दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 3 मई। शनिवार को दंतेवाड़ा जिले के गीदम थाना क्षेत्र के ग्राम जावंगा के पास हुए सडक़ हादसे में एक महिला शिक्षिका की मौत हो गई, वहीं उसका परिचित घायल हो गया, जिसे अस्पताल भेजा गया।
बताया जा रहा है कि जगदलपुर से एक यात्री बस सवारी लेकर बैलाडीला के लिए निकली हुई थी, जहाँ शनिवार को बीजापुर नेशलन हाईवे 63 पर जावंगा में सीआरपीएफ कैंप के पास बस और बुलेट में टक्कर हो गई। इस घटना में बुलेट सवार सीआरपीएफ जवान घायल हो गया, जबकि साथ में बैठी महिला शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गई,
गीदम थाना प्रभारी विजय पटेल ने बताया कि मृतक महिला प्रेम लता तामो दंतेवाड़ा के चितालंका की रहने वाली है और सरकारी स्कूल में टीचर हैं, वहीं, घायल दयानंद समर्थ भी दंतेवाड़ा का ही रहने वाला है।
परिजनों के मुताबिक महिला अपने परिचित के साथ बुलेट वाहन में सवार होकर कांकेर के लिए निकली हुई थी, लेकिन अचानक से हुए हादसे में उसकी मौत हो गई।