राजनांदगांव
युवक का गुम बैग पुलिस ने ढूंढ निकाला
05-Jul-2025 4:40 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनंादगांव, 5 जुलाई। मां पाताल भैरवी दर्शन कर घर लौट रहे एक युवक का बैग रास्ते में गिर गया, जिसे पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर ढूंढ निकाला और उक्त युवक को उसका बैग सुपुर्द किया गया। बैग मिलने पर उक्त युवक ने पुलिस को साधुवाद दिया।
मिली जानकारी के अनुसार 3 जुलाई को केशर नगर निवासी रिषभ श्याम कंवर ने सायबर सेल पहुंचकर आप बीती बताई कि मां पाताल भैरवी दर्शन कर अपने घर केशर नगर जा रहा था। रास्ते पर उसका बैग कहीं गिर गया, जिस पर सायबर सेल (सीसीटीवी) अभिषेक साहू द्वारा शहर में लगे महाराणा प्रताप चौक सीसीटीवी कैमरे में एक महिला को बैग उठाते हुए दिखाई दिया। उस महिला की पतातलाश कर महिला के पास से गुम बैग को सही सलामत बरामद कर उक्त युवक को सुपुर्द किया गया, जिस पर युवक द्वारा सायबर सेल टीम को साधुवाद दिया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे