थ एक स्टॉफ नर्स से तबादला रूकवाने के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने मंत्री और अधिकारियों से सीधी पहचान होने का हवाला देकर स्टॉफ नर्स से तबादला रूकवाने के एवज में सवा 3 लाख रुपए लिए। मामला साल 2019 से सितंबर 2024 तक का है।
पुलिस के मुताबिक स्टॉफ नर्स शकुन जैन ने बसंतपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते बताया कि वर्ष 2019 से सितंबर 2024 तक वह जिला अस्पताल में स्टॉफ नर्स के पद पर कार्यरत रही। इस बीच उसकी आरोपी साहिल जैन से 3-4 बार उपचार के लिए भर्ती होने पर पहचान हुई। साहिल ने अपना प्रभाव ऐसे जमाया कि स्टॉफ नर्स उसकी हर बातों में भरोसा करने लगी।
इस दौरान स्टॉफ नर्स का जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में स्थानांतरण हो गया। तबादला होने से परेशान स्टॉफ नर्स ने आरोपी से चर्चा की। आरोपी इस बात का फायदा उठाकर प्रार्थिया एवं उसके सहकर्मी का स्थानांतरण आदेश संशोधन कराने के नाम पर छलपूर्वक 3 लाख 25 हजार रुपए लेकर धोखाधड़ी किया गया है। रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 18/2025 धारा 318(4) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम तैयार कर आरोपी साहिल जैन निवासी अनुपम नगर बसंतपुर को मुखबिर की सूचना के आधार पर घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिससे पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया।
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
राजनांदगांव, 13 जनवरी। स्वामी विवेकानंद जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में 12 जनवरी को छात्र युवा मंच द्वारा स्थानीय कमला कॉलेज चौक में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व सांसद मधुसूदन यादव बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। विशेष अतिथि के रूप में सचिन बघेल अध्यक्ष जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक मर्यादित राज., कमला कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आलोक मिश्रा, प्राध्यापकगण डॉ. ओकारलाल श्रीवास्तव, केके द्विवेदी, शिव वर्मा, सुमीत भाटिया, नागेश यदु, माधव साहू, सुरेश साहू, पंकज कुंजरेकर, संदीप भट्टचार्य, सरस्वती यादव, साहिल जंघेल, एनसीसी एवं एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी, कैडेट्स एवं स्वयंसेवकगण सहित अन्य लोग शामिल थे।
आयोजन में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी शिक्षा एवं आदर्शों को याद किया गया। इस अवसर पर पूर्व सांसद श्री यादव ने स्वामी विवेकानंद को विश्वप्रसिद्ध भारतीय विचारक, दार्शनिक एवं संत बताया जिनका जीवन छोटा था, किन्तु जीवन का उद्देश्य महान था। पूर्व सांसद ने बताया कि स्वामी युवाओं को राष्ट्र की शक्ति कहते थे और वे सदैव ही युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं। उन्होंने सभा में उपस्थित युवाओं को विवेकानंद जी के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में महान लक्ष्यों को हासिल करने प्रेरित किया।
4100 रुपए वसूला जुर्माना
राजनांदगांव, 13 जनवरी। बाइक से खतरनाक स्टंट करना युवक को भारी पड़ गया। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद तत्काल सायबर सेल एवं बसंतपुर व यातायात पुलिस ने आरोपी को पकडक़र कार्रवाई की। आरोपी के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
मिली जानकारी के अनुसार 11 और 12 जनवरी को आरोपी करन नागपुरिया 21 साल निवासी दीनदयाल कालोनी चिखली द्वारा महाराणा प्रताप चौक से आरके नगर चौक तक खतरनाक तरीके से बाइक में स्टंट कर वीडियो बनाकर वाट्सअप स्टेट्स लगाकर सोशल मीडिया में वायरल किया था, जिस पर सायबर सेल एवं बसंतपुर व यातायात पुलिस द्वारा पतासाजी कर 12 जनवरी को डीयूके वाहन सहित आरोपी को पकडक़र बसंतपुर थाना लाकर फटकार लगाकर उनके विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184, बिना हेलमेट धारा 194 (घ) तेज गति से वाहन चलाने धारा 183(1) (क) बिना नंबर धारा 50(2) मौके पर कागजात पेश नहीं करना 130(3)/177 के तहत कार्रवाई कर 4100 रुपए जुर्माना वसूला गया। यातायात पुलिस की आम जनता से अपील है कि यातायात नियमों का पालन करें, ओव्हर स्पीड न चलाएं, स्टंटबाजी न करें, नियंत्रित गति में वाहन चलाएं एवं सुरक्षित रहें।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 जनवरी। सडक़ सुरक्षा माह के अंतर्गत यातायात रथ के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। वहीं सडक़ सुरक्षा माह में 50 आटो और ई-रिक्शा चालकों को वर्दी का वितरण किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार सडक़ सुरक्षा माह के दौरान 12 जनवरी को एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन एवं एएसपी राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस निरीक्षक अजय खेस एवं यातायात टीम द्वारा शहर में संचालित 50 आटो और ई-रिक्शा वाहन चालकों को वर्दी का वितरण कर यातायात नियमों का पालन करने जागरूक किया गया। सभी आटो व ई-रिक्शा चालकों को क्षमता से अधिक सवारी नहीं बिठाने, यातायात नियमों व संकेतों का पालन करने, नो-पार्किंग में वाहन खड़ी नहीं करने की समझाईश दी गई। साथ ही यातायात जनजागरूकता रथ के माध्यम से जिले के गठुला, बोरी, तिलई, पदुमतरा, रेगाकठेरा, डिलापहरी, बरगाही, नया ढाबा में पाम्पलेट वितरण कर सउनि कमल किशोर श्रीवास्तव, आर. संदीप कुर्रे, आर. ओमप्रकाश सिन्हा के माध्यम लोगों को दुर्घटनाओं से होने वाली मानव क्षति के बारे में बताते दूसरों के लिए नहीं स्वयं की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करने कहा गया। साथ ही राजनांदगांव यातायात पुलिस की आम लोगों से अपील है कि आप अपने परिवार एवं स्वयं की सुरक्षा के लिए बिना हेलमेट दुपहिया वाहन न चलाएं, दुपहिया वाहन में तीन सवारी न चले, वाहन चलाते समय मोबाइल में बात न करें, तेज गति से वाहन न चलाएं, चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाएं, नशे की हालात में कभी भी वाहन न चलाएं, नियंत्रित गति में वाहन चलाएं, यातायात नियमों का पालन करें। यातायात रथ के माध्यम से जागरूकता अभियान लगातार जारी रहेगा।
दुर्घटनाओं से बचने नियमों की दी जानकारी
राजनांदगांव, 13 जनवरी। राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह 2025 के 11वें दिन मोहला-मानपुर जिले के ग्राम डूमाटोला के साप्ताहिक बाजार में दुर्घटनाओं से बचने के लिए यातायात नियमों के बारे में यातायात की टीम बाजार में ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से नियमों के बारे में अवगत कराया। यातायात टीम द्वारा ग्राम मॉडिंग-पिंडिंग स्कूल में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार मोहला-मानपुर-अं. चौकी एसपी वायपी सिंह के निर्देशन में एएसपी पीतांबर पटेल व डीएसपी हेडक्वार्टर मोहला ताजेश्वर दीवान के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी शेषनारायण देवांगन की टीम द्वारा राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह 2025 के आयोजन में शनिवार को 11वें दिन ग्राम माडिंग-पीडिंग के स्कूल में छात्र-छात्राओं को शिक्षकों की उपस्थिति में यातायात नियमों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। तत्पश्चात साप्ताहिक बाजार ग्राम डूमाटोला में यातायात टीम द्वारा पाम्प्लेट, पोस्टर-बैनर लगाकर यातायात नियमों एवं राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह के आयोजन के बारे में विस्तारपूर्वक समझाईश दी गई। साथ ही दुपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का उपयोग करने, दोपहिया वाहन में दे से अधिक सवारी नहीं करने, कोई भी वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग नहीं करने, नशे की हालत में वाहन नहीं चलाने और चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट का उपयोग करने तथा अपने कम उम्र के नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने नहीं देने और 16 साल के आयु पूर्ण होने के बाद बिना गियर का लाइसेंस बनवाकर ही वाहन चलाने दिया जाए और कोई भी व्यक्ति बिना लाइसेंस वाहन ना चलाएं, नशे की हालात में वाहन नहीं चलाएं, लर्निंग एवं परमानेंट लाइसेंस बनाने की जानकारी छात्र-छात्राओं को दिया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 जनवरी। यातायात पुलिस ने इंटरसेप्टर वाहन से यातायात का उल्लंघन करने वाले 44 वाहनों से 33 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया।
मिली जानकारी के अनुसार 11 जनवरी को एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन एवं एएसपी राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में यातायात टीम द्वारा इंटरसेप्टर वाहन से नेशनल हाईवे पर कार्रवाई की गई। जिसमें ओव्हर स्पीड वाहनों में 8 प्रकरण, दुपहिया वाहन में बिना हेलमेट 13 प्रकरण, चार पहिया वाहन में बिना सीट बेल्ट 11 प्रकरण और अन्य धाराओं में 12 वाहनों में कार्रवाई किया गया। मोटरयान अधिनियम के तहत कुल 44 वाहनों पर कार्रवाई कर 33 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। इंटरसेप्टर वाहन की मदद से अब यातायात पुलिस यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर लगातार कार्रवाई करेगी। यातायात पुलिस की आम लोगों से अपील है कि यातायात नियमों का पालन करें, ओव्हर स्पीड एवं शराब सेवन कर वाहन न चलाएं। दुपहिया वाहन चालक हेलमेट लगाएं एवं चारपहिया वाहनों में सीट बेल्ट लगाएं, नियंत्रित गति में वाहन चलाएं एवं सुरक्षित रहें।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 जनवरी। मकर संक्राति पर्व के एक दिन पहले सोमवार को तिल से निर्मित लड्डुओं की मांग बाजार में रही। बाजार में तिल के लड्डुओं की खरीदी-बिक्री के लिए आज बेहद हलचल रही। कल मंगलवार को मकर संक्राति का पर्व पारंपरिक रूप से मनाया जाएगा। इससे पहले बाजार में तिल और गुड के लड्डुओं के दुकान में रौनक देखी गई।
इस साल 14 जनवरी को मकर संक्राति पर्व को मनाया जाएगा। बाजार में छोटे और बड़े कारोबारियों ने तिल और गुड से निर्मित मिठाईयों को बेचने के लिए पूरी तैयारी की। आज समेत कल भी लड्डुओं का व्यापार किया जाएगा। इससे पहले मंदिरों और सरोवरों में पर्व को मनाने के लिए भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। लोक मान्यता है कि मकर संक्राति पर्व में तिल से निर्मित लड्डुओं का भोग चढ़ाने से परिवार में सुख-समृद्धि आती है। साथ ही इस दिन खुले मन से लड्डुओं के दान-पुण्य करने से भी घरों में खुशहाली आती है। माना जाता है कि मकर संक्राति पर्व के बाद सूर्य उत्तरायण का रूख करते हैं। इसके बाद मौसम के मिजाज में भी बदलाव आता है। इस बीच सरोवरों में कल सुबह बड़े पैमाने पर श्रद्धालु डुबकी भी लगाएंगे। साथ ही मंदिरों में कल पूरे दिन विशेष पूजा-अर्चना की भी जाएगी। इस बीच सफेद और काले तिल की मांग अलग-अलग है। इसके अलावा तिल वाले लड्डुओं की अलग-अलग पैकेट भी बाजार में उपलब्ध है। लोगों में उक्त लड्डुओं की खरीदी को लेकर बेहद उत्साह है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 जनवरी। शीतला मंदिर माता देवाला प्रांगण में 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती उत्साहपूर्वक मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व महापौर हेमा देशमुख ने पूजा-अर्चना कर प्रसादी का वितरण किया। तत्पश्चात दोपहर में जिला भाजपा अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत ने भी अपने साथियों के साथ उपस्थिति दी। कायस्थ समाज द्वारा स्वामी विवेकानंद की मूर्ति में माल्यार्पण किया गया।
पुजारी परिवार एवं जनहित मंच द्वारा उपस्थित गोलछा, दुष्यंत, वर्गीस, आकाश दास, रितेश शर्मा, सुरेश पंजवानी, गुणवंत पटेल, सुरेन्द्र पांडे, नितेश हरिहारनो, कादिर बडगुजर, भारतभूषण दुबे, महादेव सिंह चंदेल, सुदेश यदु, किशोर गुप्ता, नागेश श्रीवास्तव, भोला श्रीवास्तव, दीपक यादव भरत महोबिया, अंकितए विजय कौशिक, राजू झा, गिरीश परिहार, पीयूष दुबे, चंद्रप्रकाश, नारायण कन्नौजे, मंगल दुबे, अखिलेश गुप्ता, नवीन दुबे उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में शरद तिवारी, सुरेश दुबे, धन्नू सोनी का शाल-श्रीफल से सम्मान किया गया। माल्यार्पण के उपरांत मोटर साइकिल रैली निकालकर कमला कॉलेज रोड स्थित स्वामी विवेकानंद की आदमकद प्रतिमा में माल्र्यापण किया गया। पुलाव का प्रसादी वितरण किया गया।
उक्त जानकारी मंदिर पुजारी राज दुबे व जनहित मंच के अध्यक्ष देवेन्द्र मोहन लाला देबू ने दी।
राजनांदगांव, 13 जनवरी। नेशनल हाईवे में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से यातायात पुलिस ने इंटरसेप्टर वाहन से 54 वाहनों पर कार्रवाई कर 27 हजार 600 रुपए जुर्माना वसूली की कार्रवाई की। यातायात पुलिस ने बाइक और अन्य वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।
मिली जानकारी के अनुसार 12 जनवरी को यातायात टीम द्वारा इंटरसेप्टर वाहन से नेशनल हाईवे पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की। जिसमें दोपहिया वाहन में बिना हेलमेट 18 प्रकरण, चार पहिया वाहन में बिना सीटल बेल्ट 5 प्रकरण, ओव्हर स्पीड वाहनों में 3 प्रकरण, दोपहिया वाहन में 3 सवारी 16 प्रकरण और अन्य धाराओं में 28 वाहनों में कार्रवाई की गई। मोटरयान अधिनियम के तहत कुल 54 वाहनों पर कार्रवाई कर 27 हजार 600 रुपए जुर्माना वसूला गया। इंटरसेप्टर वाहन की मदद से यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर लगातार कार्रवाई करेगी। यातायात पुलिस की आम लोगों से अपील है कि यातायात नियमों का पालन करें, ओव्हर स्पीड एवं शराब सेवन कर वाहन नहीं चलाएं, दुपहिया वाहन चालक हेलमेट लगाएं एवं चारपहिया वाहनों में सीट बेल्ट लगाएं, नियंत्रित गति में वाहन चलाएं एवं सुरक्षित रहें।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 जनवरी। लंबे समय के इंतजार बाद भाजपा जिलाध्यक्ष पद की घोषणा हुई। जिसमें विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के पूर्व में रहे जिला एवं प्रांत संयोजक के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके कोमल सिंह राजपूत अध्यक्ष के रूप में नियुक्त हुए। घोषणा के पश्चात राजपूत का महावीर चौक स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में दर्शन आशीर्वाद के लिए पहुंचे, जहां बजरंग दल के बजरंगियों ने फूल माला और पटाखे फोडकर उनका स्वागत किया।
भाजपा द्वारा की गई इस घोषणा ने बजरंगियों में नई ऊर्जा प्रवाहित की तथा धर्म, गौमाता एवं राष्ट्र के लिए सेवा करने की उनकी ललक और भी बढ़ गई। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल, मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में बजरंगीजन शामिल थे।
उक्त जानकारी जिला संयोजक सुनील सेन ने दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 जनवरी। छेरछेरा पर्व को लेकर सोमवार को बच्चे छेरछेरा गीत के साथ नृत्य करने में मशगूल नजर आ रहे हैं। गीत एवं नृत्य करते युवतियों में उत्साह नजर आ रहा है। छत्तीसगढ़ का खास लोकपर्व छेरछेरा है। यह पौष पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है।
मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में यह पर्व नई फसल के खलिहान से घर आ जाने के बाद मनाया जाता है। यह उत्सव कृषि प्रधान संस्कृति में दानशीलता की परंपरा को याद दिलाया है। इस दौरान लोग घर-घर जाकर अन्न का दान मांगते हैं। वहीं गांव के युवक घर-घर जाकर डंडा नृत्य करते हैं।
इधर छेरछरा पर्व के चलते आज शहर के अलग-अलग गली-मोहल्लों में छोटे बच्चे, युवक-युवतियों द्वारा हाथों में थैला लेकर घर-घर और दुकान-दुकान पहुंचकर छेरछेरा गीत के माध्यम से दान मांगते नजर आ रहे हैं। वहीं बच्चों में इस गीत के माध्यम से उत्साह भी छलक रहा है। इसके अलावा लोगों को छत्तीसगढ़ी पर्व छेरछेरा की झलक से अपनी पुरानी यादें आंखों के सामने नजर आई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 जनवरी। डीजे संचालन के पैसों की बात पर हुए विवाद को लेकर हत्या करने की नियत से गले में चाकू से प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से घटना में प्रयुक्त चाकू और वाहन को जब्त कर लिया। आरोपी के विरूद्ध पूर्व में भी मारपीट, आबकारी एक्ट का मामला दर्ज है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी अशोक मंडल प्राथीै से वर्ष 2023 में डीजे संचालन के पैसों की बात पर वाद-विवाद हुआ था। डीजे संचालन के पैसों का विवाद की रंजिश बना हुआ था। 11 जनवरी को गठुला नाला के आगे मेन रोड में प्रार्थी अपने दोस्त का इंतजार कर रहा था कि लगभग 5.30 बजे आरोपी अशोक मंडल अपनी मोटर साइकिल में बोरी तरफ से आया और गाली-गलौज करते जान से मारने की नियत से प्रार्थी के दाहिने गले में अपने पास रखे धारदार वस्तुत से वार कर घायल कर दिया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। रिपोर्ट पर धारा 296, 109 (1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया गया। मामले की गंभीरता को देखते दूरभाष के माध्यम से वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दिया गया। चौकी चिखली पुलिस की टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी के लिए ग्राम बोरी रवाना किया गया। पतासाजी कर मुखबिर की सूचना पर आरोपी को एक निजी स्कूल के पीछे खेत में छिपे होने की प्राप्त होने पर तत्काल दबिश देकर आरोपी अशोक मंडल (22 को निजी स्कूल के पीछे खेत में घेराबंदी कर पकड़ा गया। कड़ाई से पूछताछ कर मेमोरेंडम कथन लिया गया। आरोपी द्वारा अपराध करना स्वीकार किया और घटना में प्रयुक्त स्कूटी व एक नग चाकू को जब्त कराया गया। आरोपी द्वारा अवैध रूप से प्रतिबंधित लंबाई से अधिक धादार चाकू रखना पाया गया। जिससे प्रकरण में धारा 25 आम्र्स एक्ट जोड़ी गई। बाद में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर आदेशानुसार जेल दाखिल किया गया। आरोपी के विरूद्ध पूर्व में भी मारपीट, आबकारी अधिनियम का मामला दर्ज है।