दन्तेवाड़ा

20 को हड़ताल का निर्णय, इंटक व एसकेएमएस की 20 सूत्रीय मांग, सौंपा ज्ञापन
06-May-2025 10:25 PM
20 को हड़ताल का निर्णय, इंटक व एसकेएमएस की 20 सूत्रीय मांग, सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली/किरंदुल, 6 मई। राष्ट्रीय टे्रड यूनियन के संयुक्त आव्हान पर आगामी 20 मई को एक दिवसीय राष्ट्रीय हड़ताल में जाने का निर्णय इंटक की मेटल माईन्स वर्कर्स यूनियन एवं एटक संयुक्त खदान मजदूर संघ ने लिया है। जिसके संबंध में 6 मई, मंगलवार को एनएमडीसी किंरदुल परियोजना की इंटक व एसकेएसएस यूनियन के पदाधिकारियों ने परियोजना के उत्पादन महाप्रबंधक एम. सुब्रमण्यम को ज्ञापन सौंपा गया।

यूनियन पदाधिकारियों ने बताया कि 20 सूत्रीय मंाग सौंपा गया है। जिसमें चारों श्रम संहिताओं को तत्काल रद्द किया जाए। सभी श्रमिकों के लिए जिसमें असंगठित क्षेत्र के श्रमिक, अनुबंध श्रमिक और योजना श्रमिक  शामिल है, न्यनूतम वेतन 26 हजार प्रतिमाह निर्धारित किया जाए। किसी भी प्रकार के कार्य को आउटसोर्सिंग, फिक्सड टर्म रोजगार, प्रशिक्षाओ शिक्षुता आदि के नाम पर अनिश्चितकालीन न बनाए जाए। पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाए व इसके अलावा नई पेंशन योजना को रद्द किया जाए। ग्रैच्युटी की राशि में वृद्वि की जाए। ट्ेड यूनियनो के अनिवार्य पंजीकरण की प्रकिया आवेदन की तारीख से 45 दिनो के भीतर पूरी की जाए। महंगाई पर नियंत्रण किया जाए। खाघ सामाग्री, दवाईयां, कृषि उपकरण और मशीनरी जैसे जरूरी सामानों पर जीएसटी हटाए जाए। सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमो और सरकारी विभागो का निजीकरण बंद किया जाए। विघत संशोधन विधेयक 2022 वापस लिया जाए। संविधान के मूल मूल्यो पर हो रहे हमलों को रोका जाए। हॉटशीट भुगतान के नियमों का पालन प्रबंधन द्वारा सुनिश्चित किया जाए। अवैधानिक श्रम व्यवहार पर अंकुश लगाया जाए एवं इंसेटिव अनुबंध का पालन सुनिश्चित किया जाए व अन्य मंागे शामिल है।

दोनों यूनियन इंटक व एसकेएमएस ने मंगलवार को प्रशासनिक पहुंच नारेबाजी करते हुए ज्ञापन दिया गया। महाप्रबंधक यांत्रिकी पी. प्रसाद, माइंस मेनेजर एसके कोचर, कार्मिक उपमहाप्रबंधक तनवीर जावेद एवं दोनो श्रमिक संगठन के पदाधिकारी व सदस्यो की मौजूदगी रही।

 


अन्य पोस्ट