‘छत्तीसगढ़’संवाददाता
बचेली, 21 जनवरी। बचेली अपोलो अस्पताल में मरीज का मोबाइल-पर्स चोरी हो गया। उसने थाने में गुम होने की शिकायत दर्ज कराई है।
बचेली के अपोलो अस्तपाल पहुंच रहे मरीज और उनके परिजन मोबाईल व पर्स चोरी होने से लोग परेशान है। ताजा मामला है बचेली के सुभाषनगर निवासी निर्मला शाक्यवार का, जिनकी तबीयत खराब होने पर एनएमडीसी अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं।
उन्होंने बताया कि 18 जनवरी की सुबह करीब 5.30 बजे वॉशरूम गई, थोड़ी देर बाद जब वह वापस अपने कमरे में आई तो बिस्तर पर रखा मोबाईल और पर्स नहीं था। जिसके बाद वार्ड की नर्स से पूछने पर किसी को कोई जानकारी नहीं है।
मरीज के पति श्याम सुंदर शाक्यवार एनएमडीसी बचेली में कार्यरत है, उनको जानकारी लगते ही तत्काल अस्पताल पहुंचे, आसपास ढंूढने की कोशिश कि लेकिन पर्स व मोबाइल नहीं मिला। पर्स में एटीएम कार्ड, आधार, वोटरआईडी, पेन कार्ड जैसे दस्तावेज थे।
पीडि़ता ने मोबाईल गुम हो जाने की सूचना बचेली थाने में दर्ज कराया गया। जानकारी के अनुसार अस्पताल से चोरी होने का यह पहला मामला नही है, इससे पहले भी ऐसी घटना घट चुकी है।
इस संबंध मेें अपोलो चिकित्सा प्रशासक डॉ. विजय कुमार वालेचा ने दूरभाष से संपर्क करने पर बताया कि पहले भी चोरी की घटना हुई, इसे रोकने के लिए सिक्युरिटी गार्ड एव सीसीटीव्ही सभी वार्डों में लगाने के लिए एनएमडीसी प्रबंधन को लिखित व मौखिक दे चुके हंै। प्रबंधन द्वारा आश्वासन दिया गया है।
अस्पताल में कुछ ही जगहों पर कैमरा लगे हंै, नर्सिंग स्टॉफ व अन्य। गैलेरी में कैमरा नहीं है। ज़ब श्याम सुंदर सीसीटीवी फुटेज में देखने गये तो लोकेशन ट्रेस नहीं होने की बात कही गई। श्याम ने अस्पताल व एनएमडीसी प्रबंधन से मरीज व उनके सामानों की सुरक्षा के लिए व्यवस्था करते हुए सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग की है।
‘छत्तीसगढ़’संवाददाता
दंतेवाड़ा, 21 जनवरी। आगामी नगरीय निकाय और पंचायत आम चुनाव की कड़ी में सियासी दलों की बैठक संयुक्त जिला कार्यालय में मंगलवार को आयोजित की गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी द्वारा राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक ली गई। बैठक में कलेक्टर ने नगर पालिकाओं और पंचायतों के आम निर्वाचन तथा आदर्श आचार संहिता के बारे में राजनैतिक दलों को अवगत कराया। बैठक में जानकारी दी गई कि नगरीय निकाय हेतु निर्वाचन की सूचना, आरक्षण, की स्थिति, मतदान केन्द्रों के प्रकाशन की सूची, तथा नाम निर्देशन प्राप्त करने की तिथि 22 जनवरी को नियत है। इसी क्रम में त्रिस्तरीय पंचायत हेतु 27 जनवरी को निर्वाचन की सूचना, आरक्षण, की स्थिति, मतदान केन्द्रों के प्रकाशन की सूची, तथा नाम निर्देशन प्राप्त करने की तिथि निर्धारित है। इसके अलावा नाम निर्देशन प्राप्त करने की अंतिम तिथि नगरीय निकाय हेतु 28 जनवरी तथा पंचायतों हेतु 3 फरवरी, नामनिर्देशन की संवीक्षा, 29 जनवरी को नगरीय निकाय तथा 4 फरवरी को पंचायतों की जावेगी। नगरीय निकाय के अभ्यर्थी 31 जनवरी को तथा पंचायत के प्रत्याशियों द्वारा 6 फरवरी तक अपना नाम वापस लिया जा सकेगा।
नगरीय निकाय हेतु मतदान 11 फरवरी प्रात: 8 बजे से 5 बजे तक तथा मतगणना तथा निर्वाचन परिणामों की घोषणा 15 फरवरी को होगी।इसके अलावा दंतेवाड़ा जिले लिए त्रिस्तरीय पंचायतों के लिए मतदान तीन चरणों में होगा। जिसमें प्रथम चरण के निर्वाचन 17 फरवरी द्वितीय चरण का 20 फरवरी तृतीय चरण 23 फरवरी को होगा। इस दौरान अपर कलेक्टर राजेश पात्रे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी मूलचंद चोपड़ा और सियासी दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
दंतेवाड़ा, 20 जनवरी। सैनिक स्कूल अम्बिकापुर, में सत्र 2025-26 में कक्षा 6वीं से 9वीं में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा आयोजित की गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा की तिथि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के अधिकारिक वेबसाइट पर बाद में घोषित की जाएगी। इस संबंध में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा पूर्व में प्रवेश सूचना में फार्म भरने की अंतिम तिथि 13 जनवरी थी, इच्छुक अभ्यर्थी तिथि विस्तार उपरांत 23 जनवरी शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हंै।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 20 जनवरी। जिला खनिज न्यास निधि (डीएमएफ) मद से प्राप्त एंबुलेंस का शुभारंभ कलेक्ट्रेट परिसर, दंतेवाड़ा में विधायक चैतराम अटामी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि जिला अस्पताल को दो एंबुलेंस प्रदान की गई हैं, जिससे जिलेवासियों को त्वरित चिकित्सा सुविधा मिलेगी।
विधायक ने कहा कि यह एंबुलेंस दूर-दराज के मरीजों के लिए वरदान साबित होगी और समय पर उपचार हेतु उन्हें स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाने में मददगार होगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी इस तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। कार्यक्रम में कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अजय रामटेके और सिविल सर्जन, अभय तोमर प्रमुख रूप से मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 20 जनवरी। नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक चतुर्वेदी द्वारा बिंदुवार जानकारी संयुक्त जिला कार्यालय में सोमवार को दी गई।
उन्होंने जानकारी बताया कि दंतेवाड़ा में कुल 326274 वोटर है। इनमें महिला वोटरों की संख्या 165468 है। वहीं पुरुष मतदाताओं की संख्या 89633 है।
नगरीय निकाय - दंतेवाड़ा में 10356 वोटर, बड़े बचेली में 13130 वोटर,किरंदुल में13287 वोटर, गीदम में 6528 वोटर और बारसूर में 4418 वोटर है।
कुल मतदान केंद्र - 414 है। इनमें शहरी -84 और ग्रामीण -330 है।
नगर पालिका परिषद दंतेवाड़ा में मतदान केंद्र - 17 बड़े बचेली - 19, किरंदुल में 18 गीदम में 15 और बारसूर में 15 मतदान केंद्र हैं। इस तरह से 5 अध्यक्ष और 81 पार्षद हेतु वोट डाले जाएंगे।
नगर पालिका परिषद दंतेवाड़ा अध्यक्ष पद हेतु अनुसूचित जनजाति, महिला वर्ग, बड़े बचेली हेतु - अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त, किरंदुल अध्यक्ष हेतु - अनारक्षित महिला, गीदम हेतु अनारक्षित मुक्त और बारसूर हेतु अनुसूचित जनजाति मुक्त वर्ग के लिए आरक्षित किए गए हैं।
144941 वोटर डालेंगे पंचायतों में वोट
जिले की पंचायतों में 144941 वोटर वोट डालेंगे। इनमें जनपद पंचायत कटेकल्याण में 26948, कुआकोंडा में 29369 वोटर, गीदम में 46187 वोटर और दंतेवाड़ा में 42437 वाटर वोट डालेंगे।
कुल मतदान केंद्र 414 निर्धारित किए गए हैं। इनमें शहरी - 84 और ग्रामीण - 330 मतदान केंद्र है।
ग्रामीण मतदान केंद्र में सामान्य मतदान केंद्र - 117 संवेदनशील मतदान केंद्र - 115 और अति संवेदनशील - 98 मतदान केंद्र निर्धारित किए गए हैं। जहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी होगी।
कंट्रोल रूम स्थापित
जिले में पंचायत और नगरीय निकाय आम चुनाव हेतु जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष - 07856 - 252398 है। इस दौरान अपर कलेक्टर राजेश पात्रे प्रमुख रूप से मौजूद थे।
दंतेवाड़ा, 20 जनवरी। राज्य चुनाव आयोग द्वारा नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय आम चुनाव की घोषणा की जा चुकी है। इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक चतुर्वेदी द्वारा विशेष निर्देश जारी किये गये है।
जिले में प्रतिबंध लागू कर दिये गये है। साथ ही जिला दंतेवाड़ा में बिना अनुमति के रैली, सभा, जुलूस निकालने एवं लाउडस्पीकर बजाने पर पाबंदी लगायी गयी है और जिले के समस्त अधिकारी, कर्मचारी को आदर्श आचरण संहिता का पालन कराने के संबंध में आदेश जारी किया गया है। समस्त अधिकारी - कर्मचारी जिला निर्वाचन अधिकारी की अनुमति के बिना अवकाश, मुख्यालय नहीं छोड़ सकेगें। इसके अलावा जिले के समस्त विश्रामगृह को अनुविभागीय अधिकारी (रा.) के नियंत्रण में लेने के संबंध में निर्देशित किया गया है। जिले में आदर्श आचरण संहिता का पालन करने एवं संपत्ति विरूपण के तहत कार्यवाही किये जाने के संबंध में सभी अधिकारी, कर्मचारियों को आदेशित किया गया है।
जिले के समस्त कार्यालयों के शासकीय वाहनों का दुरूपयोग नहीं करने, जनप्रतिनिधियों को प्रदाय शासकीय वाहनों को सत्कार अधिकारी अपने आधिपत्य में लेने, लोकसभा निर्वाचन के दौरान जिले में निर्वाचन की घोषणा उपरांत नये कार्य स्वीकृत नहीं करने के भी आदेश जारी कर दिये गये है। अतएव निर्वाचन की घोषणा की दिनांक परिणाम घोषित होने तक शासकीय कार्यालयों में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की तस्वीरें एवं राजनैतिक दलों से संबंधितों की तस्वीर हटाये जाने के निर्देश दिए गए।
दंतेवाड़ा, 20 जनवरी। आदिवासियों की आमदनी की मुख्य स्रोत में शामिल इमली बाजारों में पहुंचना आरंभ हो गई है। वर्तमान में इमली की आवक कम मात्रा में हो रही है, परंतु इमली की गुणवत्ता बेहतर है। ग्रामीणों के मुताबिक इस वर्ष इमली की बंपर फसल होगी। जिससे संग्राहकों की आय में बढ़ोतरी होगी। इसके फलस्वरुप संग्राहकों में उत्साह नजर आ रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली/दंतेवाड़ा, 19 जनवरी। कासोली में मधुमक्खियों ने हमला कर एक वृद्ध सहित कई लोगों को घायल कर दिया।
शुक्रवार को गुडिय़ा पारा कासोली में सुबह 9 से 10 बजे के बीच मधुमक्खियों ने हमला किया, जिसमें गुडिय़ा पारा निवासी 70 वर्षीय सहदेव नाग को बुरी तरह घायल किया, उनके बचाव करने गए बसराम यादव, संतु यादव, कृष्णा अटामी, बल्ली अटामी व अन्य लोगों को भी घायल कर दिया।
वहीं मौके पर शैलेश अटामी, सोनार यादव धनेश्वर ठाकुर आदि ने तुरंत एम्बुलेंस मंगवाकर अस्पताल भेज दिया।
कोर्रा ने माडियारास को हराया, जवानों संग ग्रामीण भी हुए शामिल
बचेली, 19 जनवरी। सीआरपीएफ बटालियन 230 नेरली में जवानों व ग्रामीणों के मिलकर बनी टीम के बीच एक क्रिकेट मैच का आयेाजन किया गया।
सीआरपीएफ कैंप कोर्रा व मडिय़ारास की टीम के बीच मैच खेला गया। जिसमें मडिय़ारास ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया और कोर्रा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 99 रन बनाए। उसके बाद लक्ष्य का पीछा करते उतरी मडिय़ारास की टीम 91 रन ही बना सकी और कोर्रा की टीम ने 8 रनों से इस मुकाबले को अपने नाम किया।
जवानों व ग्रामीणों का उत्साह बढ़ाने सीआरपीएफ 230 वाहिनी के द्वितीय कमान अश्विनी परमार व सहायक कमान अधिकारी घनश्याम मौजूद रहे। इस रोमांचक क्रिकेट मैच का ग्रामीणों व सीआरपीएफ के जवानों ने आनंद लिया।
ज्ञात हो कि सुरक्षाबलों व ग्रामीणों के बीच मित्रता सुदृढ़ करने के उद्देश्य से कैंप में समय-समय खेलकूद व अन्य क्रियाकलापों के ग्रामीणों के साथ मिलकर किया जाता है।
दंतेवाड़ा, 19 जनवरी। दंतेवाड़ा में राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां जारी है। इसी कड़ी में गीदम थाना अंतर्गत रविवार को वाहनों की जांच की गई।
पुलिस अधीक्षक गौरव राय के निर्देशन में गीदम पुलिस द्वारा वाहनों की सघन जांच की गई। इस दौरान दो पहिया वाहन चालकों से हेलमेट पहनने की अपील की गई, वहीं वाहनों में क्षमता से अधिक भार परिवहन न करने की समझाइश दी गई। इसी क्रम में यातायात के नियमों का पालन करने की सलाह दी गई। थाना प्रभारी गीदम विजय पटेल के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजमार्ग-63 के दौरान बारसूर में वाहनों की जांच की गई। इस दौरान यातायात नियमों का पालन न किए जाने पर चालान काटे गए। इसके साथ यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 19 जनवरी। नारायणपुर के रामकृष्ण मिशन मैदान में आयोजित चौथे छग पुरूष फुटबॉल लीग के पहले मैच में शुक्रवार को जिला फुटबॉल संघ दंतेवाड़ा की न्यू फैंडस क्लब बचेली की टीम ने कड़े मुकाबले में रामकृष्ण मिशन अकादमी आरकेएम को 2-1 से हराया। मैच का निर्णायक अंतिम मिनट में आरकेएम के डिफेंडर पंकज का आत्मघाती गोल था।
दोनों टीमे 89वें मिनट तक रोमांचक मैच में 1-1 से बराबरी पर थी। मैच का प्रथम गोल आरकेएम के संतोष कोर्राम ने किया। मध्यांतर के बाद के खेल में एनएफसी की टीम जबरदस्त आक्रमण करते लोकेश निषाद ने गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया।
अंतिम मिनट में एनएफसी की टीम ने आरकेएम के डिफेंडर पर दबाव बनाया, जिसका फल उन्हें प्राप्त हुआ। जब गेंद आरकेएम खिलाड़ी के पैर पर टकराकर गोल पोस्ट में चली गई। इस तरह एनएफसी बचेली की टीम विजयी हुई। पिछले वर्ष की उपविजेता बचेली ने मैच जीतकर हिसाब बराबर कर लिया।
गौरतलब है कि सीनियर छत्तीसगढ़ फुटबॉल लीग का चौथा संस्करण है जो कि 3 मार्च तक चलेगा। दंतेवाड़ा के विधायक चैतराम अटामी के विशेष सहयोग से जिले को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का मौका मिल रहा है। इनके सहयोग से ही जिला की एक टीम राज्य की इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता में भाग ले सकी है।
दंतेवाड़ा फुटबॉल संघ के अध्यक्ष, सचिव एवं सभी पदाधिकारियों ने इस अवसर पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अलगे मैचो के लिए शुभकामनाएॅ प्रेषित की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 18 जनवरी। जिला प्रशासन, दंतेवाड़ा द्वारा अक्षम नागरिकों हेतु पक्के मकान निर्माण करवाया जा रहा है। जिससे बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति हो सके।
विधायक दंतेवाड़ा चैतराम अटामी द्वारा जावंगा स्थित ऑडिटोरियम में आवास मेला का गरिममय आयोजन किया गया। नावा लोन नावा अधिकार की थीम पर आवास मेला आयोजित किया गया। इस दौरान विधायक चैतराम द्वारा नव निर्मित पक्के मकान की चाबी हितग्राहियों को प्रदान की गई। अपने संबोधन में विधायक ने सभी नागरिकों को पक्के मकान मिलने की बधाई दी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ग्रामीणों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर सहायक क्रांति ध्रुव ने बताया कि जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 9581 मकान पूर्ण हो चुके हैं। शेष निर्माणाधीन है। शीघ्र ही लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाएगा। आगामी सत्र के लिए करीब 13 000 आवास का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस अवसर पर बैसु राम मंडावी, मालती मुड़ामी, संगीता नेताम,अंति ववेक, मिथिलेश किसान प्रदीप पटेल, डिलेश्वर कुमार और आशीष डे प्रमुख रूप से मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 18 जनवरी। राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह में यातायात पुलिस द्वारा कोतवाली परिसर में लर्निंग लाइसेंस शिविर का दो दिवसीय आयोजन किया गया। जिसका बड़ी संख्या में वाहन चालकों ने लाभ उठाया।
उल्लेखनीय है कि इस शिविर का विगत शुक्रवार से आयोजन आरंभ किया गया। इस शिविर का शनिवार को दूसरा दिन था।
इस संबंध में डीएसपी नसरुल्लाह सिद्दीकी जानकारी में बताया कि शिविर पूर्णतया सफल रहा। इस दौरान 760 वाहन चालकों द्वारा लर्निंग लाइसेंस बनवाए गए, वहीं दोपहिया वाहन चालकों से हेलमेट पहनकर वाहन चलाने की अपील की गई। चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करने की समझाइश दी गई।
दंतेवाड़ा, 17 जनवरी। पुलिस ने हत्या की कोशिश के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जिले के गीदम थाना अंतर्गत प्रार्थी पवन शर्मा द्वारा गीदम थाने में आवेदन दिया गया। जिसमें उल्लेख किया गया कि आरोपी नंदकिशोर मंडावी द्वारा उसके घर में घुसकर उसके परिवार पर बुधवार को हत्या की नीयत से हमले किए गए। हमले में उसकी पत्नी और पुत्री घायल हुए। हमला धारदार हथियार से किया गया था। पुलिस द्वारा मामला पंजीबद्ध कर विवेचना आरंभ की गई। थाना प्रभारी विजय पटेल के नेतृत्व में पुलिस दल द्वारा आरोपी की त्वरित गिरफ्तारी की गई।
दंतेवाड़ा, 17 जनवरी। दंतेवाड़ा में पुलिस द्वारा आपराधिक गतिविधियों पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में सिटी कोतवाली द्वारा थाना अंतर्गत सट्टा पट्टी लिखते आरोपी जय किशन को गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से 5500 रुपए नगद, सट्टा-पट्टी और पेन बरामद किए गए।
खदान मजदूर संघ की मांग पर केंद्रीय इस्पात मंत्री ने दिया आश्वासन
बचेली /किरंदुल, 17 जनवरी। किरंदुल एवं बचेली शाखा की खदान मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने बस्तर सांसद महेश कश्यप के नेतृत्व में देश की राजधानी जाकर ‘उद्योग भवन’में केंद्रीय इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी से भेंट कर एनएमडीसी कर्मचारियों के लंबित पुनरीक्षित वेतनमान एवं श्रमिक हितों के अन्य मुद्दों पर सविस्तार परिचर्चा की। साथ ही साथ केंद्रीय इस्पात को लिखित मांग पत्र भी सौंपा गया। जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए केंद्रीय इस्पात मंत्री द्वारा खदान मजदूर संघ शाखा किरंदुल के पदाधिकारियों के सामने ही अपने मातहत अधिकारियों को इस विषय पर तत्काल आवश्यक कार्रवाई हेतु निदेशित किया गया।
सांसद द्वारा खदान मजदूर संघ (सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ) शाखा किरंदुल एवं बचेली की मांगों के बारे में केंद्रीय इस्पात मंत्री के समक्ष सविस्तार परिचर्चा करते हुए मांगों की पूर्ति के लिए तार्किक और विधिसम्मत एवं सारगर्भित तरीके से बातें रखी गई। जिस पर गम्भीरतापूर्वक विचार करते हुए केंद्रीय इस्पात मंत्री द्वारा मांगों की पूर्ति के लिए पूर्णत: आश्वस्त किया गया।
खदान मजदूर संघ (सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ) शाखा किरंदुल के अध्यक्ष बी दिल्ली राव, सचिव महेंद्र कुमार, राजेंद्र यादव, बसंत जांगड़े, दानेश्वर जोशी ने भी अपनी बातें केंद्रीय इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्री के समक्ष रखी।
वेतन पुनरीक्षण सहित समस्त मांगो का शीघ्र ही निराकरण किये जाने की बात केंद्रीय इस्पात मंत्री द्वारा कही गई। बैलाडीला के किसी भी श्रम संघ द्वारा वेतन समझौता मामले में सीधे केंद्रीय इस्पात मंत्री के समक्ष उपस्थित होकर अपनी बातें रखने का यह प्रथम एवं ऐतिहासिक मामला है।
खदान मजदूर संघ शाखा किरंदुल एवं बचेली के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा एनएमडीसी कर्मचारियों के विगत 3 वर्षों से लंबित वेतन पुनरीक्षण सम्बन्धी मामले के समाधान को लेकर त्वरित कार्रवाई हेतु केंद्रीय इस्पात मंत्री एच डी कुमारस्वामी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, बस्तर सांसद महेश कश्यप, दंतेवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री केदार कश्यप, विधायक चैतराम अटामी का आभार व्यक्त किया गया।
तथा सहयोग हेतु भाजपा जिलाध्यक्ष सन्तोष गुप्ता, सत्यजीत चौहान, नंदलाल मुड़ामी, किरंदुल एवं बचेली मंडल अध्यक्ष एवं उनकी पूरी टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।
जेम पोर्टल में पंजीयन कराने व ऑनलाईन व्यापार बढ़ाने पर दी जानकारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 17 जनवरी। एनएमडीसी बचेली परियोजना के प्रशिक्षण संस्थान में गुरुवार को एससी, एसटी, महिला व अन्य एमएसएमई उद्यमियों के लिए एसवीडीपी यानि विशेष विक्रेता विकास कार्यक्रम का आयेाजन किया गया। जिसमे बैलाडीला क्षेत्र के लघु, सूक्ष्म व मध्यम उद्योग के उद्यमियों को व्यापार बढ़ाने व सहयोग के उदेश्य से यह एक दिवसीय शिविर लगाया गया था।
मुख्य अतिथि के तौर पर सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम के निदेशक व जिला फेसिसलीएटर अधिकारी राजीव नायर एवं नेशनल एसटीएसई हब ऑफिस के मुख्य प्रबंधक इकबाल अंसारी मौजूद रहे, जिनका परियेाजना के प्रमुख बी. वेंकटश्वर्लु द्वारा पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया।
दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए इसके पूरी विस्तृत जानकारी सर्वप्रथम सामाग्री विभाग के प्रमुख सी. श्रीधर रेड्डी द्वारा दी गई। सत्र की शुरूआत निदेशक राजीव नायर द्वारा एमएसएमई के दिशा निर्देश के बारे में बताया। इस दौरान मौजूद दलित इंडियन चैंबर ऑफ कामर्स छत्तीसगढ़ के चैयरमैन ने अपना अनुभव शेयर किया। जेम पोर्टल से संबंधित प्रशिक्षण बिजनेस फेसिसलिएटर अमित उपाध्याय के द्वारा दिया गया।
दरअसल, बैलाडीला क्षेत्र के लघु, सूक्ष्म, मध्यम उद्यमियों के लिए यह विशेष ट्रेनिंग कार्यक्रम था। इन उद्यमियों को आ रही दिक्कतों एवं सारी प्रक्रियाओं को ऑनलाईन करने के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही केन्द्र, राज्य व एनएमडीसी प्रबंधन द्वारा व्यापार के लिए दिये जाने वाले सहयोग एवं भविष्य में जो सारी चीजे ऑनलाईन तरीके से करने के संबंध में जेम पोर्टल में पंजीयन कराने पर जोर दिया गया गया।
पंजीयन के बाद व्यापार में बढ़ोत्तरी होने की बात कही गई। विभाग के अधिकारी ने बताया कि जेम पोर्टल गर्वनमेंट ई-मार्केट है। कोई भी विक्रेता जो उत्पादन करता है और उपयुक्त एवं प्रमाणित उत्पाद बेचता है वह जेम पर आ सकता है, लेकिन उसका जेम पोर्टल पर पंजीकृत होना जरूरी है। यह एक ऑनलाईन मार्केट है, जिससे कोई भी इंसान घर बैठ जुड़ सकता है और व्यापार कर सकता है।
इस दौरान परियोजना प्रमुख सहित एमएसएमई के सहायक निदेशक डीएफओ किशोर इरपते, डीआईसी जगदलपुर अजित सुंदर, डीआईसी दंतेवाड़ा पी. तिग्गा, बचेली परियेजना के एमएंडएस विभाग के प्रमुख बीव्हीव्ही सत्यानारायण, सामाग्री विगााध्यक्ष श्रीधर रेड्डी, विजय सैनी, आलोक कुमार झा, केपी बंसोड़, अभिषेक सिंह, एवं प्रिया चैधरी एवं अन्य अधिकारी व उद्यमियों की मौजूदगी रही।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 17 जनवरी। दंतेवाड़ा में शंकिनी नदी पर निर्मित पुल मरम्मत के अभाव में जर्जर हो चुका है। इसके फलस्वरुप दुर्घटना की आशंका है।
उल्लेखनीय है कि बचेली से दंतेवाड़ा सडक़ मार्ग के दौरान सातधार के समीप डंकिनी नदी पर बना पुल जर्जर चुका है। इस पुल की रेलिंग दो बिंदुओं में टूट चुकी है इसके फलस्वरुप इस पुल से आवागमन करने वाले वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका है।
इसी कड़ी में पुल के ऊपर सडक़ का डामरीकृत भाग अनेक स्थान पर उखड़ चुका है। जिससे पुल में अनेक गड्ढे बन चुके हैं। उक्त गड्ढों की वजह से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं वाहनों की क्रॉसिंग के दौरान अधिक समस्या उत्पन्न होती है।
दंतेवाड़ा, 16 जनवरी। छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार 35 वां राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह का आयोजन 01 - 31 जनवरी तक किया जा रहा है। शासन द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजना परिवहन सुविधा केन्द्र के माध्यम से आम नागरिकों को लाभ पहुंचाने हेतु लर्निंग लाइसेंस शिविर का आयोजन स्थान यातायात कार्यालय, परिसर दंतेवाड़ा में शुक्रवार को प्रात: 10 बजे किया गया है।
इस संबंध में इच्छुक व्यक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु सेवा शुल्क 100 रुपये नियत है। साथ ही परिवहन विभाग को ऑनलाइन फीस,टैक्स भुगतान करने हेतु (प्रत्येक एक हजार रुपये या उसके भाग के लिए) 50 रुपये, लर्निंग लाइसेंस हेतु शुल्क 50 रुपये, आवेदन पत्र हेतु आवश्यक दस्तावेज की स्क्रीनिंग, कम्प्रेसिंग एवं अपलोड (प्रति पेज) 5 रुपये, ऑनलाइन आवेदन पूर्ति के संपूर्ण दस्तावेज का प्रिंट आउट शुल्क 5 रुपए, अस्थायी चालक अनुज्ञप्ति (लर्निंग लाइसेंस) हेतु प्रति वाहन शुल्क एवं निवास संबंधी प्रमाण आधार कार्ड, बिजली बिल, वोटर आईडी, पासपोर्ट शासन द्वारा जारी आईडी, 2 फोटो, लोकल पता हेतु किरायानामा, शपथ पत्र, आयु प्रमाण-पत्र, पैन कार्ड, 10वीं अंकसूची की छायाप्रति अनिवार्य किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 16 जनवरी। दंतेवाड़ा में हर घर जल योजना के क्रियान्वयन से नारी शक्ति के श्रम और समय की बचत हो रही है। केंद्र सरकार द्वारा देश के प्रत्येक नागरिकों को उनके घरों में शुद्ध पेयजल एवं निस्तार के लिए पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराकर उनके स्वास्थ्य सुरक्षा एवं समय और श्रम की बचत के लिए शुरू की गई ‘‘हर घर जल योजना‘‘ बस्तर संभाग के आकांक्षी जिला दंतेवाड़ा के दूरस्थ ग्रामों के लिए संजीवनी साबित हो रही है।
यह योजना जिले के दुर्गम एवं दूरस्थ क्षेत्रों में बसे ग्रामीण परिवारों के लिए संजीवनी संज्ञा इसलिए दी जा रही क्योंकि यहां के निवासियों को पेयजल एवं निस्तार हेतु पानी के लिए हैंडपंप, कुआं, तालाब आदि पर निर्भर रहना पड़ता था। इस परिप्रेक्ष्य में जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र विकासखंड गीदम के ग्राम पंचायत आलनार के ग्रामीणों के लिए यह योजना वरदान साबित हो रही है।
इस योजना के शुरू होने से ग्राम पंचायत आलनार के ग्रामीणों को अब पानी के प्रबंधन के लिए आपाधापी से मुक्ति मिली है। अब हर घर आंगन में उन्हें शुद्ध पेयजल उपलब्ध होने के साथ उनके श्रम की बचत हो रही है।
इस संबंध में ग्रामीणों का मत है कि बाहर से पेयजल के लिए प्रबंध किए जाने वाले पानी से जल जनित बीमारियों का खतरा भी रहता था। इसके अलावा गांव के महिलाओं और बच्चों पानी लाने के लिए दूर-दूर तक जाना पड़ता था। कार्य में सबसे ज्यादा परेशानी हमारे घर की महिलाओं को होती थी लेकिन अब जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत हमारे गांव के सभी घरों में पानी पहुंच जाने से ग्राम वासियों के लिए बहुत बड़ी समस्या का निदान हुआ है।
जिला प्रशासन द्वारा भारत सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना को हर ग्राम पंचायतों में प्राथमिकता से क्रियान्वित किया जा रहा है। इस क्रम जल जीवन मिशन योजना में विगत दिवस ग्राम पंचायत आलनार के सभी घरों के नलों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति एवं उत्कृष्ट कार्य हेतु ‘‘हर घर जल‘‘ प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
मंदिर के कपाट बंद, नवंबर में मंडल व्रत पूजा में खुलेंगे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 16 जनवरी। नगर के अयप्पा मंदिर में चार दिवसीय विशेष पूजा हुई। ग्यारह जनवरी से शुरू होकर मकर संक्राति के पावन दिवस के दिन समापन हुआ। अब मंदिर के कपाट बंद हो गए, जो इस वर्ष नवंबर में खुलेंगे।
भगवान अयप्पा स्वामी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की सैकड़ों की भीड़ रही। मंगलवार की सुबह निर्माल्य दर्शन, गणपति होम, अष्ठाभिषेक, उषा पूजा, उसके बाद कलश, पुष्पाभिषेक हुआ। स्वामी का विशेष अभिषेक भी किया गया। हवन पूजा के साथ प्रसाद वितरण किया गया। इस चार दिवसीय पूजा में शामिल हुए भक्तों के लिए प्रत्येक दिन अन्नदान का आयोजन हुआ।
आयप्पा सेवा समिति ने बताया कि अब मंदिर के कपाट बंद हो गये, जो इस वर्ष नवंबर माह में खुलेंगे, जहां से 41 दिवसीय मंडल पूजा की शुरूआत होगी
दंतेवाड़ा, 16 जनवरी। जिला प्रशासन द्वारा मैट्री स्कूल ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप के सहयोग से गीदम स्थित जावंगा के यूथ हब में 15 - 20 जनवरी तक एंटरप्राइजिता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों के नव उद्यमियों को उद्यमिता और प्रशिक्षण के क्षेत्र में कौशल और ज्ञान प्रदान करना है।
ज्ञात हो कि इस प्रशिक्षण सत्र का संचालन नई दिल्ली से आई प्रशिक्षकों की टीम द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षु छात्रों को उद्यम एंटरप्राइज, उद्यमिता विकसित, विशेष उद्यम की पहचान, प्रभावी व्यापार रणनीति, नेतृत्व कौशल, नेटवर्किंग और वित्तीय प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण विषय में प्रशिक्षण प्रदाय किया जाएगा। इस प्रशिक्षण सत्र का 18 से 35 साल के युवा लाभ उठा सकते हैं। इस संबंध में इच्छुक युवा जावंगा स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास बीपीओ बिल्डिंग में स्थित यूथ हब में अपना पंजीकरण कर सकते हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 15 जनवरी। दंतेवाड़ा में पुलिस की सफलता निरंतर जारी है। इसी कड़ी में पुलिस थाना अरनपुर अंतर्गत पुलिस को 5 किलोग्राम वजन की आईईडी बरामद करने में कामयाबी मिली। आईईडी को पुलिस के बम निरोधक दस्ते द्वारा सुरक्षित निष्क्रिय किया।
पुलिस को सूचना मिली थी कि अरऩपुर थाना अंतर्गत नक्सलियों की आवाजाही हो रही है। इसके उपरांत केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के द्वितीय कमान अधिकारी पवित्र चक्रवर्ती के नेतृत्व में अरनपुर पुलिस थाना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की संयुक्त टीम एरिया डोमिनेशन अभियान में रवाना हुई।
पुलिस की रोड ओपनिंग पार्टी को पोटली एर्रा पारा और नीलावाया तिराहे के समीप संदिग्ध तार नजर आए। जिसे बारीकी पूर्वक निरीक्षण किया गया। जांच में उक्त पदार्थ प्रेशर आईईडी निकला। जिसका वजन करीब 5 किलोग्राम था। उक्त आईईडी को पुलिस के बम निरोधक दस्ते द्वारा सुरक्षित निष्क्रिय किया गया।
इस कार्रवाई में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 111 वाहिनी अंतर्गत जी समवाय और अरनपुर थाना बल की टीम शामिल थी।
दंतेवाड़ा, 15 जनवरी। दंतेवाड़ा जिले में स्थानीय अवकाश घोषित किये गये हैं। जिसके अनुसार जिले में फागुन मेला (मड़ई) 12 मार्च को, गणेश चतुर्थी 27 अगस्त को तथा गोवर्धन पूजा (दीपावली के दूसरे दिन) 21 अक्टूबर को स्थानीय अवकाश रहेगा। स्थानीय अवकाश के दिनों में कोषालय, उपकोषालय यथावत खुले रहेंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 15 जनवरी। बचेली नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा मकर संक्रांति पर मंगलवार को पथ संचलन निकाला गया। पथ संचलन का जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया।
सर्वप्रथम नगर के हॉकी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में आरएसएस का ध्वजारोहण कर तत्पश्चात भारतमाता की छायाचित्र पर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद सैकड़ों की संख्या में उपस्थित आरएसएस कार्यकर्ताओं का पंथसंचलन शुरू हुआ। हॉकी मैदान से आरएसएस कार्यकर्ताओं का दो दल अलग-अलग दिशाओं में निकला।
पहला दल श्रमवीर चैक, हाईटेक कॉलोनी, लेबरहटमेंट पुराना मार्केट, गौरव पथ मुख्य मार्ग होते हुए एनएमडीसी प्रवेश द्वार पहुचे। दूसरा दल हॉकी मैदान से राजीव गांधी चौक, अस्पताल चौक, सुभाष नगर, बंगाली कैंप कैम्प नंबर 2, गौरव पथ मुख्य मार्ग, हनुमान मंदिर बजरंग चौक होते हुए, एनएमडीसी प्रवेश द्वार से घड़ी चौक में दोनों दलों का मिलन और फिर मैदान में वापस पहुंचे। इस दौरान हर चौक चौराहों पर माता-बहनो के द्वारा पुष्प वर्षा करते फूलों के साथ स्वागत किया गया। पथसंचलन के बाद शस्त्र पूजा की गई।
प्रमुख वक्ता पुर्णेन्दु सक्सेना ने बौद्विक में समस्त श्रोताओ को संबोधित करते हुए एकजुट रहकर राष्ट्रहित के कार्य करने को प्रेरित किया। राष्ट्र विरोधी विघटनकारी शक्तियों की चाल में न आकर सनातनियों को एकजुट रहने की बात कही।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्थापना से लेकर संघ समाज के हर क्षेत्र में अपनी भागीदारी को बताया। संस्कारों से सुसज्जित व्यक्ति निर्माण ही संघ का मुख्य कार्य है। मर्यादापुरूषोत्तम श्रीराम के आदर्शों पर चलने की बात कही।
अयप्पा सेवा समिति के सचिव जिजिल बालन, विभाग संचालक जितेन्द्र सिंह भदौरिया, जिला संचालक संतोष महापात्र, नगर संचालक अशोक निषाद इस पथ संचलन में सहभागी बने। इस पंथ संचलन में बड़़े तो शामिल थे ही छोटे-छोटे बच्चे भी इसका हिस्सा रहे। इस पंथसंचलन में सभी एक सुर और कदमताल के साथ आगे बढ़ते रहे।