राजनांदगांव

अतिक्रमण हटाने जेसीबी लेकर प्रशासन पहुंचा बाजार में, व्यापारियों में हडक़ंप
05-Jul-2025 7:41 PM
अतिक्रमण हटाने जेसीबी लेकर प्रशासन पहुंचा बाजार में, व्यापारियों में हडक़ंप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनंादगांव, 5 जुलाई। शहर में अतिक्रमणकारियों पर नकेल कसने के अभियान के बीच शनिवार को प्रशासन, नगर निगम और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने शहर के व्यापारिक मार्ग गुडाखू लाइन इलाके को अतिक्रमणमुक्त करने के लिए अभियान छेड़ दिया है। नगर निगम की टीम ने जेसीबी लेकर अतिक्रमण हटाना शुरू कर किया। वहीं अन्य अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी। ज्ञात हो कि बीते दिनों यातायात पुलिस और नगर निगम की टीम लगातार बाजार क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने शहर के व्यापारियों और दुकानदारों से अपील करती रही है। वहीं मार्ग को सुचारू रूप से आवागमन के लिए व्यवस्थित बनाने के लिए पार्किंग की व्यवस्था का निर्धारण भी कर दिया है।

शनिवार को नगर निगम की टीम ने गुडाखू लाइन क्षेत्र में पहुंचकर अतिक्रमण करने वालों को सामान हटाने व चेतावनी देते अतिक्रमण को तोडऩे का कार्य शुरू किया। बताया गया कि नगर निगम प्रशासन की टीम ने दोपहर तक करीब 4 दुकानों के अतिक्रमण को हटाने का कार्य किया। वहीं अन्य अतिक्रमणकारियों को नोटिस और समझाईश देकर अपना-अपना अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी। इधर शनिवार को निगम के अतिक्रमणमुक्त अभियान   चलने से बाजार इलाके में व्यापारियों के बीच हडक़ंप मच गया। वहीं लोगों के बीच अतिक्रमण को लेकर चर्चा का बाजार गर्म भी रहा।

कुछ व्यापारियों को मोहलत

निगम के अधिकारियों ने कुछ व्यापारियों को अतिक्रमण हटाने मोहलत दी गई है। वहीं पक्के मकान में अतिक्रमण करने वालों को भी मोहलत दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध यह कार्रवाई अभियान जारी रहेगा।


अन्य पोस्ट