दन्तेवाड़ा

कटेकल्याण में अस्पताल का जायजा
07-May-2025 3:49 PM
कटेकल्याण में अस्पताल का जायजा

छत्तीसगढ़ संवाददाता

 दंतेवाड़ा, 6 मई। जिला प्रशासन द्वारा बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता दी जा रही है। इसी कड़ी में कलेक्टर कुणाल दुदावत ने  जनपद पंचायत कटेकल्याण के विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में स्वास्थ्य केंद्र, स्टेडियम, जिम, पुस्तकालय, कॉलेज भवन, बाजार तथा सोलर स्ट्रीट लाइट्स जैसी आधारभूत सुविधाएं शामिल रहीं।

 कटेकल्याण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया। कलेक्टर ने मरीजों से संवाद किया और अस्पताल में पाई गई अव्यवस्थाओं को तुरंत सुधारने के निर्देश दिए। साथ ही उपस्थित नहीं रहने वाले कर्मचारियों को भी तलब कर कार्य के प्रति सजग रहने की हिदायत दी गई।

  

इसके उपरांत उनके द्वारा परचेली स्टेडियम में नवनिर्मित जिम व पुस्तकालय का जायजा लिया गया। यहां उन्होंने जिम में नियमित संचालन हेतु पंचायत द्वारा प्रशिक्षित इंस्ट्रक्टर की नियुक्ति के निर्देश दिए गए। साथ ही उनके द्वारा पुस्तकालय भवन को हालिया तेज तूफान से हुई क्षति की मरम्मत शीघ्र कराने को कहा गया। इसके साथ ही उन्होंने तुमकपाल में निर्माणाधीन सीएचसी और कॉलेज भवन का निरीक्षण करते हुए जून तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके उपरांत कलेक्टर ने कटेकल्याण बाजार का भी दौरा कर मॉडल बाजार के रूप में विकास हेतु सफाई और सुव्यवस्था पर जोर दिया। साथ ही विद्युत विभाग व क्रेडा द्वारा लगाए जा रहे सौर स्ट्रीट लाइट्स की प्रगति की समीक्षा की और समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया।

इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ  जयंत नाहटा, जनपद पंचायत और सीईओ आशीष डे प्रमुख रूप से मौजूद थे।


अन्य पोस्ट