दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 3 मई। दंतेवाड़ा में तेंदूपत्ते की तोड़ाई से संग्राहकों को भरपूर लाभ मिल रहा है। इसके फलस्वरुप ग्रामीणों को वन विभाग द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ भी मिल रहा है।
वन परिक्षेत्र बचेली अंतर्गत तेंदूपत्ता संग्रहण केंद्रों में तेंदूपत्ता संग्रहण किया जा रहा है, जिससे उसकी गुणवत्ता बेहतर हो सके। वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोंगपाल में संग्राहकों द्वारा बड़ी मात्रा में तेंदूपत्ता लाया जा रहा है। प्रत्येक गड्डी में 50 तेंदूपत्ते लगाए गए हैं।
सभी संग्रहणकर्ताओं को नगद भुगतान किया जाएगा, इसके साथ ही वन विभाग द्वारा बीमा योजना का लाभ दिया जाएगा।
वन परिक्षेत्र अधिकारी आशुतोष मांडवा के मुताबिक समूचे जिले में 19 हजार मानक बोरे संग्रहण किये जाने का लक्ष्य है। वहीं नकुलनार समिति अंतर्गत 1300 मानक बोरे संग्रहण का लक्ष्य है। सभी संग्राहकों को उनके खातों में भुगतान किया जाएगा। इसके साथ विभागीय योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा।