दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 2 मई। सर्व सेन (नाई) समाज दंतेवाड़ा द्वारा मंगलवार को सांस्कृतिक मंगल भवन, आर.ई.एस. कॉलोनी, बचेली में संत शिरोमणि श्री सेन जी महाराज की जयंती समारोह का 8वां वर्ष धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विशाल कलश यात्रा निकाली गई और भगवान सेन के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी ने कहा, सेन समाज का महत्व भारतीय संस्कृति में जन्म से मृत्यु तक है। हिंदू समाज के प्रत्येक अनुष्ठान और रीति-रिवाजों में नाई समाज की भूमिका अहम है। इसलिए सेन समाज का शिक्षित और संगठित होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने जिले में सेन समाज के लिए भवन निर्माण का आश्वासन भी दिया।
विशिष्ट अतिथि मोना सेन, अध्यक्ष, केश शिल्पी कल्याण बोर्ड ने कहा, हमारा समाज विभिन्न क्षेत्रों में कामयाबी का परचम लहरा रहा है। बचेली में विभिन्न राज्यों और भाषाओं के सेन समाज के लोग एकजुट होकर सेन जयंती मना रहे हैं, जो गर्व का विषय है। सरकार ने मुझे जो समाज हित का दायित्व सौंपा है, उसे मैं पूरी निष्ठा से निभाऊंगी।
कार्यक्रम में नगर पालिका उपाध्यक्ष बचेली सतीश प्रेमचंदानी, किशन सेन (कोषाध्यक्ष, सर्व सेन समाज, छ.ग.), काजल शांडिल्य (उपाध्यक्ष, महिला प्रकोष्ठ, सर्व सेन समाज, छ.ग.), और रामेश्वर श्रीवास (अध्यक्ष, सर्व सेन समाज, बस्तर संभाग) सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।
सर्व सेन समाज, बचेली ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी समाजजनों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। यह समारोह समाज की एकता और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक बना।