दन्तेवाड़ा

जर्जर डायवर्सन से परेशानी
05-May-2025 11:23 PM
 जर्जर डायवर्सन से परेशानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 5 मई। दंतेवाड़ा में लोक निर्माण विभाग की कार्यशैली सुविधा की बजाय असुविधा अधिक देती है। विभाग द्वारा दंतेवाड़ा से किरंदुल तक सडक़ नवीनीकरण का कार्य कराया जा रहा है।

सडक़ निर्माण के दौरान पातर रास में पुल का निर्माण प्रगति पर है। इस पुल निर्माण हेतु डायवर्सन बनाया गया है। उक्त डायवर्सन निर्माण में खामी की वजह से जर्जर हो गया है। इस स्थान पर सर्वत्र गड्ढे बन चुके हैं। इसकी वजह से आवागमन में परेशानी होती है। वाहनों के आवागमन के दौरान धूल का गुबार उड़ता है। जिससे दुपहिया वाहन चालकों को परेशानी होती है।


अन्य पोस्ट