दन्तेवाड़ा

रक्तदान शिविर आज
07-May-2025 9:46 PM
रक्तदान शिविर आज

दंतेवाड़ा, 7 मई। विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर आज रतलाम शिविर आयोजित किया जाएगा।  उक्त स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में समस्त विभागों को उनके अंतर्गत कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों को रक्तदान करने हेतु प्रोत्साहित करने एवं रक्तदान करने के इच्छुक कर्मचारियों को जिला चिकित्सालय दंतेवाड़ा में उपस्थित होने हेतु सुनिश्चित करने को कहा गया है। जिससे जरूरतमंद मरीजों को रक्त उपलब्ध कराया जा सके। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा जिले के आमजनों, स्वयंसेवी संगठन, सामाजिक संगठन एवं पत्रकार बंधुओं से अपील की गयी है कि उक्त शिविर में भागीदारी करके रक्तदान शिविर को सफल बनाएं।


अन्य पोस्ट