राजनांदगांव

साइकिल वितरण कर मनाया शाला प्रवेशोत्सव
04-Jul-2025 4:47 PM
साइकिल वितरण कर मनाया शाला प्रवेशोत्सव

राजनंादगांव, 4 जुलाई। नवीन शिक्षा सत्र 2025-26 के प्रारंभ होने पर नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं में स्कूल के प्रति रुचि उत्पन्न करने के उद्देश्य एवं जनसमुदाय को शिक्षा की गतिविधियों से जोडने जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन पीएम श्री स्वामी आत्मानंद विद्यालय मोहला के प्रांगण में किया गया।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि विधायक इंद्रशाह मांडवी, जिला पंचायत अध्यक्ष नम्रता सिंह, उपाध्यक्ष भोजेश शाह मांडवी, कलेक्टर तुलिका प्रजापति, एसडीएम हेमेंद्र भुआर्य एवं अन्य अतिथियों का आगमन हुआ। कार्यक्रम में नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर, मिठाई खिला करके उनका स्वागत किया गया है तथा नि:शुल्क पाठ पुस्तक, गणवेश तथा साइकिल वितरण कर प्रवेश उत्सव मनाया गया।
 

कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष मोहला गैंदकुंवर ठाकुर, मानपुर अध्यक्ष पुष्पा मांडवी, अंबागढ़ चौकी अध्यक्ष पुनऊ राम फूलकौरे, जिला पंचायत सदस्य नरसिंह भंडारी,  लखन कलामे, शिषेशवरी धुर्व,  मोहला सरपंच गजेंद्र पुरामे, विशिष्ट अतिथि अनिल गुप्ता, अमित श्रीवास्तव, गुरुदयाल साहू,  शंकर तिवारी, देवानन्द कौशिक, सुदर्शन खिलवारे, सुरजीत ठाकुर, प्रकाश मिश्रा, लक्ष्मी कोला, सुदर्शन खिलवारे, तीनो विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्रोत समन्वयक, सईद कुरैशी, सभी प्राचार्य व संकुल समन्वयक, शिक्षक, पालक व बच्चे उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट