राजनांदगांव, 10 फरवरी। भाजपा के जिला महामंत्री सौरभ कोठारी ने भाजपा की दिल्ली विधानसभा में पार्टी की बड़ी जीत पर हर्ष व्यक्त करते कहा कि राजधानी में 27 वर्ष बाद भाजपा की जीत से क्षेत्र के भाजपाइयों में खुशी की लहर है। दिल्ली के जनादेश से देश की राजनीति में भाजपा का मनोबल बढ़ेगा और इस जीत से देश सहित सभी राज्यों में दूरगामी असर पड़ेगा।
श्री कोठारी ने कहा कि दिल्ली जीता अब संस्कारधानी की बारी है । कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के साथ उपचुनाव और छत्तीसगढ़ में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव में भी इसका सीधा असर होगा, पूरे प्रदेश सहित संस्कारधानी की जनता भी डॉ. रमन सिंह के इस विधानसभा क्षेत्र को विकास के पथ पर ले जाने हेतु महापौर प्रत्याशी मधुसूदन यादव सहित सभी 51 पार्षद प्रत्याशियों को 11 फरवरी को कमल निशान का बटन दबाकर प्रदेश सहित राजनांदगांव से कांग्रेस को करारा सबक सिखाएगी। देश की राजधानी की जनता ने दिल्ली विधानसभा में कांग्रेस का सुपड़ा साफ कर दिया। अब नगरीय निकायों में छत्तीसगढ़ की बारी है ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 फरवरी। सामाजिक समरसता आयोजन समिति के संयोजक रूपचंद भीमनानी एवं योगेश बागड़ी ने बताया कि सभी समाज को साथ लेकर चलने से ही देश का समग्र विकास होगा । इसी परिपाटी को लेकर बीते दिनों शिवनाथ वाटिका में सामाजिक समरसता समिति द्वारा सामाजिक समरसता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें सभी समाज की प्रमुख विभूतियों के साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह एवं उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा उपस्थित हुए।
सामाजिक समरसता समिति के संरक्षक पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने कहा कि सभी समाज मानवता की सेवा में निरंतर लगे रहते हैं। देश के निर्माण में समाज की सशक्त भूमिका होती है, एक प्लेटफार्म पर सभी समाज की उपस्थिति एवं उनके महत्वपूर्ण सुझाव से शहर को व्यवस्थित एवं सुंदर स्वरूप में सजाया जा सकता है । कार्यक्रम में फूलबासन यादव, पुखराज बाफना, सुनील अग्रवाल, बहादुर अली, दामोदरदास मूंदड़ा, प्रभा बहन, जयंती भाई पटेल, विष्णुप्रसाद साव एवं डॉ. मोहन अब्राहम उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते विस अध्यक्ष डॉ. सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम में राजनीति की कोई बात नहीं होगी, सिर्फ शहर विकास की चर्चा होगी । उन्होंने कहा कि आज मैं यहां आप सभी का आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन लेने आया हूं। आज वह यहां बैठकर आपकी बातों को सुनेंगे और उस पर अमल करेंगे तथा शहर विकास के लिए योजनाओं को मिल बैठकर साझा करेंगे। डॉ. मोहन अब्राहम व पुखराज बाफना ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव में चिकित्सा और शिक्षा की गुणवत्ता बनाने पर जोर देते मेडिकल कॉलेज के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव दिए । प्रभा बहन ने भी अपने विचार रखे। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि विकास का सही अर्थ इतना ही है कि सभी समाज मिलजुल कर एक साथ शहर विकास पर चर्चा कर रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन रूपचंद भीमनानी ने किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 फरवरी। मतदान की गोपनीयता भंग और सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मतदान की गोपनीयता भंग करने वालों के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 128 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है। कल 11 फरवरी को राजनांदगांव, डोंगरगांव, डोंगरगढ़, छुरिया, एलबी नगर का मतदान होना है। जिसमें मतदाताओं का मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित है। अगर मतदाताओं द्वारा अपने दिए गए मत को मतदान कक्ष के अंदर रखे बैलेट यूनिट का बटन दबाते हुए फोटो एवं वीडियो मोबाइल में खींचकर अपने विभिन्न सोशल मीडिया में डालकर अपने मतदान की गोपनीयता को भंग किया जाता है तो लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 128 के अंतर्गत अपराध है। ऐसे कृत्य करने वाले लोगों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। राजनीतिक दल अथवा कार्यकर्ताओं द्वारा भी एक-दूसरे दल व व्यक्तिगत रूप से आपत्तिजनक फोटो व वीडियो बनाकर सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, यह भी कानूनन अपराध है। जिसके लिए पोस्ट भेजना वाले एवं ग्रुप एडमिन के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। सभी राजनितिक दल व प्रत्याशियों से राजनांदगांव पुलिस ने अपील की है कि इस संबंध में सभी कार्यकर्ताओं व मतदाताओं को जागरूक कर वैधानिक कार्रवाई से बचें।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 फरवरी। बाजार चौक में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के पास से 20 पौवा अंग्रेजी शराब जब्त किया। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले में अवैध शराब बिक्री व असामाजिक तत्व, गुंडा बदमाश और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। अभियान कार्रवाई में 8 फरवरी की रात्रि में पुख्ता सूचना के आधार पर बाजार चौक ग्राम बोरी में अवैध रूप से शराब बिक्री करने के लिए रखे आरोपी आकाश उर्फ कोको यादव 24 साल निवासी बाजारपारा बोरी के कब्जे से 20 पौवा अंग्रेजी शराब कीमती 2600 रुपए को जब्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्रवाई किया गया।
राजनांदगांव, 10 फरवरी। जिला भाजपा अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत की सहमति से जिला महामंत्री सौरभ कोठारी ने त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की दृष्टिकोण से जिला एवं जनपद पंचायत राजनांदगांव के विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों हेतु चुनाव संचालक एवं अभिकर्ताओं की नियुक्ति की है।
भाजपा मीडिया सेल के अनुसार जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र क्र. 01 पटेवा के लिए संचालक रामकुमार वर्मा एवं अभिकर्ता विनोद बारले, क्र. 02 लिटिया के लिए संचालक रोहित चंद्राकर व महेश यादव तथा अशोक देवांगन अभिकर्ता, क्र. 03 टेडेसरा के लिए संचालक लीलाधर साहू व सुभाष द्विवेदी तथा अभिकर्ता सुदर्शन मानिकपुरी, क्र. 4 सिंघोला के लिए संचालक विवेक साहू व अभिकर्ता अग्रसेन साहू, क्र. 05 अर्जुनी हेतु संचालक दिनेश साहू व अभिकर्ता चुनेश्वर साहू, क्र. 6 आसरा के लिए संचालक फागूराम सिन्हा व अभिकर्ता चुन्नी यदु, क्र. 7 तुमड़ीबोड़ के लिए संचालक लक्ष्मीनारायण वर्मा व अभिकर्ता भूपेन्द्र वर्मा, क्र. 8 बेलगांव के लिए संचालक चन्द्रिका प्रसाद डड़सेना, छबिलाल साहू व दिनेश वर्मा तथा अभिकर्ता अमर साहू, क्र. 9 राका हेतु संचालक मूलचंद लोधी व अभिकर्ता चन्द्रकुमार देवांगन, क्र. 10 बोरतलाव हेतु संचालक गिरवर साहू व अभिकर्ता अरविन्द महेश्वर, क्र. 11 बम्हनीचारभांठा हेतु संचालक एमडी ठाकुर व अभिकर्ता खिलेश्वर, क्र. 12 गैंदाटोला हेतु संचालक सुकृतदास साहू व अंजली शर्मा एवं अभिकर्ता रविन्द्र वैष्णव तथा क्र. 13 कुमर्दा हेतु संचालक हिरेन्द्र साहू व अभिकर्ता बोधन साहू होंगे। इसी तरह जनपद पंचायत जिला राजनांदगांव के चार क्षेत्रों के लिए संयोजक की नियुक्ति की गई है। जिसमें जनपद पंचायत राजनांदगांव के लिए संयोजक अशोक चौधरी व जागेश्वर साहू, डोंगरगांव जनपद के लिए संयोजक संयोजक नियुक्त किया गया है।
प्रथम पाली में 4567 व द्वितीय पाली में 4497 परीक्षार्थी हुए शामिल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 फरवरी। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा 9 फरवरी को जिला मुख्यालय राजनांदगांव के 16 परीक्षा केन्द्रों में राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा में बड़ी संख्या में परीक्षार्थी उत्साहपूर्वक शामिल हुए। परीक्षा को सुचारू ढंग से संपन्न कराने जिला प्रशासन द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था किया गया।
कलेक्टर संजय अग्रवाल ने स्वयं परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर अग्रवाल ने शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव, शासकीय कमलादेवी राठी महिला महाविद्यालय कौरिनभाठा राजनांदगांव, श्री गुरूनानक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजनांदगांव, पीएमश्री सर्वेश्वर दास नगर पालिक निगम उच्चतर अंग्रेजी माध्यम विद्यालय राजनांदगांव परीक्षा केन्द्र में पहुंचकर परीक्षा का अवलोकन किया। उन्होंने केन्द्राध्यक्षों एवं परीक्षा कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर अग्रवाल ने डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी अमीय श्रीवास्तव से सभी परीक्षा केन्द्रों में परीक्षार्थियों की उपस्थिति एवं व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान संयुक्त कलेक्टर शीतल बंसल सहित परीक्षा केन्द्र के केन्द्राध्यक्ष एवं परीक्षा कार्य में लगे अधिकारी उपस्थित थे।
डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी अमीय श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए जिला मुख्यालय में 16 परीक्षा केन्द्र बनाया गया था। परीक्षा दो पालियों में संपन्न हुई।
आयोजित परीक्षा अंतर्गत प्रथम पाली के कुल 6346 परीक्षार्थियों में से 4567 परीक्षार्थी शामिल हुए एवं 1779 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी तरह द्वितीय पाली में 4497 परीक्षार्थी उपस्थित रहे एवं 1849 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। अमीय श्रीवास्तव ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध की गई थी। सभी परीक्षा केन्द्रों में स्वच्छ पेयजल, प्रकाश सहित सभी अन्य आवश्यक व्यवस्था की गई थी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 फरवरी। नगरीय निकाय चुनाव के महापौर और पार्षद पद के लिए जंग लड़ रहे प्रत्याशियों की किस्मत मंगलवार शाम को मतदान समाप्त होने के बाद ईवीएम में कैद हो जाएगी।
11 फरवरी को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक शहरी सरकार चुनने के लिए मतदाता बूथ केंद्रों में नजर आएंगे। इधर मतदान कराने के लिए दल अलग-अलग बूथों में ईवीएम मशीन लेकर रवाना हो गए हैं। स्थानीय नवीन कृषि उपज मंडी में मतदान दलों को कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना किया गया। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने बतौर जिला निर्वाचन अधिकारी मतदान कर्मियों से मुलाकात की। कल 11 फरवरी को मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। इस चुनाव 51 वार्डों के एक लाख 35 हजार 151 वोटर्स अपने मतों का प्रयोग कर अपने वार्ड का पार्षद और नगर निगम के महापौर का चुनाव करेंगे। जिसमें पुरूष मतदाताओं से अधिक महिला मतदाता हैं। जिसमें 70 हजार महिला मतदाता और 65 हजार 17 मतदाता है। महापौर पद के लिए 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। वहीं पार्षद पद के लिए 51 वार्डों से 176 प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे हुए हैं। उक्त प्रत्याशियों का चुनाव करने कल 11 फरवरी को सुबह से मतदान केंद्रों में अपने मत का प्रयोग करेंगे।
राजनांदगांव नगर निगम समेत डोंगरगढ़ नगर पालिका, डोंगरगांव नगर पंचायत, छुरिया और एलबी नगर पंचायत में मतदान को लेकर सुरक्षा बंदोबस्त किया गया है।
वहीं चुनाव का परिणाम 15 फरवरी को किया जाएगा।
मतदाताओं से की निर्भीक मतदान करने की अपील
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 फरवरी। निष्पक्ष नगरीय निकाय चुनाव के लिए कलेक्टर और एसपी के नेतृत्व में रविवार को शहर के अलग-अलग इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया। यह फ्लैग मार्च शहर के महावीर चौक से प्रारंभ होकर शहर के अलग-अलग मार्गों में गुजरी। फ्लैग मार्च में कलेक्टर संजय अग्रवाल, एसपी मोहित गर्ग, एसडीएम खेमराज वर्मा, एएसपी राहुल देव शर्मा, सीएसपी पुष्पेन्द्र नायक के साथ शहर के थाना व चौकी का बल एवं रक्षित केंद्र का बल शामिल था। फ्लैग मार्च शहर के चौक-चौराहों से होते हुए गुजरी और लोगों से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की। इसी क्रम में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए कोतवाली, बसंतपुर, लालबाग, सोमनी, घुमका, ओपी चिखली द्वारा भी फ्लैग मार्च निकाला गया। साथ ही कहा गया कि मतदान के समय किसी प्रकार की अशांति फैलने या असंवैधानिक कृत्य करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर जिलेभर में करीब 1250 बल तैनात रहेंगे। वहीं जिले में 17 से अधिक पेट्रोलिंग पार्टी पेट्रोलिंग करेंगे और अंतर्राज्यीय चेक पोस्टो पर एमसीपी लगाया गया, जो चौबीस घंटे पुलिस जवानों द्वारा निगरानी करते रहेंगे। कलेक्टर संजय अग्रवाल एवं एसपी मोहित गर्ग, एसडीएम खेमराज वर्मा, एएसपी राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक द्वारा महावीर चौक से फ्लैग मार्च प्रारंभ किया गया। जिसमें शहर के थाना व चौकी का बल, रक्षित केन्द्र का बल शामिल हुए। फ्लैग मार्च महावीर चौक से मानव मंदिर चौक, भारत माता चौक, तिरंगा चौक, गंज चौक, रामाधीन मार्ग से पोस्ट ऑफिस चौक व शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से होते हुए गुजरी, जो लोगों से निर्भीक होकर मतदान का प्रयोग करने अपील की गई।
थाना के बल के साथ डीआरजी एवं रक्षित केन्द्र के बल वाहनों एवं पैदल फ्लैग मार्च में शामिल हुए। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण नगरीय निकाय निर्वाचन हेतु थाना कोतवाली, बसंतपुर, लालबाग, सोमनी, घुमका, ओपी चिखली द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। मतदान के समय किसी प्रकार की अशांति फैलाने या असंवैधानिककृत्य करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। नगरीय निकाय चुनाव भयमुक्त, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण मतदान कराना पुलिस प्रशासन का अहम उद्देश्य। जिलेभर में आगामी नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर 1250 बल तैनात रहेंगे। साथ ही 17 से अधिक पेट्रोलिंग पार्टी पेट्रोलिंग करेंगे। अन्तर्राज्यीय चेक पोस्टों पर एमसीपी लगाया गया, जो चौबीस घंटे पुलिस जवानों द्वारा आने-जाने वाले लोगों उपर नजर बनाए हुए हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 फरवरी। नगरीय निकाय चुनाव में अंतिम दिन भाजपा महापौर और पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में जिला भाजयुमो की टीम ने जनसंपर्क में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। भाजयुमो जिला पदाधिकारी, उत्तर-दक्षिण मंडल मैदानी स्तर पर प्रचार अभियान संभाले हुए हैं। महापौर प्रत्याशी मधुसूदन यादव और 51 वार्डों में पार्षद प्रत्याशियों के लिए समर्थन जुटाने रोजाना बैठकें, जनसंपर्क और रैलियों के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
भाजयुमो अध्यक्ष मोनू बहादुर ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में सभी वार्डों में भाजयुमो की टीम लगातार प्रचार अभियान में जुटी हुई है। घर-घर मतदाताओं तक पहुंचने के साथ ही वार्ड में युवाओं की बैठकें ली जा रही है। वरिष्ठ नागरिकों से लेकर युवा वर्ग तक भाजयुमो ने अपने जनसंपर्क का दायरा बनाया है। कई वार्डों में महिला वर्ग की बैठकों में भाजयुमो पदाधिकारियों ने महापौर व स्थानीय पार्षद प्रत्याशी के लिए वोट की अपील की है। युवा कार्यकर्ता लगातार पूरे शहर में प्रचार अभियान में दिन-रात मेहनत कर रहे हैं।
मोनू ने कहा कि पार्टी के पदाधिकारी लोगों तक ये संदेश पहुंचाने में सफल हो रहे हैं कि निकाय चुनाव में भाजपा की जीत से ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी। जिससे विकास की रफ्तार भी तीन गुना हो जाएगी। विधानसभा और लोकसभा चुनाव में मोदी की गारंटी से मतदाता प्रभावित हैं। भाजपा ने प्रदेश में विष्णुदेव साय की सरकार में एक साल के कम वक्त में जितनी तेजी से काम किया है, वह ऊंची उड़ान से पहले की तेज रफ्तार सा है। उन्होंने कहा कि इस चुनावी अभियान से तैयार हुए सकारात्मक वातावरण से भाजपा की बड़ी जीत सुनिश्चित हो चुकी है।
राजनांदगांव, 10 फरवरी। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान दिवस और उसके एक दिवस पूर्व प्रिंट मीडिया में प्रकाशित होने वाले राजनीतिक विज्ञापनों का पूर्व प्रमाणीकरण आवश्यक है।
प्रिंट मीडिया में मतदान के अंतिम 48 घंटे घंटों में विज्ञापन के लिए पूर्वानुमति आवश्यक है। मतदान दिवस अर्थात 11 फरवरी को एवं एक दिन पहले 10 फरवरी को प्रिंट मीडिया में प्रकाशित होने वाले राजनीतिक विज्ञापनों का पूर्व प्रमाणीकरण आवश्यक है।
कांग्रेस को सबक सिखाने का किया आह्वान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 फरवरी। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने कहा कि विगत 5 वर्ष पूर्व कांग्रेस सरकार बनते ही तात्कालिक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजनांदगांववासियों से कहा था कि विकास की उनकी सूची में राजनांदगांव का नाम नहीं है। उन्होंने अपने 5 वर्ष के कार्यकाल में राजनांदगांव के साथ पक्षपात किया और 5 वर्षों तक डॉ. रमन सिंह के इस क्षेत्र को विकास से वंचित रखा।
श्री अग्रवाल ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में विगत 15 वर्षों तक राजनांदगांव में ऐतिहासिक विकास के प्रतिमान स्थापित किए गए थे। प्रत्येक क्षेत्र में विकास के कार्य हुए, परंतु कांग्रेस सरकार के आते ही सारी योजनाओं को बंद कर दिया गया। डॉ. रमन सिंह की जनहितकारी योजनाओं को ब्रेक लगा दिया गया। शिक्षा हब परियोजना जिसके तहत गरीब बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा एवं कोचिंग उपलब्ध कराना था।
इसके लिए रानीसागर के पास शिक्षा हब की नींव भी रखी गई थी। जिसका उद्देश्य गरीब और जरूरतमंद छात्रों को मुक्त कोचिंग और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करना था, इसलिए राजनांदगांव के विकास के विरोधी ऐसे कांग्रेसी पार्षदों एवं महापौर प्रत्याशी को 11 फरवरी को शत-प्रतिशत मतदान कमल फूल में कर कांग्रेस को सबक सिखाने का आह्वान किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 फरवरी। भाजपा महापौर प्रत्याशी मधुसूदन यादव ने अपने प्रचार अभियान के आखिरी दिन वार्डों व मोहल्लों का व्यापक दौरा किया। इस दौरे के साथ श्री यादव अपने निर्वाचन क्षेत्र के सभी हिस्सों में जाकर कार्यकर्ताओं, नागरिकों, आम लोगों से भेंट मुलाकात कर विकास की अपनी योजनाओं को समझाया और बताया कि विश्वसनीयता के साथ विकास की राजनीति उनके सामाजिक जीवन का एक आधार स्तंभ है। वे पहले भी लाखों आम जनता को भरोसा जीत चुके हैं। इसी भरोसे व विश्वास के साथ फिर से शहर विकास का बीड़ा उठाने का आम लोगों के बीच अपनी बात रख रहे है।
भाजपा मीडिया सेल के अनुसार 8 फरवरी को श्री यादव ने वार्ड नं.् 44 कौरिनभाठा तथा वार्ड नं. 45 रामकृष्ण नगर वार्ड व सृष्टि कॉलोनी में जनसम्पर्क किया, फिर वे पार्टी द्वारा निकाली गई महारैली में शामिल हुए। वे शाम वार्ड नं. 09 शंकरपुर तथा वार्ड नं.10 महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड में घर-घर जाकर संपर्क किया। इस दौरान अनेक स्थानों पर जनसमुदाय को संबोधित करते कहा कि युवाओं के लिए महापौर सम्मान निधि से यूपीएससी मेन्स की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को एक लाख रुपए की सहायता निधि दी जाएगी, ताकि उन्हें यूपीएससी आगे की तैयारी में आर्थिक कठिनाईयों का सामना न करना पड़े। इसी तरह व्यवासायिक केन्द्र की बुरी दशा को तत्काल कार्रवाई कर सुधारा जाएगा। बिजली, सडक़, पेयजल जैसी मौलिक सुविधाएं दी जाएगी। श्री यादव ने कहा कि निगम की सेवाओं का लाभ उठा रहे सभी नागरिकों के लिए यूजर चार्ज (उपभोक्ता शुल्क) का सरलीकरण किया जाएगा। प्रत्येक घरों में कचरा संग्रहण के लिए मुफ्त बाल्टी दी जाएगी। इतना ही नहीं रात्रि में भी साफ.-सफाई की व्यवस्था भी होगी तथा कचरा संग्रहण की देखरेख के लिए आधुनिक प्रणाली को लागू किया जाएगा।
श्री यादव ने कहा कि आम लोगों की सुविधा के लिए मॉय सिटी मोबाईल एप्प लांच किया जाएगा। इसमें नगर निगम की सम्पूर्ण सीमाएं ऑनलाइन रहेगी। इसी के साथ प्रत्येक जोन में एक सेवा केन्द्र की स्थापना की जाएगी। जिससे निगम संबंधी समस्याओं के लिए नागरिकों को निगम के दफ्तर तक न आना पड़े। नल-जल व्यवस्था को बेहतर बनाने की बात करते कहा कि पीने का पानी संग्रहण के लिए नई टंकियों का निर्माण होगा। एक महत्वपूर्ण घोषणा करते उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लंबित आवेदनों का निराकरण तो होगा ही। साथ ही बिजली बिल एवं समेकित कर का भुगतान करने वाले नागरिकों को प्रधानमंत्री आवास बनाने में प्राथमिकता दी जाएगी।
श्री यादव ने आम नागरिकों से अपील की कि विकास के नए दौर के लिए एक बार फिर कमल फूल की ट्रिपल इंजन सरकार शहर में स्थापित करें, ताकि जनसमस्याओं का समुचित निदान हो सके एवं शहर का सौंदर्यीकरण हो सके। इस दौरान पार्षद प्रत्याशी सेवक राम उईके, डुरेन्द्र साहू, अपूर्वा समीर श्रीवास्तव व शिव वर्मा सहित राजेन्द्र जैन बंटू, अजीत जैन, रविन्द्र सिंह, जीवन चतुर्वेदी, संदीप भट्टाचार्य, अरुण राव, सरस्वती यादव, पिंटू वर्मा, चन्द्रभान जंघेल, दीपक चौहान, मनोहर साहू एवं अन्य नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
उक्त खातों से करोड़ों का संदेहास्पद ट्रांजेक्शन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 फरवरी। सायबर अपराधों में प्रयुक्त म्यूल बैंक खाता धारकों एवं सप्लायर के विरूद्ध राजनांदगांव पुलिसे ने बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने सप्ताहभर पूर्व भी सायबर ठग के अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की थी। घुमका थानांतर्गत बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा स्थित कुल 11 बैंक खातों में सायबर ठगी के माध्यम से 9 लाख 58 हजार 718 रुपए ठगी की रकम प्राप्त की थी। पुलिस ने 7 म्यूल बैंक खाताधारक और 5 सप्लायर कुल 12 आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की। गिरफ्तार 7 बैंक खाताधारकों के बैंक खातों में दर्ज शिकायत के अलावा कुल दो करोड़ 37 लाख 49 हजार 519 रुपए के संदेहास्पद ट्रांजेक्शन की जानकारी मिली थी। चंद पैसों के लालच में आकर सायबर ठगों को बैंक खाता, एटीएम कार्ड, रजिस्टर्ड सिम और चेकबुक उपलब्ध कराने वालों पर कार्रवाई की गई। आरोपियों के विरूद्ध धारा 317(2), 317(4), 317(5), बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
मिली जानकारी के अनुसार समन्वय पोर्टल के माध्यम से थाना घुमका क्षेत्रांतर्गत बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा घुमका स्थित कुल 11 बैंक खातों जिनका उपयोग विभिन्न साइबर अपराधों में प्रयोग किया गया है, को चिन्हाकिंत कर उक्त खाता धारकों एवं खाता को सप्लाई करने वालों के विरूद्ध थाना घुमका में अपराध क्रमांक 11/2025, धारा 317(2), 317(4), 317 (5), 111 (3) (5) बीएनएस के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। घुमका थाना प्रभारी निरीक्षक बसंत बघेल एवं प्रभारी सायबर सेल निरीक्षक विनय कुमार पम्मार के नेतृत्व में संयुक्त टीम गठित कर 8 फरवरी को घुमका क्षेत्रांतर्गत निवासी खाताधरक क्रमश: जयप्रकाश वर्मा 28 वर्ष निवासी बरबसपुर, टिकेन्द्र सिंघारे 20 वर्ष निवासी सलौनी, मानस पटेल 19 वर्ष निवासी सलौनी, इंद्रकुमार वर्मा 27 वर्ष निवासी सलौनी, सद्दाम खान 33 वर्ष निवासी हरडुवा, मोसीम खान 25 वर्ष निवासी हरडुवा, सेवंत वर्मा 24 वर्ष निवासी बहेराभांठा को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। पूछताछ के दौरान खाताधारक जयप्रकाश वमा्र द्वारा अपने बैंक खाता को कमीशन में देवव्रत निषाद उर्फ देवा निवासी सिंगारघाट हाल बसंतपुर राजनांदगांव को देना बताया, जिस आधार पर देवव्रत को हिरासत में लिया गया। अन्य खाताधारक इंद्रकुमार वर्मा, टिकेन्द्र कुमार संघारे और मानस पटेल द्वारा पूछताछ में अपना-अपना बैंक खाता, एटीएम कार्ड, चेकबुक और रजिस्टर्ड सिम को संजय कुमार साहू निवासी खुर्सीपार को देना बताया। आरोपी संजय कुमार साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर वह उक्त बैंक खातों को मंगलम सोनी को देना बताया व मंगलम सोनी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर विशाल कुमार सोना निवासी नंदनी रोड भिलाई को देना बताया था।
आरोपी विशाल द्वारा इंद्रकुमार वर्मा, टिकेन्द्र कुमार संघारे और मानस पटेल के उक्त बैंक खातों को उत्तरप्रदेश के किसी व्यक्ति को देना बताया है। जिसकी पतासाजी की जा रही है। इसके अलावा खाताधारक सेवंत वर्मा द्वारा अपने बैंक खाता, एटीएम कार्ड, चेकबुक और रजिस्टर्ड सिम को देवेन्द्र दास मानिकपुरी उर्फ सोनू निवासी कैम्प-2 भिलाई के पास बेचना बताया, तब देवेन्द्र दास मानिकपुरी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर संवंत वर्मा के बैंक खाता को किसी उत्तरप्रदेश निवासी के पास कमीशन में देना बताया है। जिसके बारे में पता तलाश की जा रही है। खाताधारक सद्दाम खान और मोहसीन खान दोनों निवासी हरडुआ ने पूछताछ पर अपने बैंक खातों को टेलीग्राम के माध्यम से परिचित किसी भिलाई के युवक को पैसे में बेचना बतायाद्व जिसके संबंध में पतासाजी की जा रही है। प्रकरण में गिरफ्तार 7 बैंक खाताधारकों के बैंक खातों में दर्ज शिकायत के अलावा कुल 2 करोड़ 37 लाख 49 हजार 519 रुपए के संदेहास्पद ट्रांजेक्शन की जानकारी प्राप्त हुई है।
संदेहास्पद ट्रांजेक्शन के संबंध में अग्रिम विवेचना की जा रही है। इस प्रकार प्रकरण में 7 म्यूल बैंक खाताधारकों एवं उक्त बैंक खातों को सायबर ठगों तक पहुंचाने में संलिप्त 5 सप्लायरों के साथ कुल 12 आरोपियों को 8 फरवरी को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में शेष अन्य 4 खाताधारक एवं संल्पित अन्य आरोपियों की पुलिस पतासाजी कर रही है।
खैरागढ़ के गातापार थाना क्षेत्र के गुमानपुर की घटना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 फरवरी। खैरागढ़ जिले के गातापार थाना क्षेत्र के गुमानपुर में चिकन सेंटर चलाने वाली एक महिला की जघन्य हत्या का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी 8 फरवरी को सामने आई। ग्रामीणों ने खेत के किनारे महिला का शव देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पोस्टमार्टम में हत्या की पुष्टि हुई है। हत्या के आरोपी की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
गातापार थाना प्रभारी आलोक साहू का कहना है कि महिला की हत्या हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक मुढ़ीपार की रहने वाली 55 साल की पुनीता सिन्हा का गांव में चिकन सेंटर है। वह चिकन का कारोबार कर अपना परिवार का भरण-पोषण कर रही थीं। उसका पति लकवाग्रस्त है, इसके चलते दुकान का संचालन वही करती थी। वहीं बेटा गांव में ही मोबाइल दुकान चलाता है।
8 फरवरी की सुबह करीब 9 बजे गुमानपुर के कुछ ग्रामीणों ने गांव के खेत किनारे पड़े पुनीता का शव देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। बताया गया कि पुनीता का शव खून से सना हुआ था।
आशंका जताई जा रही है कि धारदार हथियार से पुनीता पर वाकर उसकी हत्या की गई है। इसके बाद शव को खेत में फेंक दिया गया है।
पुलिस ने मृतिका के शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं गातापार पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं पुलिस कुछ संदेहियों से पूछताछ कर रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 फरवरी। एक सहायक शिक्षक को महिला प्रधान पाठक से छेडख़ानी करने के मामले में निलंबित करने का आदेश शिक्षा के विभाग के संभागीय कार्यालय से आदेश जारी हुआ है। सहायक शिक्षक के खिलाफ तुमड़ीबोड़ पुलिस में छेडख़ानी करने की शिकायत भी दर्ज है। इसके बाद ही शिक्षा विभाग ने उक्त कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगांव ब्लॉक के दीवानभेड़ी स्कूल में पदस्थ सहायक शिक्षक विष्णु शर्मा छग शिक्षक संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं, जिन पर ब्लॉक की एक महिला प्रधान पाठक ने छेडख़ानी का आरोप लगाया है।
सहायक शिक्षक द्वारा प्रधान पाठक को निलंबित करवा देने की भी धमकी दी गई। पीडि़ता की शिकायत पर तुमड़ीबोड़ पुलिस चौकी में एफआईआर दर्ज किया गया है, लेकिन अब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 फरवरी। पिकअप में पैरागाड़ी की आड़ में अंतरराज्यीय शराब तस्करी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने वाहन समेत पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपियों के पास से करीबन 3 लाख रुपए की शराब जब्त की। शराब परिवहन करते पकड़े गए 4 आरोपियों को पुलिस ने जेल भेजने की कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार 7 फरवरी को रात्रि अति संवेदनशील क्षेत्र कैम्प कोठीटोला में एमसीपी कार्रवाई की जा रही थी, तभी छोटा हाथी पिकअप वाहन सीतागोटा से आते देखी, जो आईटीबीपी व पुलिस बल को देखकर भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया।
चालक और उसमें बैठे लोगों से नाम-पता पूछने पर अपना नाम चालक दीपांकर सहारे 21 वर्ष एवं संदीप वाल्दे 35 वर्ष, समीर सहारे 21 वर्ष एवं भूषण उर्फ राम उर्फ कालू 1 वर्ष डोंगरगढ़ मिले। बागनदी पुलिस द्वारा पिकअप वाहन को चेक करने पर वाहन में खाकी पेटियों में कुल 357 लीटर 840 एमएल कुल जुमला शराब कीमती 2 लाख 81 हजार 80 रुपए मप्र निर्मित शराब मिला, जिसे मौके पर शराब एवं पिकअप वाहन को जब्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 03/2025 धारा 34(2), 36 आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 फरवरी। पूर्व पार्षद हेमंत ओस्तवाल ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि राजनीतिक फायदे के लिए मां के दूध को ललकारना भाजपा के महापौर प्रत्याशी मधुसूदन यादव का हल्कापन जनता के सामने आ गया।
पूर्व पार्षद श्री ओस्तवाल ने कहा कि भाजपा के महापौर प्रत्याशी मधुसूदन यादव द्वारा कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी निखिल द्विवेदी को जो राजनैतिक फायदे के लिए किसकी मां ने दूध पिलाया है, जिस शब्द का उपयोग भरे सार्वजनिक मंच में किया गया, वह संस्कारधानी नगरी की आम जनता का अपमान है, क्योंकि राजनैतिक दो विचार धाराओं की लड़ाई है, क्योंकि महापौर प्रत्याशी निखिल द्विवेदी ने राजनांदगांव में विकास नहीं होगा तो डॉ. रमन सिंह को शहर में घुसने नहीं दिया जाएगा, वह राजनैतिक शब्द था, लेकिन मधुसूदन यादव द्वारा जो हल्के शब्दों का प्रयोग जो किया गया, वह राजनैतिक दृष्टिकोण से उचित नहीं है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 फरवरी। मोटर साइकिल में अवैध रूप से शराब परिवहन करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार गैंदाटोला थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार नामदेव के नेतृत्व में नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण कराने एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अवैध शराब परिवहन एवं बिक्री करने वालों पर गैंदाटोला पुलिस द्वारा कार्रवाई के तहत 7-8 फरवरी की दरम्यानी रात मुखबीर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति एक मोटर साइकिल में प्लास्टिक बोरी में महाराष्ट्र निर्मित देशी संत्रा शराब अवैध रूप से ग्राम कोलियारी की ओर ले जा रहे हैं। सूचना पर ग्राम फगरूटोला तालाब के पास पहुंचकर घेराबंदी कर अवैध शराब परिवहन कर रहे दो व्यक्ति राजेश कुमार मंडावी 28 वर्ष एवं भुवनेश्वर उईके 32 वर्ष दोनों निवासी ग्राम कोलियारी को अभिरक्षा में लेकर कार्रवाई करते आरोपियों के कब्ज से एक सफेद रंग की बोरी में भरा हुआ 200 नग अवैध महाराष्ट्र निर्मित देशी संत्रा शराब कीमती 7 हजार रुपए एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना कार्रवाई में लिया गया। दोनों आरोपियों को न्यायालय राजनांदगांव में पेश किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 फरवरी। भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश डुलानी ने दिल्ली में भाजपा को मिली बड़ी जीत पर खुशी व्यक्त करते कहा कि लगातार तीन बार मुख्यमंत्री पद पर रहते केजरीवाल की व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाए और अहंकार पर दिल्ली की जनता ने करारा वार किया है । केजरीवाल और सिसोदिया की निजी हार ने यह तय कर दिया कि देश विरोधी गतिविधियों एवं भ्रष्टाचार में लिप्त रहने वाली आप पार्टी के सितारे अब अस्त हो गए है ।
श्री डुलानी ने कहा कि आप पार्टी ने जेएनयू में लगाए गए देश विरोधी नारे का समर्थन कर अपनी देशविरोधी मानसिकता का परिचय दिया था। पंजाब में खालिस्तान समर्थकों के सहयोग से सरकार बनाई । भारत की सेना द्वारा पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक के समय सेना से इसका सबूत आम आदमी के नेता ने पूछा था। ऐसी देश विरोधी पार्टी को दिल्ली की देवतुल्य जनता ने सबक सिखाया है । अहंकार की हार हुई और मोदी गारंटी की जीत हुई है। इसके लिए वे दिल्ली की जनता को साधुवाद देते हैं और दिल्ली की जनता ने भाजपा पर जो विश्वास जताया है, भारी समर्थन दिया है उसके लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले समय में दिल्ली को देश की समृद्ध राजधानी के रूप में विकसित करेंगे और मोदी की गारंटी दिल्ली में लागू कर विकास का नया आयाम स्थापित करेंगे। अब दिल्ली को भाजपा केंद्र बिंदु बनाकर मॉडल राज्य बनाने में अपनी पूरी शक्ति लगाएगी। दिल्ली की इस जीत पर सुरेश डुलानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित सभी वरिष्ठ भाजपा नेताओं को इसका श्रेय देते उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की है।
भंसाली समेत 7 निलंबित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 फरवरी। भाजपा जिलाध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत की अनुशंसा पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव ने नगर निगम चुनाव में अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी प्रत्याशी के विरूद्ध चुनाव लडऩे वाले कार्यकर्ताओं को 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है। जिले से 19 बागी नेता को भाजपा से निष्कासित और 7 को निलंबित किया गया है।
राजनांदगांव शहर से राजू टंडन, सरला मेश्राम, विनोद रजक, मोनिका रजक, प्रकाश साहू, जमुना साहू, डोमेश्वरी यादव, उषा द्विवेदी, विद्या उपाध्याय, अंजनी सिन्हा, चित्रा महिलांगे, रामूलाल सोनकर, लक्ष्मीनाथ सोनकर, पेशरुराम निषाद को 6 वर्ष के लिए निष्कासित किया गया है। इसी तरह से नगर पालिका डोंगरगढ़ से मुकेश रामटेके, राकेश वैष्णव, प्रीति चमन समुन्दे, अमित छाबड़ा, गगन लारोकर सभी को 6 वर्ष के लिए निष्कासित किया गया है।
नगर पंचायत डोंगरगांव में सिद्धीक बडग़ुजर, अक्षय जैन, राकेश देवांगन, विकास गुप्ता, जितेंद्र सोनकर को भी पार्टी अनुशासनहीनता के कारण 6 वर्ष के लिए निष्कासित किया गया है ।
इसी तरह से पार्टी के विरोध में अनर्गल बयानबाजी और पार्टी प्रत्याशी के विरोध में कार्य करने वाले नेता को पार्टी से निलंबित किया गया है । जिसमें से प्रमुख रूप से बालचंद भंसाली, शशि बघेल, संतोष मेश्राम, सुंदर भोला रजक, शैलेंद्र यादव, धीरज द्विवेदी, दीपक सिन्हा शामिल हैं।
भाजपा जिलाध्यक्ष राजपूत ने कहा कि पार्टी अनुशासन के मामले में जरा सी भी अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करेगी। पार्टी के खिलाफ कार्य करने वाला व्यक्ति चाहे कितना बड़ा भी नेता हो, अगर पार्टी विरोध में कार्य करेगा तो उसे निलंबित किया जाएगा और पार्टी प्रत्याशी के विरोध में चुनाव लड़ रहे बागी प्रत्याशी को 6 वर्ष के लिए निष्कासित किया जाएगा।
एक दिन पहले भाजपा ने जुलूस के जरिये दिखाया दमखम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 फरवरी। नगरीय निकाय चुनाव में प्रचार के आखिरी दिन रविवार को कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी निखिल द्विवेदी के पक्ष में निकली रैली से राजनीतिक माहौल गर्म हो गया। वहीं भाजपा ने भी शनिवार को अपने दिग्गज नेताओं के साथ जुलूस के जरिये दमखम दिखाया। आज देर रात 10 बजे प्रचार थम जाएगा। सोमवार को प्रत्याशी डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर मतदान से एक दिन पहले अपने लिए वोट मांगेंगे। कांग्रेस ने रैली निकालकर लोगों से जनसमर्थन मांगा। गाजे-बाजे के साथ शहर के कामठी लाइन, गुडाखू लाइन से निकली रैली में कार्यकर्ता हाथ कांग्रेस का झंडा लिए नारे लगाकर लोगों से पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे थे। कांग्रेस प्रत्याशी निखिल द्विवेदी एक जीप में सवार होकर लोगों से आत्मीय रूप से समर्थन मांग रहे थे। रैली में गिरीश देवांगन विशेष रूप से उपस्थित थे। इसके अलावा युवा नेता नीरज कन्नौजे ने भी समर्थन मांगा। रैली में हेमा देशमुख, शाहिद भाई, झम्मन देवांगन, मेहुल मारू, अमित चंद्रवंशी जैसे अन्य कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस को विजयी बनाने की हाथ जोडक़र अपील की। इस बीच शनिवार को भी भाजपा ने अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। व्यापक जनसंपर्क के बीच भाजपा के जुलूस में सांसद संतोष पांडे, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह समेत अन्य नेता व कार्यकर्ताओं ने भाजपा के महापौर प्रत्याशी मधुसूदन यादव के पक्ष में जमकर प्रचार किया। आगामी 11 फरवरी को निर्धारित समय पर मतदान शुरू होगा। वहीं 15 फरवरी को नतीजे सामने आएंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 फरवरी। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा लगातार निगम चुनाव अभियान के सघन जनसंपर्क में लगे हुए हैं। वे महापौर प्रत्याशी मधुसूदन यादव और भाजपा पार्षदों की विजय सुनिश्चित करने वार्डों का सघन दौरा कर रहे हैं और अपनी सभाओं में मोदी गारंटी पूरे होने के बाद अब अटल संकल्प पत्र को भाजपा पूरी तरह से धरातल में उतारेगी, इसका भरोसा लोगों को दे रहे हैं।
वार्ड क्रमांक 24, 26, 37, 38, 39 एवं 42 जनसंपर्क के दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते में नीलू शर्मा ने कहा कि हमने मोदी गारंटी के तहत किसानों का बकाया 2 साल का धान का बोनस दिया। साथ ही प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान 31 सौ रुपए प्रति क्विंटल के भाव से धान खरीदी हो रही है। विष्णुदेव सरकार ने कैबिनेट में निर्णय लिया था कि फरवरी के पहले पखवाड़े के भीतर सभी किसानों को उनकी उपज के भुगतान की अंतर राशि का एकमुश्त भुगतान किया जाएगा, जिस पर अमल करते विष्णुदेव साय सरकार ने 25.7 लाख किसानों के खाते में 52 हजार करोड़ रुपए अंतर की राशि के रूप में एकमुश्त ट्रांसफर किया है। शर्मा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में मोदी गारंटी की सबसे बड़ी गारंटी को भाजपा ने पूरा किया है।
श्री शर्मा ने कहा कि मोदी गारंटी और सुशासन के कारण ही भाजपा पर जनता का विश्वास प्रगाढ़ है। भाजपा शासन लोगों के जीवन स्तर में सकारात्मक परिवर्तन के लिए कार्य करती है। हम महतारी वंदन योजना के तहत प्रतिमाह 1000 रुपए 70 लाख महिलाओं के खाते में सीधे जमा कर रहे हैं। रेडी टू इट योजना को कांग्रेस सरकार ने धोखे से महिला समूह से छीन लिया था। उस रेडी टू ईट योजना को वापस महिला स्व-सहायता समूहों को सौंपने का निर्णय भाजपा सरकार ने लिया व पांच जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत यह प्रारंभ भी हो गई है।
महिलाओं को अपना स्वयं के लिए स्थान मिले, इसलिए 200 महतारी सदन का कार्य प्रारंभ हो रहा है। नीलू ने सभी वार्डों के मतदाताओं से भाजपा के महापौर प्रत्याशी मधुसूदन यादव एवं सभी पार्षद प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया, ताकि इस क्षेत्र का समुचित विकास हो सके।
आयुक्त ने की करदाताओं से करों का भुगतान करने अपील
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 फरवरी। नगर निगम वित्तीय वर्ष 2024-25 में राजस्व वसूली के लिए सुनियोजित अभियान चला रहा है और शासन लक्ष्य के अनुरूप वसूली के लिए प्रतिदिन राजस्व का अमला निगम के साथ-साथ प्रतिदिन घर-घर जाकर समस्त करों की वसूली कर रहे हैं। इस वित्तीय वर्ष में जनवरी माह तक नगर निगम नेे विभिन्न राजस्व करों के माध्यम से 13 करोड़ 72 लाख 36 हजार रुपए की राजस्व आय प्राप्त की है।
नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने बताया कि उपायुक्त मोबिन अली के नेतृत्व में निगम के राजस्व विभाग द्वारा प्रतिदिन राजस्व कार्यालय व घर-घर जाकर राजस्व वसूली किया जा रहा है। वार्डों में शिविर के माध्यम से भी वसूली की गई और इस वित्तीय वर्ष में जनवरी माह तक 13 करोड़ 72 लाख 36 हजार रुपए की राजस्व वसूली हुई है, जो गत् वर्ष की तुलना में अधिक है।
उन्होंने बताया कि समय-समय पर राजस्व प्रभारियों की बैठक लेकर उन्हें डिमांड के विरूद्ध वसूली करने निर्देशित किया जाता है। इस वित्तीय वर्ष की वसूली के तहत जनवरी माह तक डिमांड के विरूद्ध संपतिकर की वसूली 3 करोड़ 56 लाख, समेकितकर की वसूली 1 करोड 19 लाख, जलकर की वसूली 2 करोड़ 59 लाख रुपए की गई है। इसी प्रकार दुकान किराया से 76 लाख रुपए, अन्य मद जैसे भवन भूखंड, कालोनी अनुज्ञा, विज्ञापन होर्डिंग्स आदि से 4 करोड़ 75 लाख रुपए तथा यूर्जर चार्जेस की 88 लाख रुपए की वसूली हुई, जो गत वर्ष की तुलना में अधिक है, लेकिन लक्ष्य के अनुरूप वसूली की जानी है।
जिसके लिए राजस्व अमला को कड़ाई से वसूली करने निर्देशित किया गया है।
आयुक्त विश्वकर्मा ने बताया कि अपने बकाया करों का भुगतान करने में करदाताओं का सहयोग भी प्राप्त हो रहा है और वे अपने संपत्तिकर, जलकर, समेकित कर तथा दुकान किराया का भुगतान कर रहे हैं, किन्तु कुछ करदाताओं द्वारा करों का भुगतान लंबे समय से नहीं किया जा रहा है, उन्हें नोटिस दी गई है तथा जल्द से जल्द बकाया करों का भुगतान करने कहा गया है। उन्होंने समस्त करदाताओं से अपील करते कहा है कि अपने बकाया करों का भुगतान कर नगर विकास में सहभागी बने।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 फरवरी। नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा शहर में साफ-सफाई का निरीक्षण कर रहे हैं। निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग करने तथा मलमा व गंदगी फैलाते पाए जाने पर जब्ती एवं जुर्माना की कार्रवाई कराई जा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को आयुक्त ने सहदेव नगर, कमला कालेज रोड व गंज मंडी में साफ-सफाई का निरीक्षण के दौरान बाबा फतेह सिंह हाल, सुमित बााजर के पीछे गंदगी पाई गई। गंदगी देख उनके द्वारा स्वच्छता टीम को कार्रवाई करने कहा गया। साथ ही पुष्पवाटिका के पास रखे कंटेनर में कचरा भरा पाया गया, जिस पर उनके द्वारा एसएलआरएम सेंटर के सुपरवाईजर पर नाराजगी व्यक्त की गई।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने कमला कॉलेज रोड, सहदेव नगर रोड में साफ-सफाई देख हाजिरी रजिस्टर की जांच की गई। रोड एवं डिवाईडर के किनारे कचरा उठाने कहा गया। पुष्पवाटिका, चौपाटी के आसपास भी प्रतिदिन साफ-सफाई रखने कहा गया। उन्होंने एसएलआरएम सेन्टर की सुपरवाईजर से सेंटर को साफ रखने के अलावा कंटेनर में कचरा न भरकर गीला-सूखा अलग-अलग कर निपटान करने कहा। उन्होंने कहा कि भविष्य में कचरा भरने पर कार्रवाई की जाएगी। उनके द्वारा गंज मंडी निरीक्षण कर मतगणना स्थल में साफ -सफाई, पेयजल आदि की पर्याप्त व्यवस्था रखने कहा।
शुक्रवार दोपहर को ही स्वास्थ्य विभाग अमला के साथ आयुक्त श्री विश्वकर्मा सुमित बाजार एवं सिल्वर स्क्रीन पहुंच गंदगी फैलाने पर कार्रवाई की। आयुक्त ने सिल्वर स्क्रीन व सुमित बाजार के संचालक से कहा कि स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत साफ -सफाई रख कचरा सडक़ या खुले में नहीं रखना है, इसके लिए सभी प्रतिष्ठानों व घरो में गीला व सूखा कचरा के लिए अलग अलग डस्टबिन रख कचरा संग्रहित कर स्वच्छता दीदीयो को देना है, किन्तु आपके द्वारा कचरा पीछे डाला गया है। जिससे गंदगी फैल रही है। उन्होंने कहा कि आप डस्टबिन का उपयोग करें और कचरा निगम की गाड़ी में डाले। निगम का स्वास्थ्य अमला कचरा ढेर लगाने पर सिल्वर स्क्रीन व सुमित बाजार पर 5-5 सौ रुपए जुर्माना लगाया। वहीं बाबा फतेह सिंह हाल में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम के बारात के दौरान सडक़ में कतरन पन्नी फैलाए जाने पर भवन से 01 हजार रुपए जुर्माना वसूल कर भविष्य में गंदगी न करने समझाईस दी गई।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने स्वास्थ्य अमला से कहा है कि वैवाहिक एवं सार्वजनिक भवन आदि की समय समय पर निरीक्षण करें और गंदगी फैलाने पर कार्रवाई करें। इसी प्रकार सडक़ में गंदगी फैलाने व मलमा रखने पर भी मलमा मडप के तहत कार्रवाई करें।
राजनांदगांव, 9 फरवरी। ग्राम डिलापहरी छोटे पारा में आगामी 14 से 16 फरवरी तक त्रि-दिवसीय सदगुरु कबीर सत्संग समारोह का कार्यक्रम रखा गया है। तिलक साहू, चैतुदास साहू एवं समस्त ग्रामवासी डिलापहरी छोटे पारा के संयुक्त तत्वावधान में वृहद रूप से आयोजन की तैयारी चल रही है। इस आयोजन में मुख्य प्रवक्ता संत रमाशंकर साहेब पूर्णिया बिहार प्रांत से पधारेंगे। इनके साथ संत सत्येंद्र शास्त्री साहेब और हुलास दास एवं रेखालाल लाऊत्रे द्वारा अमृतमयी भजन का रसपान कराएंगे। कार्यक्रम प्रतिदिन सुबह समय 9.30 से दोपहर 1.30 बजे तदुउपरांत भोजन प्रसादी ग्रहण करने के पश्चात दोपहर समय 3 से शाम 5 बजे तक सत्संग भजन होगा। यह जानकारी योगदास साहू ने दी है।