राजनांदगांव

भाजपा नेताओं ने रमन को दिया साधुवाद
राजनांदगांव 4 जुलाई। भाजपा जिलाध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत, महामंत्री रविन्द्र वैष्णव, सौरभ कोठारी, राजेन्द्र गोलछा एवं वरिष्ठ नेता संतोष अग्रवाल व सचिन बघेल ने शहर के मेडिकल कॉलेज में एमआरआई मशीन एवं सीटी स्कैन मशीन के लगने एवं हाल में ही हुई 165 पदों पर की गई नियुक्ति पर डॉ. रमन सिंह को विशेष रूप से साधुवाद देते कहा कि शहर की सबसे बड़ी स्वास्थ्य समस्या के लिए संवेदनशील डॉ. रमन सिंह की पहल से निश्चित रूप से स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार होगा।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राजपूत ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में मरीजों के हित में सुविधाओं की कमी नहीं थी, परंतु डॉक्टर और स्टाफ की कमी के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। 165 पदों की भर्ती से यह समस्या समाप्त होगी और मरीज को स्वास्थ्य लाभ में सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि डॉ. रमन सिंह ने शहर को संवारा-सजाया, परंतु विगत 5 वर्षों में कांग्रेस की सरकार आने पर शहर के साथ घोर उपेक्षा की गई और लगातार मूलभूत सुविधाओं की भी अनदेखी की गई। अब वापस भाजपा सरकार आने से डॉ. रमन सिंह ने फिर से राजनांदगांव की जनता की सुविधाओं की ओर विशेष रूप से ध्यान देने से लगातार सतत प्रक्रिया के तहत सभी क्षेत्रों में विकास के कार्य हो रहे हैं और जनहित की सभी प्रमुख समस्याएं हल होने लगी हैं। श्री राजपूत ने डॉ. रमन सिंह को धन्यवाद देते कहा कि जनता की अपेक्षाओं पर वे सदैव खरे उतरते हैं।