दन्तेवाड़ा
एनएमडीसी वर्कर्स फेडरेशन की आम सभा आज बचेली में
04-May-2025 10:43 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 4 मई। ऑल इंडिया एनएमडीसी वर्कर्स फेडरेशन का आमसभा सोमवार को दंतेवाड़ा के लौह नगरी बचेली के डीएव्ही पब्लिक स्कूल सभागार में होगा। जिसमे फेडरेशन की अध्यक्ष अमरजीत कौर, महासचिव संजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष विघासागर गिरी व सत्यजीत रेड्डी उपस्थित होगे व मजदूरो को संबोधित करेंगे।
गौरतलब है कि फेडरेेशन के आठवां सम्मेलन होने के बाद फेडरेशन के शीर्ष नेतृत्व का पहला बैलाडीला आगमन है। यह फेडरेशन वर्ष 1971 से लेकर अब तक मजदूरों के हितों में लगातार कार्य कर रही है और एनएमडीसी का मजदूर वर्ग के लिए यक यूनिक फेडरेशन है। बैलाडिला क्षेत्र में एनएमडीसी की दो परियेाजना बचेली व किंरदुल में दो श्रमिक संगठन इंटक की मेटल माईंस वर्कर्स एवं एटक की संयुक्त खदान मजदूर संघ संचालित है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे